चमोली को मंत्रालय मिलना तय अनिल नौटियाल बनेंगे कैबिनेट मंत्री!

कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से अनिल नौटियाल की जीत ने बड़े बड़े राजनीतिक पंडिताें को आश्चर्यचकित कर दिया है। पहले तो उन्हें अंतिम समय में टिकट मिला, कर्णप्रयाग विधानसभा में मीडिया और आम जनमानस भी इतने बड़े मार्जिन की उम्मीद नहीं कर रहा था। बल्कि अधिकतर लोग कांग्रेस के मुकेश नेगी को आगे बता रहे थे। उसका कारण भी बताया गया कि भाजपा से बागी खड़े हो गये, चुनाव से अनिल विशेष सक्रिय भी नहीं दिखे, गौचर से दोनों दलों के प्रत्याशियों का होना, पिछले दो बार विधायक रहने के बावजूद अनिल नौटियाल की कोई बड़ी उल्लेखनीय उपलब्धि न होना आदि इत्यादि। बावजूद इसके अनिल नौटियाल बड़े अंतर से जीते हैं, उसके पीछे मोदी मैजिक के साथ साथ महिलाओं का बड़ा योगदान माना जा रहा है। वहीं अनिल नौटियाल का मृदु व्यवहार, सरल स्वभाव। तथा दो बार विधायक रहना और चौथी बार चुनाव लड़ने का अनुभव भी बहुत काम आया। पिछली सरकार में भारतीय जनता पार्टी ने चमोली को मंत्रालय से वंचित रखा। सीनियर मोस्ट होने और तीसरी बार विधायक होने के नाते उनका इस बार अनिल नौटियाल का मंत्री बनना लगभग सुनिश्चित है। जिस तरह पार्टी ने गत वर्ष उन्हें राज्य मंत्री बनाया और अबकी बार टिकट दिया इससे पार्टी में उनकी पकड़ का अनुमान लगाया जा सकता है। इसमें डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का वरदहस्त भी उनकी सहायता करेगा। लोगों को आशा है कि इस बार अनिल नौटियाल सिमली में मेडिकल कॉलेज, गैरसैंण में स्थाई राजधानी, और मोटरमार्ग से वंचित गांवो को सड़क पंहुचाना अपने लक्ष्य में प्राथमिकता से रखेंगे। केवल विधायक निधि से खडंजा निर्माण तक सीमित रहने की बजाय विकास के नये आयाम स्थापित करने होंगे। अनिल नौटियाल को विधायक बनने की हार्दिक बधाई एवं मंत्रिमंडल की अग्रिम शुभकामनाएं ✍️हरीश मैखुरी 💐💖

breakinguttarakhand.com