भगवान राम मंदिर का भूमि पूजन एक सो तीस करोड़ भारतीयों के आकांक्षा की अभिव्यक्ति है :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हरीश मैखुरी

अयोध्या में राम मंदिर की भूमि पूजन की शुरुआत नए युग का सूत्रपात है आज प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमान मंदिर के दर्शन किए उसके बाद राम मंदिर का भूमि पूजन किया और सात समुद्रों के जल और मिट्टी से जो राम मंदिर का शिलान्यास किया गया उसी मिट्टी से मोदी ने तिलक लगाया और मंदिर के आगे दंडवत प्रणाम किया मोदी ने सभी साधु संतों को भी प्रणाम किया और जब पंडितों ने दक्षिणा मांगी तो मोदी ने उन्हें भी निराश नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या से राष्ट्र के नाम आज का संदेश भारतवर्ष में नए युग का आरंभ माना जा सकता है प्रधानमंत्री ने कहा कि राम चर अचर जगत के अधिष्ठाता हैं आराध्य हैं प्रतिपालक हैं राम सबके हैं और सब में राम हैं इसलिए राम को किसी एक धर्म का समझ लेना भी एक तरह की भूल होगी उन्होंने कहा कि दुनिया के विभिन्न देशों में विभिन्न नामों से राम का अस्तित्व विद्यमान है उन्होंने कहा कि भारत की अधिकांश भाषाओं में रामायण लिखी गई है तुलसीकृत रामायण वाल्मीकि रामायण कदंब रामायण और भी रामायण का मोदी ने अपने भाषण में जिक्र किया। मोदी ने कहा कि राम मंदिर का यह शिलान्यास लंबे संघर्षों का प्रतिफल है उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को मिटाने की बहुत कोशिश की गई हर मुमकिन कोशिश की गई लेकिन फिर भी भारतीय संस्कृति अपनी विजय पताका लहरा रही है निरंतर आगे बढ़ रही है क्योंकि इस संस्कृति में सभी लोगों को आश्रय देने की परिचय देने की और आत्मसात करने की क्षमता है। यह विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है इसलिए भारतीय संस्कृति को किसी से बैर हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज 130 करोड़ जनता राम मंदिर के भूमि पूजन का उत्सव मना रही है उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का भी राम मंदिर निर्माण और उस का शिलान्यास एक बड़ा सपना था जो आज पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि यह एक नए युग का सूत्रपात है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पूरी सावधानियां बरती और कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन के नियमों का भी उतनी ही दृढ़ता से पालन किया प्रधानमंत्री मोदी केसरिया कमीज और क्रीम कलर की धोती पहनकर शुद्ध भक्ति भाव से अयोध्या पहुंचे थे उन्होंने किसी भी तरह का राजनीतिक संदेश और राजनीति करने की चेष्टा से खासा परहेज रखा बता दें कि 1992 में नरेंद्र मोदी जब मुरली मनोहर जोशी के साथ अयोध्या पहुंचे थे तभी उन्होंने संकल्प ले लिया था कि जब राम मंदिर का निर्माण होगा वह तभी अयोध्या आएंगे इसीलिए प्रधानमंत्री बनने के बाद भी पहली बार नहीं आए अबकी बार भी जब न्यायालय से राम मंदिर का निर्णय हो गया और मंदिर निर्माण के सभी अर्चना पूरी हो गई तभी वे अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी अपने संकल्पों के लिए जाने जाते हैं आज भी उनका यह संकल्प सिद्धि को प्राप्त हो गया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस राम मंदिर निर्माण से न केवल अयोध्या का कायाकल्प होगा सामाजिक आर्थिक स्थितियां बदलेंगे बल्कि है पूरे देश के लिए एक शुभ संदेश है अब भविष्य में अच्छा ही अच्छा होगा

  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम भारतीय संस्कृति के प्रतिबिंब हैं और सनातन धर्मावलंबियों के त्रेता से अब तक आदर्श रहे हैं उन्होंने कहा कि राम प्रतिपालक और सब की आदर्शों की मर्यादा है उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा राम मंदिर का के भूमि पूजन का प्रसारण दूरदर्शन सहित भारत के सभी राष्ट्रीय चैनलों पर किया गया इसके साथ ही दुनिया के करीब 250 देशों ने आज के राम मंदिर भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट किया अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भी आज राम मंदिर के भूमि पूजन का दृश्य देखने को मिला यूट्यूब पर भी भारी संख्या में देश और विदेश में रह रहे लोगों ने राम मंदिर का भूमि पूजन देखना अपना सौभाग्य समझा उत्तराखंड में भी राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए अतीव खुशियां मनाई गई यहां के लगभग सभी मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चना और रामायण का पाठ हुआ और शाम को सभी मंदिरों में और अधिकांश घरों में दिए जलाए गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर सबको बधाई दी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, योगी गो रक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल बिष्ट सनातनी, और काबीना मंत्री सतपाल महाराज तो उत्तराखंड से अयोध्या गये हैं। इसके साथ ही चमोली के तीनों विधायकों बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और थराली की विधायक मुन्नी देवी ने भी राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर देशवासियों को और अपने क्षेत्र वासियों को बधाई दी चमोली के पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और विधानसभा उपाध्यक्ष हमसे प्रसाद मैखुरी ने भी राम मंदिर की भूमि पूजन की बधाई दी बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सालों से पत्थरों का तराशा जाना चल रहा है राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या में खाद्य सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार थे पिछले महीने भर से अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की नजर थी और किसी भी अवांछित व्यक्ति को यहां आने से पहले पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही थी राम मंदिर न्यास की तरफ से भी किसी अवांछित व्यक्ति को ना तो नियम निमंत्रण दिया गया था और ना भूमि पूजन के अवसर पर सम्मिलित किया गया इस तरह से आज का ऐतिहासिक भूल भूमि पूजन संपन्न हुआ और भारत में राम युग की शुरुआत हुई