आज का पंचाग आपका राशि फल, राम काज में बाधा डालते कालनेमि!, चीनीमिट्टी, कांच और प्लास्टिक से धरती को बर्बाद करते मल्टीलेशनल कम्पनियां

*༺𝕝𝕝 ॐ 𝕝𝕝༻​​*जय श्री नमो नारायण *

          *🙏अथ पंचांगम् 🙏*

*दिनांक :𝀈*04/01/2024, गुरुवार*

अष्टमी, कृष्ण पक्ष पौष 

तिथि——अष्टमी 22:04:11 तक

पक्ष————————–कृष्ण

नक्षत्र————–हस्त 17:32:29

योग————अतिगंड 30:47:33

करण————बालव 08:59:26

करण———–कौलव 22:04:11

वार————————-गुरूवार

माह—————————-पौष

चन्द्र राशि——–कन्या 30:45:15

चन्द्र राशि———————-तुला

सूर्य राशि———————–धनु

रितु————————–शिशिर

आयन——————–उत्तरायण

संवत्सर——————-शोभकृत

संवत्सर (उत्तर)——————पिंगल

विक्रम संवत—————–2080

गुजराती संवत—————2080

शक संवत——————1945

कलि संवत——————5124

सूर्योदय—————–07:11:41

सूर्यास्त—————–17:36:15

दिन काल—————10:24:34

रात्री काल————-13:35:36

चंद्रास्त—————- 12:09:55 

चंद्रोदय—————- 24:59:41

लग्न—- धनु 18°59′ , 258°59′

सूर्य नक्षत्र————— पूर्वाषाढा 

चन्द्र नक्षत्र——————- हस्त

नक्षत्र पाया——————-रजत

*🚩💮शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩*

राहू काल 13:42 – 15:00 अशुभ

यम घंटा 07:12 – 08:30 अशुभ

गुली काल 09:48 – 11: 06अशुभ 

अभिजित 12:03 – 12:45 शुभ

दूर मुहूर्त 10:40 – 11:22 अशुभ

दूर मुहूर्त 14:50 – 15:31 अशुभ

वर्ज्यम 26:22* – 28:07 अशुभ

*💮दिशा शूल ज्ञान———-दक्षिण*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा केशर खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩💮 पद, चरण 💮🚩*

ण—- हस्त 10:53:03

ठ—- हस्त 17:32:29

पे—- चित्रा 24:09:57

पो—- चित्रा 30:45:15

*🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩*

        ग्रह =राशी, अंश, नक्षत्र, पद

सूर्य= धनु 18:30, पूo षाo 2 धा

चन्द्र= कन्या 18:30, हस्त 3 ण

बुध= वृश्चिक 28:53′ ज्येष्ठा 4 यू

शु क्र= वृश्चिक 12°05, अनुराधा’ 3 नू

मंगल= धनु 05 °30′ मूल’ 2 यो

गुरु= मेष 11°30 अश्विनी, 4 ला

शनि= कुम्भ 09°40′ शतभिषा, 1 गो

राहू= (व) मीन 26°35 रेवती, 3 च

केतु= (व) कन्या 26°35 चित्रा, 1 पे

💮चोघडिया, दिन

शुभ 07:12 – 08:30 शुभ

रोग 08:30 – 09:48 अशुभ

उद्वेग 09:48 – 11:06 अशुभ

चर 11:06 – 12:24 शुभ

लाभ 12:24 – 13:42 शुभ

अमृत 13:42 – 15:00 शुभ

काल 15:00 – 16:18 अशुभ

शुभ 16:18 – 17:36 शुभ

🚩चोघडिया, रात

अमृत 17:36 – 19:18 शुभ

चर 19:18 – 21:00 शुभ

रोग 21:00 – 22:42 अशुभ

काल 22:42 – 24:24* अशुभ

लाभ 24:24* – 26:06* शुभ

उद्वेग 26:06* – 27:48* अशुभ

शुभ 27:48* – 29:30* शुभ

अमृत 29:30* – 31:12* शुभ

         *नोट*– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

              *चर* में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।

*उद्वेग* में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।

*शुभ* में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।

*लाभ* में व्यापार करें।

*रोग* में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।

*काल* में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।

*अमृत* में सभी शुभ कार्य करें।

💮होरा, दिन

बृहस्पति 07:12 – 08:04

मंगल 08:04 – 08:56

सूर्य 08:56 – 09:48

शुक्र 09:48 – 10:40

बुध 10:40 – 11:32

चन्द्र 11:32 – 12:24

शनि 12:24 – 13:16

बृहस्पति 13:16 – 14:08

मंगल 14:08 – 15:00

सूर्य 15:00 – 15:52

शुक्र 15:52 – 16:44

बुध 16:44 – 17:36

🚩होरा, रात

चन्द्र 17:36 – 18:44

शनि 18:44 – 19:52

बृहस्पति 19:52 – 21:00

मंगल 21:00 – 22:08

सूर्य 22:08 – 23:16

शुक्र 23:16 – 24:24

बुध 24:24* – 25:32

चन्द्र 25:32* – 26:40

शनि 26:40* – 27:48

बृहस्पति 27:48* – 28:56

मंगल 28:56* – 30:04

सूर्य 30:04* – 31:12

,*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩* 

धनु > 04:48 से 06:58 तक

मकर > 06:58 से 08:50 तक

कुम्भ > 08:50 से 10:12 तक

मीन > 10:12 से 11:42 तक

मेष > 11:42 से 13:24 तक

वृषभ > 13:24 से 15:22 तक

मिथुन > 15:22 से 17:34 तक

कर्क > 17:34 से 19:54 तक

सिंह > 19:54 से 22:04 तक

कन्या > 22:04 से 00:20 तक

तुला > 00:20 से 02:26 तक

वृश्चिक > 02:26 से 04:44 तक

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट

*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

 15 + 8 + 5 + 1 = 29 ÷ 4 = 1 शेष

 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

 गुरु ग्रह मुखहुति

*💮 शिव वास एवं फल -:*

  23 + 23 + 5 = 51 ÷ 7 = 2 शेष

गौरी सन्निधौ = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩 विशेष जानकारी🚩💮*

 * कालाष्टमी

*🚩💮 शुभ विचार 💮🚩*

अभ्यासाध्दार्यते विद्या कुलं शीलेन धार्यते ।

गुणेन ज्ञायते त्वार्यः कोपो नेत्रेण गम्यते ।।

।। चा o नी o।।

जो वैदिक ज्ञान की निंदा करते है, शास्र्त सम्मत जीवनशैली की मजाक उड़ाते है, शांतीपूर्ण स्वभाव के लोगो की मजाक उड़ाते है, बिना किसी आवश्यकता के दुःख को प्राप्त होते है.

*🚩💮 सुभाषितानि 💮🚩*

गीता -: सांख्ययोग अo-02

ध्यायतो विषयान्पुंसः संगस्तेषूपजायते ।,

संगात्संजायते कामः कामात्क्रोधोऽभिजायते ॥,

विषयों का चिन्तन करने वाले पुरुष की उन विषयों में आसक्ति हो जाती है, आसक्ति से उन विषयों की कामना उत्पन्न होती है और कामना में विघ्न पड़ने से क्रोध उत्पन्न होता है॥,62॥,

*💮🚩दैनिक राशिफल 🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष

आय में वृद्धि होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्‍थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना, कुछ कार्यसिद्धि की संभावना। चिंताएं जन्म लेंगी। स्त्री पीड़ा, कुछ लाभ की आशा करें।

🐂वृष

स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। धनागम सुस्त रहेगा। कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। कुछ लाभ की संभावना। चिंताएं कुछ कम होंगी।

👫मिथुन

लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। शत्रु भय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी। नौकरी में कार्य व्यवहार, ईमानदारी की प्रशंसा होगी। मशक्कत करने से लाभ होगा। चिंता होगी। शत्रु पराजित होंगे।

🦀कर्क

पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा। नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा। पारिवारिक व्यस्तता रहेगी। आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। विवेक से कार्य करें। स्थानीय धर्मस्थल की परिवार के साथ यात्रा होगी।

🐅सिंह

लेन-देन में सावधानी रखें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना। कुसंग से हानि। धनागम सुखद रहेगा। प्रेमिका मिलेगी। कुछ आय होगी। माता को कष्ट रहेगा।

🙎‍♀️कन्या

कारोबारी नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्त्री कष्ट संभव। कलह से बचें। कार्य में सफलता, शत्रु पराजित होंगे। विवेक से कार्य बनेंगे। पेट रोग से पीड़ित होने की संभावना। वस्त्राभूषण की प्राप्ति के योग।

⚖️तुला

भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना। लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा। दु:समाचार प्राप्त होंगे। हानि तथा भय की संभावना, पराक्रम से सफलता, कलहकारी वातावरण बनेगा। भयकारक दिन रहेगा।

🦂वृश्चिक

यात्रा सफल रहेगी। विवाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। कानूनी बाधा दूर होगी। देव दर्शन होंगे। राज्य से लाभ होने की संभावना। मातृपक्ष की चिंता। वाहन-मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। धनागम की संभावना। मित्र मिलेंगे। विवाद न करें।

🏹धनु

बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। नेत्र पीड़ा की संभावना। धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा। शत्रु से परेशान होंगे। अपमान होने की संभावना। कष्ट की संभावना। धनहानि। कष्ट-पीड़ा। शारीरिक पीड़ा होगी।

🐊मकर

प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। झंझटों में न पड़ें। आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना। शत्रु पराजित होंगे। लाभ होगा। स्वास्थ्य ठीक होगा। अनजाना भय सताएगा। राज्य से लाभ। शत्रु शांत होंगे।

🍯कुंभ

रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। परिवार की चिंता रहेगी। लाभ होगा। अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी। शत्रु दबे रहेंगे। कलह-अपमान से बचें। संभावित यात्रा होगी। सावधानी बरतना होगी।

🐟मीन

जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। घर-बाहर अशांति रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा के योग बनेंगे। कुछ कष्ट होने की संभावना। लाभ के योग बनेंगे। स्त्री वर्ग को कष्ट। कुसंग से कष्ट। कलहकारक दिन रहेगा। अपनी ओर से बात को बढ़ावा न दें।

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🙏🙏🌺🌺🌺

राम मंदिर का निर्माण केवल एक मंदिर के बारे में नहीं है ~ लगभग 70 एकड़ में एक संपूर्ण मंदिर शहर बनाया जा रहा है।

 राम मंदिर इस क्षेत्र का सिर्फ 5% हिस्सा है, वहां और क्या बन रहा है? साइट मानचित्र देखें:

 🔸सीता कूप एवं सीता रसोई

 🔸अनुष्ठान मंडप

 🔸कल्याण मंडप एवं यज्ञ मंडप

 🔸प्रशासनिक भवन

 🔸भोजन शाला एवं गौ शाला

 🔸अशोक वाटिका एवं पुष्प वाटिका

 🔸नक्षत्र वाटिका एवं दूर्वा वाटिका

 🔸आगमन मार्ग एवं चौक

 🔸संग्रहालय एवं पुस्तकालय

 🔸अंगद टीला, कुंड और मंडप

 🔸नल जी टीला, कुंड एवं मंडप

 🔸रामलीला मैदान

 🔸राम कथा सरोवर

 🔸रंग शाला ~ एम्फीथिएटर

 🔸कुबेर टीला, कुंड और मंडप

 🔸धर्मशाला

 🔸श्री राम वाटिका एवं लक्ष्मण वाटिका

 🔸लव कुश कुंज

 🔸 दीपस्तम्भ

 पूरा परिसर 2025 तक पूरा हो जाएगा

*🛕राम मंदिर और 👹कालिनेमि की शर्तें*

*(कालनेमी वह राक्षस था जो संजीवनी लेने निकले हनुमान को रोकने के लिये ऋषि बन कर मार्ग में बैठा था और उन्हें संजीवनी का मार्ग बताने के नाम पर कर्म कांड में उलझा कर देरी करवाना चाहता था)*

*मंदिर में विग्रह स्थापना का समय है !*

*पाँच सौ वर्ष के शोषण के बाद भी राम विरोधियों को संतोष नहीं है !*

*(रावण को ही देखें पुत्र मर गये सेनापति मार दिये गये भाई, मामा किसी की भी मृत्यु उसके सीता पाने के मोह को विचलित नहीं करती है)*

*उनके सवाल आ रहे है !*

*तो अब राम का मंदिर बना रहे हो !*

*राम को समझ कर तो दिखाओ।*

*राम की पीड़ा को जीकर देखो !*

*लोग भूखे हैं !**बीमार हैं !*

*और तुम मंदिर बना रहे हो !* 

*गाजा में लोग मर रहे हैं !*

*यूक्रेन जल रहा है !**तुम मंदिर बना रहे हो।**क्या लाभ होगा इस मंदिर का !*

*हनुमान को कालनेमि के षड्यंत्र से* *निकाला एक मादा मगरमच्छ ने हनुमान के द्वारा मुक्ति पा कर देवकन्या बन गई थी ।*

*आज हमें ख़ुद ही इनके षड्यंत्रों को समझना होगा।*

*मंदिर जब नहीं था तो क्या ग़रीबी नहीं थी !* *सच तो यह है कि मंदिर का टूटना ही भारत की ग़रीबी कि नींव थी ।*

*पिछले पाँच सौ वर्षों में ही भारत का जीडीपी योगदान गिरते गिरते १ प्रतिशत के नीचे आ गया ।*

*मंदिर अध्यात्म की प्रयोगशाला है जो भक्ति,दान और बलिदान सिखाती है*

*संस्कृति और संस्कार की रक्षा करती है।*

*अकेला जगन्नाथ पुरी मंदिर ही उड़ीसा की ४७ प्रतिशत पर्यटन का कारण है !*

*काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उत्तरप्रदेश का पर्यटन केंद्र है।*

*सत्तर के दशक में हताश कवि ने लिखा था ।**“मंदिर सूना सूना होगा*

*भरी रहेंगीं मधुशाला“*

*आज पचास वर्ष बाद मंदिर में रौनक़ है तो तोड़ने वालों , राम नहीं हुए कहने वालों का दिल हू हू कर रहा है ।*

*सोमनाथ के पुनर्निर्माण से शुरू हुई यात्रा शिव की भूमि कैलाश मानसरोवर की वापसी पर पूर्ण होगी ।*

*यह जोश यह आनंद वहाँ तक ले जाएगा ।**राम ने दक्षिण में रामेश्वर में शिव को स्थापित किया था ।* 

*🛕राममंदिर कैलाश को वापिस लाएगा।*

समाचार है कि बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुछ कट्टरपंथी युवाओं द्वारा यूपी में हमले की साजिश की खुफिया जानकारी के बाद एटीएस ने जांच शुरू कर दी है। एटीएस ने 30 दिसंबर को आरोपियों के औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी करके मोबाइल और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया है।सभी आरोपियों को नोटिस देकर लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय तलब किया गया है। सूत्रों की माने तो आरोपी अयोध्या पर आतंकी हमला करने की फिराक में थे। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट भी की थी, जिसके बाद एजेंसियों को इसका पता चला। एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

*पहरुए सावधान रहना*

*कवि अटल बिहारी जी के शब्दों में*

*हार नहीं मानूँगा**रार नहीं ठानूँगा*

🚩🚩हिन्दू राष्ट्र भारत (पब्लिक समूह) 🚩🚩:

पूंजीवादी कंपनियां आपके पर्यावरण से कैसे खेलती हैं ।

आज से लगभग 30 साल पहले   cold drink  और पांच दिन पुराना दूध आजकल की तरह प्लास्टिक में ना आकर कांच की बोतल में आता था । जिन बोतलों को इन पूंजीवादी कंपनियों द्वारा recollect करना पड़ता था । फिर इनको धो कर पुनः प्रयोग में लाया जाता था  । बार बार प्रयोग से यह बोतलें गन्दी दिखने लगती थी । जिससे इनको पीने से लोग हिचकिचाते थे । कांच की बोतलें भारी भी होती थी और महंगी भी । दुकानदार के पास पहले कांच की बोतलों की security जमा करवानी होती थी जो कि खाली बोतल वापिस होने पर वापिस की जाती थी । कांच की बोतलों का transportation में टूटने का खतरा भी बना रहता था । इन सब परिस्थितियों के बावजूद हमारे पर्यावरण में plastic का गन्द नहीं पड़ा था ।लेकिन इन कंपनियों की बिक्री और profit पर असर पड़ता था ।

जैसे कि आप जानते हैं कि इन पूंजीवादी दूध और cold drink वाली कंपनियों को आपके पर्यावरण से कुछ लेना देना नहीं । इनका मूलमंत्र है कि इनका profit कैसे अधिक से अधिक हो । अब इस कांच की बोतल के जिन्न से पीछा छुड़ाने के लिये इन्होंने नकली विज्ञान का सहारा लिया और प्लास्टिक की बोतल की खोज निकली । यह प्लास्टिक की बोतल हल्की थी ,सस्ती थी ,चमकदार थी और टूटती नही थी । इसको recollect नही करना पड़ता था । प्लास्टिक की बोतल आने से इन कंपनियों की sale कई गुना बढ़ गई और transportation cost ,washing cost, packing cost आदि कम होने से इनका profit कई गुणा बढ़ गया ।

लेकिन इन प्लास्टिक की बोतलों ने हमारे सारे पर्यावरण का नाश मार दिया । सारे समुद्र ,नदी ,नाले पर्वत मैदान इन खाली प्लास्टिक की बोतलों से भर गए । कई जीव जंतुओं की प्रजातियों को यह plastic निगल चुका है । इन सब के बावजूद  जीडीपी गिर जाने का डर दिखा कर सरकार इन कंपनियों के प्लास्टिक के प्रयोग करने पर प्रतिबंध नहीं लगाती है । यह पांच चार बड़े बड़े पूंजीपति नेताओं और अफसरों को खरीद लेतें हैं । सरकार को चाहे इन कंपनियों द्वारा फैलाये गए गन्द को साफ करने के लिये आपके टैक्स के करोड़ों रुपये खर्च करनें पड़ जाएं पर इन कंपनियों के प्लास्टिक के प्रयोग पर बैन नहीं लगेगा । भारत को छोड़िये आपके ईमानदार मुल्क ,अमेरिका ,जापान ,यूरोप के polticians भी इतने ही corrupt हैं । 

लेकिन आप इन लालची पूंजीवादी कंपनियों के मुंह पर तमाचा मार सकते हैं । इनके गन्दे cold drink ,fruit juice के स्थान पर ताज़ा जूस और थैली वाले दूध के स्थान पर किसान से सीधा दूध खरीद कर । विश्वास रखिए इन कंपनियों के स्वार्थ के आगे आपके स्वास्थ्य और पर्यावरण की कोई मूल्य नहीं।