गिद्ध और बच्चे की इस तस्वीर के फोटोग्राफर ने खुद भी आत्म हत्या कर ली थी

इस तस्वीर को नाम दिया गया था”The vulture and the little girl “। इसे एक साउथ अफ्रीकन फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने 1993 में सूडान के भयंकर अकाल के समय खींचा, और इसके लिए उन्हें best photogrpher of world पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । लेकिन कार्टर इस सम्मान का आनंद कुछ ही दिन उठा पाए क्योंकि कुछ महीनों बाद 33 वर्ष की आयु में उन्होंने अवसाद से आत्महत्या कर ली ।  आखिर क्या हुआ ऐंसा ?
दरअसल जब वे इस सम्मान का जश्न मना रहे थे तो सारी दुनिया में प्रमुख चैनल और नेटवर्क पर इसकी चर्चा हो रही थी । उनका अवसाद तब शुरू हुआ जब एक ‘फोन इंटरव्यू’ के दौरान किसी ने उनसे पूछा कि उस बालिका का क्या हुआ? कार्टर ने कहा कि वह देखने के लिए वे रुके नहीं क्यों कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी । इस पर उस व्यक्ति ने कहा “
Sir मैं आपको बताना चाहता हूँ कि उस दिन वहां दो गिद्ध थे जिसमें एक की चोंच थी और एक के हाथ में कैमरा था।”
इस मार्मिक कथन के भाव ने कार्टर को इतना विचलित और झकझोर कर दिया कि वे अवसाद में चले गये और अंत में आत्महत्या कर ली। कभी मौका पड़े तो ऐसी परिस्थितियों में फोटो खींचने की जगह उनकी मदद करने की कोशिश करनी चाहिए।