उत्तराखण्ड बाढ़ की चपेट में, 10 की मौत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है तो वहीं टिहरी डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने से आस पास के सटे इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। तेज बारिश के बाद ऊंमडे सैलाब से अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमे अकेले ही पौड़ी गढ़वाल में 6 लोगों की जान जा चुकी है। गौरतलब हो कि हाल ही में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था जो बिल्कुल सही साबित हुआ और पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। देहरादून जहां पिछले 17 घंटों से बारिश की चपेट में है तो वहीं टिहरी ,उत्तरकाशी, नैनीताल और हरिद्वार में कल से लगातार बारिश हो रही है।

तेज बारिश के कारण बढ़ते जलस्तर को देखते हुए टिहरी डैम की तरफ से टिहरी जिलाधिकारी को पत्र लिख कर सूचित किया जा चुका है। जिसमें पहाड़ों पर बारिश की वजह से डैम से पानी छोड़ने की बात कही गई है। इसके साथ ही नदियों के किनारे बसे इलाकों को चेतावनी जारी कर दी गई है। गौरतलब हो कि डैम से आमतौर पर 560 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है. लेकिन बारिश के कारण पानी की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने दी अधिकारियों को चेतावनी
टिहरी डैम के पत्र पर टिहरी जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारियों को आदेश देकर तमाम तरह के जरूरी एक्शन लेने को कहा और पुलिस विभाग को नदी के किनारे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत करने को बोला है ताकि जनहानि को बचाया जा सके।