आज का पंचाग आपका राशि फल, संस्कृत – हिन्दी शब्दकोश:

🌹………..|| *पञ्चाङ्गदर्शन* ||……….🌹

      *श्रीशुभ वैक्रमीय सम्वत् २०७८ || शक-सम्वत् १९४३ || याम्यायन् || राक्षस नाम संवत्सर || हेमन्त ऋतु || पौष शुक्लपक्ष || तिथि षष्ठी पूर्वाह्न १०:५४ तक उपरान्त सप्तमी || मन्दवासर || पौष सौर २४ प्रविष्ठ || तदनुसार ०८ जनवरी २०२२ ई० || नक्षत्र उत्तराभाद्रपदा || मीनस्थ चन्द्रमा ||*

        💐👏🏾 *सुदिनम्* 👏🏾💐

📖 *नीतिदर्शन……………..*✍️
*विषादमप्यमृतं ग्राह्यममेध्यादपि काञ्चनम्।*
*नीचादप्यूत्तमां विद्यां स्त्रीरत्नं दुष्कुलादपि।।*
📝 *भावार्थ* 👉 विषमें से भी *अमृत,* अपवित्र स्थलमें भी पड़ा *स्वर्ण,* नीच प्रकृतिके व्यक्तियोंसे भी *उत्तम विद्या*, तथा अनुत्तम कुलसे भी *स्त्री-रत्न* ग्रहण कर लेना चाहिए।
💐👏 *सुदिनम्* 👏💐

।। संस्कृत – हिन्दी शब्दकोश: ।।

एतदीयः – इसका,
तदीयः – उसका,
यदीयः – जिसका,
परकीयः (अन्यदीयः) – दूसरे का,
आत्मीयः (स्वकीयः, स्वीयः) – अपना।

महत् – महान्,
यावत् – जितना
तावत् – उतना,
कियत् – कितना,
एतावत् (इयत्) – इतना।

तत्र – वहाँ,
अत्र – यहाँ,
कुत्र – कहाँ,
यत्र – जहाँ,
कुत्रापि – कहीं भी,
अन्यत्र – दूसरे स्थान पर,
सर्वत्र – सब स्थानों पर,
उभयत्र – दोनों स्थानों पर,
अत्रैव – यहीं पर
तत्रैव – वहीं पर,
यत्र-कुत्रापि – जहाँ कहीं भी,

इतः – यहाँ से,
ततः – वहाँ से,
कुतः – कहाँ से,
कुतश्चित् – कहीं से,
यतः – जहाँ से,
इतस्ततः – इधर-उधर,
सर्वतः – सब ओर से,
उभयतः – दोनों ओर से,

उपरि – ऊपर,
अधः – नीचे,
अग्रे, (पुरः, पुरस्तात्) – आगे,
पश्चात् – पीछे,
बहिः – बाहर,
अन्तः – भीतर
उपरि-अधः – ऊपर-नीचे,

इदानीम् (सम्प्रति, अधुना) – अब / इस समय,
तदा / तदानीम् – तब / उस समय,
कदा – कब
यदा – जब,
सदा (सर्वदा) – हमेशा,
एकदा – एक समय
कदाचित् – कभी,
क्व – कब
क्वापि – कभी भी,
सद्यः – तत्काल (अतिशीघ्र)
पुनः – फिर
अद्य – आज
अद्यैव – आज ही,
अद्यापि – आज भी,

श्वः – आने वाला कल
ह्यः – बीता हुआ कल,
परश्वः – आने वाला परसों
परह्य: – बीता हुआ परसों
प्रपरश्वः – आने वाला नरसों
प्रपरह्य: – बीता हुआ नरसों,

शीघ्रम् – जल्दी,
शनैः शनैः – धीरे-धीरे,
पुनः पुनः – बार-बार,
युगपत् – एक ही समय में,
सकृत् – एक बार
असकृत् – अनेक बार,
अनन्तरम् – इसके बाद,
कियत् कालम् – कब तक,
एतावत् कालम् – अब तक,
तावत् कालम् – तब तक,
यावत् कालम् – जब तक,
अद्यावधि – आज तक,

कथम् – कैसे / किस प्रकार
इत्थम् – ऐसे / इस प्रकार,
यथा – जैसे,
तथा – वैसे / उस प्रकार,
सर्वथा – सब तरह से,
अन्यथा – नहीं तो / अन्य प्रकार से,
कथञ्चित्, कथमपि – किसी भी प्रकार से,
यथा यथा – जैसे-जैसे,
तथा-तथा – वैसे-वैसे,
यथा-कथञ्चित् – जिस किसी प्रकार से,
तथैव – उसी प्रकार,
बहुधा / प्रायः – अक्सर।

स्वयम् – खुद,
वस्तुतः – असल में,
कदाचित् (सम्भवतः) – शायद
, सम्यक् – अच्छी तरह,
सहसा (अकस्मात्) – अचानक,
वृथा – व्यर्थ,
समक्षम् (प्रत्यक्षम्) – सामने
, मन्दम् – धीरे,
च – और,
अपि – भी
, वा / अथवा – या
, किम् – क्या,
प्रत्युत (अपितु) – बल्कि,
यतः – चूँकि,
यत् – कि,
यदि – अगर,
तथापि – तो भी / फिर भी

*नमस्कारम् *🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻शनिवार, ८ जनवरी २०२२🌻

 

सूर्योदय: 🌄 ०७:१४

सूर्यास्त: 🌅 ०५:३६

चन्द्रोदय: 🌝 ११:२३

चन्द्रास्त: 🌜२३:३३

अयन 🌕 उत्तरायने (दक्षिणगोलीय

ऋतु: 🌫️ शिशिर

शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)

विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)

मास 👉 पौष

पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 षष्ठी (१०:४२ तक)

नक्षत्र 👉 उत्तराभाद्रपद (३१:१० तक)

योग 👉 वरीयान् (११:४१ तक)

प्रथम करण 👉 तैतिल (१०:४२ तक)

द्वितीय करण 👉 गर (२२:४९ तक)

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 धनु

चंद्र 🌟 मीन

मंगल 🌟 वृश्चिक (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 मकर (उदित, पश्चिम, मार्गी)

गुरु 🌟 कुंम्भ (उदय, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 धनु (अस्त, पश्चिम, वक्री)

शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 वृष

केतु 🌟 वृश्चिक

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰〰〰〰〰〰〰

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०३ से १२:४४

अमृत काल 👉 २६:१२ से २७:५२

विजय मुहूर्त 👉 १४:०७ से १४:४८

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:२३ से १७:४७

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५६ से २४:५१

राहुकाल 👉 ०९:४९ से ११:०६

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १३:४१ से १४:५८

होमाहुति 👉 शुक्र

दिशाशूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 पाताल (१०:४२ से पृथ्वी)

चन्द्रवास 👉 उत्तर

शिववास 👉 नन्दी पर (१०:४२ से भोजन में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥

१ – काल २ – शुभ

३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ

७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥

१ – लाभ २ – उद्वेग

३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग

७ – काल ८ – लाभ

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (वायविन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

❌❌❌❌❌

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण

〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

आज ३१:१० तक जन्मे शिशुओ का नाम

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (दू, थ, झ, ञ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमश: (दे) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

उदय-लग्न मुहूर्त

धनु – २९:३८ से ०७:४२

मकर – ०७:४२ से ०९:२३

कुम्भ – ०९:२३ से १०:४९

मीन – १०:४९ से १२:१२

मेष – १२:१२ से १३:४६

वृषभ – १३:४६ से १५:४१

मिथुन – १५:४१ से १७:५६

कर्क – १७:५६ से २०:१७

सिंह – २०:१७ से २२:३६

कन्या – २२:३६ से २४:५४

तुला – २४:५४ से २७:१५

वृश्चिक – २७:१५ से २९:३४

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०७:१४ से ०७:४२

रज पञ्चक – ०७:४२ से ०९:२३

शुभ मुहूर्त – ०९:२३ से १०:४२

चोर पञ्चक – १०:४२ से १०:४९

शुभ मुहूर्त – १०:४९ से १२:१२

शुभ मुहूर्त – १२:१२ से १३:४६

चोर पञ्चक – १३:४६ से १५:४१

शुभ मुहूर्त – १५:४१ से १७:५६

रोग पञ्चक – १७:५६ से २०:१७

शुभ मुहूर्त – २०:१७ से २२:३६

मृत्यु पञ्चक – २२:३६ से २४:५४

अग्नि पञ्चक – २४:५४ से २७:१५

शुभ मुहूर्त – २७:१५ से २९:३४

रज पञ्चक – २९:३४ से ३१:१०

शुभ मुहूर्त – ३१:१० से ३१:१४

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपको शांति से बिताने की सलाह है पराये काम अथवा धन से दूरी बना कर रहें आज परोपकार के बदले अपशब्द सुनने को मिलेंगे। लोग आपसे स्वार्थ का संबंध रखेंगे काम निकलने के बाद मुह मोड़ लेंगे। आज पहले अपने उलझे कार्यो को सुलझाये बाद में ही किसी अन्य के कार्य देखें। आर्थक दृष्टिकोण से दिन निराशाजनक रहेगा। आय ना के बराबर परन्तु खर्च रोकने पर भी बढ़ चढ़ कर रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर नए सौदे मिलेंगे लेकिन इनपर कार्य अतिशीघ्र आरम्भ करें लापरवाही करने पर हाथ से निकल सकते है। लंबी यात्रा की योजना अधर में रहेगी। आज आराम की चाह मन मे ही रह जायेगी।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपको मिलाजुला फल देगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक आर्थिक एवं पारिवारिक कारणों से मन बेचैन रहेगा। महिलाओ में आज बुद्धि विवेक की कमी रहने से बात बात में शक करेंगी व्यर्थ की बयान बाजी भी आग में घी का काम करेंगी। कार्य क्षेत्र पर भी धन को लेकर किसी से उलझेंगे। कार्य समय पर पूर्ण ना होने पर आपकी आलोचना भी होगी। संध्या से स्थिति में बदलाव आने लगेगा रुके कार्यो में गति आएगी थोड़ा बहुत धन लाभ भी होगा परन्तु खर्च की अपेक्षा कम ही रहेगा। महिलाये अपने किये आचरण को लेकर दुखी होंगी परन्तु गलती नही मानेंगी। संतानो से सुखदायक संबंध रहेंगे।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यवाही के लिए उत्तम है। सरकारी कार्य आज थोड़े से परिश्रम से आशाजनक परिणाम देंगे लेकिन किसी की सहायता आवश्यक रहेगी। कार्य व्यवसाय में भी आज प्रयास करने पर सरकार से सहयोग मिल सकता है। धन की आमद मध्यान तक उत्तम रहेगी इसके बाद कुछ समय के लिए रुकावटे आएगी। महिलाये संतानो अथवा अन्य घरेलू उलझनों के कारण थोड़ी परेशान रहेंगी इसका निराकरण संध्या बाद ही सम्भव होगा। नौकरीपेशा जातक अधिकारियों के कृपापात्र बनेगे काम निकलना आज आसान रहेगा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रशंशा होगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आप आपके लिए परिश्रम वाला रहेगा घरेलू एवं व्यावसायिक कार्य एक साथ आने पर थोड़े असहज भी रहेंगे लेकिन महिलाओ का बराबर सहयोग मिलने से परेशानी से राहत मिलेगी। व्यावसायिक कार्य को लेकर मध्यान तक भाग दौड़ लगी रहेगी धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार ही रहेगा। नौकरी पेशा जातक भी आज जल्दबाजी में कार्य करेंगे। मध्यान से पहले आवश्यक कार्य पूर्ण करलें इसके बाद शारीरिक रूप से कार्य करने मे सक्षम नही रहेंगे विघ्न बाधाएं भी बढ़ने से कार्य अधूरे रह जाएंगे। संध्या के समय बुरी खबर मिल सकती है। परिवार का वातावरण भी शाम को जाकर खराब होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन का पूर्वार्ध जितना बेचैनी भरा रहेगा दिन का अंतिम भाग उतना ही राहत वाला रहेगा। दिन के आरंभ में स्वास्थ्य संबंधित समस्याए कार्यो में बाधा डालेंगी। व्यवसाय में आज प्रयास करने पर भी हानि को रोक नही पाएंगे। अधिकांश कार्यो में आज किसी अन्य के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा लेकिन जिसके ऊपर आश्रित रहेंगे वह भी टालमटोल करेगा। उदासीनता मन पर हावी रहेगी। धर्म कर्म के प्रति आस्था रहेगी लेकिन पूजा पाठ के समय मन इधर उधर भटकने से शांति नही मिलेगी। संध्या बाद से सभी मामलों में राहत मिलने लगेगी। सेहत में सुधार आएगा। परिजनों का व्यवहार आज दिल दुखाने वाला ही रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपकी किसी मनोकामना की पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे। व्यवसायी वर्ग व्यापार में विस्तार करेंगे जिसका लाभ भी शीघ्र ही मिलता दिखेगा। लेकिन आज पल पल पर राय देने वाले भी बहुत मिलेंगे जिससे थोड़ी असुविधा महसूस होगी। दिन के आरंभ में आलस्य ना करें अन्यथा सारी दिनचार्य अस्त व्यस्त हो जाएगी। दिन सभी कार्यो में फायदा दिलाने वाला है इसका भरपूर लाभ उठाएं संध्या बाद परिस्थिति बदलजायेगी जहां लाभ होना होगा वहां हानि होने से निराशा होगी। महिलाये आज अधिक मेहनत के कारण बीमार पड़ेंगी। परिवार में किसी के हाथ बड़ा नुकसान होने की संभावना है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए खर्चीला साबित होगा। रिश्तेदारी के साथ ही घरवालों की जिद पूरी करने में धन खर्च होने पर बजट गड़बड़ायेगा। आज आपकी मनोरंजन की प्रवृति रहने के कारण भी मौज-शौक एवं सुख सुविधा जुटाने पर अनावश्यक खर्च करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आप ज्यादा गंभीर नही रहेंगे फिर भी व्यवसाय से रुक रुक कर धन लाभ होता रहेगा। दोपहर के बाद बनते कामो में अड़चनें आने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी आपको हानि पहुचाने के प्रयास करेंगे। स्त्री का सहयोग घरेलू परिस्थिति को सामान्य बनाये रखेगा संध्या के बाद दिन भर की गतिविधियों से संतोष रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन व्यर्थ की भाग-दौड़ अधिक रहेगी व्यावसायिक कारणों से भी यात्रा के योग बनेंगे परन्तु अंत समय मे निरस्त भी हो सकते है। यात्रा होने पर भी लाभ की जगह खर्च बढेगा। कार्य क्षेत्र पर जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें कागजो को संभालकर रखें गुम हो सकते है। सरकारी कार्य आज ना करें नाही आज किसी से कोई वादा करें अन्यथा नई मुसीबत गले पड़ेगी। धन लाभ के लिए मानसिक एवं शारीरिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी केवल निर्वाह योग्य आय ही हो सकेगी। महिलाये पूजा पाठ में दिखावा करेंगी लेकिन घरेलू मामलों के लिए लाभदायी ही रहेंगी। परिवार में किसी के अस्वस्थ्य होने की सम्भवना है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज दिन के मध्यान तक का समय व्यर्थ की बहसबाजी में खराब होगा। स्वभाव में भी अहम रहने से स्वयंजन से टकराव की स्थिति बनेगी। महिलाये आज जानबूझ कर किसी काम को बिगाड़ेंगी बाद में इसका पश्चाताप भी होगा। हास परिहास भी मर्यादित ही करें आपकी मामूली बात भी किसी के दिल को चुभ सकती है। कार्य व्यवसाय दोपहर तक मंदा रहेगा इसके बाद आकस्मिक उछाल आने से व्यवस्तता बढ़ेगी। संध्या से समय में सुधार आने लगेगा। कार्य क्षेत्र पर आज मनमानी करने से बचे अन्यथा किसी से संबंध विच्छेद हो सकता है। स्वास्थ्य में सुधार आएगा।पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत कहासुनी लगी रहेगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन भी आपके लिए लाभदायी रहेगा बीते कल के अधूरे कार्य आज पूर्ण होने से धन की आमद होगी। नौकरी पेशा लोग भी अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे। दूर के व्यवसायों अथवा शेयर आधी के कार्यो में उछाल आने से अन्य आय के साधन बनेंगे। सरकारी कार्यो में आज ढील ना दे अन्यथा लंबे समय के लिये लटक सकते है। धार्मिक कार्यो में रुचि होने पर भी उपयुक्त समय नही निकाल पाएंगे। संध्या के बाद समय प्रतिकूल हो जाएगा आसपास का वातावरण क्रोध दिलाने वाला बनेगा ना चाहते हुए भी किसी से झगड़ा होने की संभावना है। महिलाओ की सेहत खराब होगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन सामान्य ही रहेगा। आज आप के मन मे कुछ ना कुछ तिकड़म लगी रहेगी परन्तु साधनों की कमी के कारण कल्पनाओं को साकार रूप नही दे पाएंगे। महिलाये भी आज बाते बड़ी बड़ी करेंगी परन्तु अंदर से खोखलापन रहेगा। कार्य व्यवसाय बिना किसी की सहायता के चलाना मुश्किल होगा। व्यवसाय में आज किसी सौदे के अंतिम क्षण में पहुचने पर अचानक निरस्त होने से निराश होंगे। दोपहर के बाद आकस्मिक धन लाभ होने से राहत मिलेगी। नौकरी वाले लोगो को आज कुछ ना कुछ परेशानी बनी रहेगी। घर मे भी संध्या बाद सुख शांति लौटेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए आनंद दायक रहेगा। आप आज प्रत्येक कार्य को जांच पड़ताल कर ही करेंगे जिससे सफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा। नौकरी व्यवसाय में आज मध्यान तक किया परिश्रम का फल संध्या के समय सम्मान एव धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा भी अधिक रहेगी लेकिन आपके काम निकालने की कला लाभ दिलाएगी। आज आप घरवालों की मनोकामना पूर्ति करने में हिचकिचाएंगे नही। परिजनों से स्नेह की वर्षा होगी। संतानो का व्यवहार भी आपके अनुकूल ही रहेगा। महिलाये घर की साज सज्जा पर खर्च करेंगी। सेहत सामान्य रहेगी।

______________________________🙏राधे राधे🙏