शिक्षा विभाग में नियम २७ के अन्तर्गत २६० शिक्षकों के स्थानांतरण, सैकड़ों प्रकरण अभी भी शाशन स्तर पर लंबित

बिगब्रेकिंग : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शिक्षकों के बम्पर स्थानांतरण : उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, 2017 की धारा 27 के अन्तर्गत प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रवक्ता / सहायक अध्यापक एल०टी० के स्थानांतरण के सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए हैं।उपर्युक्त विषयक, अपने पत्रांक: – सेवा – 2 / मा०शि० / 5014 / 2021-22, दिनांक 28.10.2021, पत्रांक:- सेवा-2 / माoशिo / 8623 / 2021-22 दिनांक 23.11.2021, पत्रांक:- सेवा- 2 / मा०शि० / 9411 / 2021-22, दिनांक 10.12.2021 पत्रांक:- सेवा-2 / मा०शि० / 9575 / 2021 – 22, दिनांक 17.12.2021 का कृपया संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिनके माध्यम से प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रवक्ता / सहायक अध्यापक जिसमें गंभीर बीमारी , विकलांग , कोरोना में पति या पत्नी के निधन समेत विधवा और विधुर को भी ट्रांसफर का लाभ दिया गया है। वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, 2017 की धारा 27 के अन्तर्गत मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में गठित समिति की दिनांक 28.12.2021 को सम्पन्न बैठक में सम्यक विचारोपरान्त प्रदान की गयी सहमति के क्रम में निर्गत सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग – 2, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या – 458 / XXX – 2 /2021/30 (13)/2017, दिनांक 03.01.2022 के अनुपालन में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, 2017 की धारा 27 के अन्तर्गत निम्नलिखित कार्मिकों / शिक्षकों की कॉलम 03 में उल्लिखित विद्यालय / स्थान से कॉलम – 04 में उल्लिखित विद्यालय / स्थान पर स्थानांतरित किये जाने की अनुमति प्रदान करते हैं

स्थानान्तरित हुए शिक्षकों की सूचि को विभागीय वैबसाईट पर या इस लिंक पर भी देखा जा सकता है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4819671798068375&id=100000768081899

उत्तराखंड सरकार द्वारा इस समय करीब 4 वर्ष बाद बीमार शिक्षकों का भारी संख्या में स्थानांतरण किया गया है। तथापि बीमार शिक्षकों के सैकड़ों प्रकरण सरकार, विभाग और शाशन स्तर पर विचाराधीन हैं।  जबकि वे दुर्गम तथा असेवित क्षेत्रों में प्राणप्रण से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। वे अभी भी इसी प्रत्याशा में हैं शाशन स्तर पर निश्चित रूप से उनके प्रकरणों पर सम्यक विचार होगा।