UPSC परीक्षा परिणाम, अपने गांव के इन भावी अफसरों को बधाई नहीं दोगे?

हरीश मैखुरी

रामनगर निवासी शुभम बसंल ने परीक्षा में ऑल इंडिया 43 रैंक हासिल की है। आरबीआइ कानपुर में जनरल मैनेजर शुभम ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। गोपेश्वर के #प्रशांत_बादल_नेगी ने यूपीएससी में 397वीं रेंक प्राप्त किया, प्रशांत के पिता गोपेश्वर में दुकानदार हैं, (गंगा मिलयन) नाम से जाने जाते हैं, गोपेश्वर में ही प्रशांत भूषण ने अपनी 10वीं और 12वीं की शिक्षा गोपेश्वर इंटर कालेज से प्रशान्त का गांव खाल पोस्ट भिकोना तहसील पोखरी है। जनपद चमोली में देवाल की रामपुर निवासी #प्रियंका सुपुत्री दिवानराम आईएएस में चयनित, रैंक 257 प्राप्त की है वे गोपेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की की छात्रा रही हैं।

वहीं #मुकुल_जमलोकी सुपुत्र डाॅ ओमप्रकाश संघ लोक सेवा परीक्षा में 260वीं रैंक प्राप्त किया है। जनजातीय इलाके जौनसार भाबर की त्यूणी तहसील के मेघाटू गांव निवासी श्रुति शर्मा 775वीं रैंक प्राप्त की breakinguttarakhand.com की ओर से सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐 इससे एक स्पष्ट सीख ये मिलती है कि पढ़ाई के लिए देहरादून हल्द्वानी का चक्कर व्यर्थ है जहाँ हो वहीं मेहनत करो।