उत्तराखंड में 4 नये कोरोना मरीज कुल 82, संक्रमण से बचने के उपाय अवश्य पढें

उत्तराखंड भी तेजी से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है। शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में कोरोना के 02, नैनीताल जिले में 01 और देहरादून जिले में 01 नया मामला सामने आया हैं जिसके बाद राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 82 हो गयी हैं ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में 02, नैनीताल में 01 और देहरादून में 01 व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 82 हो गयी है ।पौड़ी गढ़वाल में मिला युवक की ट्रैवल हिस्ट्री गुरुग्राम हरियाणा है । आपको बताते चले कि अभी तक 50 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है

इधर चमोली में शुक्रवार को देहरादून और हरिद्वार से 206 प्रवासी अपने जनपद चमोली पहुॅचे। जिसमें देहरादून से 91 तथा हरिद्वार से 115 प्रवासी शामिल है। जबकि विगत गुरूवार को बंगलरू से 81 तथा जयपुर से 13 सहित 94 प्रवासियों की अपने घर वापसी हुई थी। गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जनपद में आने और जाने वाले सभी प्रवासियों के लिए गौचर में भोजन की व्यवस्था की है। यहाॅ पर पहुॅचने वाले सभी प्रवासियों को भोजन कराया जा रहा है। रेड जोन से आने वाले सभी प्रवासियों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। जबकि ग्रीन और औरेंज जोन से आने वाले प्रवासियों को मेडिकल जाॅच के बाद होम क्वारेन्टीन किया जा रहा है। होम क्वारेन्टीन किए गए प्रवासियों को संबधित तहसील मुख्यालय से उनके गतंब्य स्थलों को भेजा जा रहा है। कोरोना महामारी में प्रशासन से मिल रहे सहयोग से सभी प्रवासी बेहद खुश है।