देहरादून में स्पा सेंटरों के बहाने चल रहा था देह व्यापार का धन्धा पुलिस ने आपत्ति जनक अवस्था में पकड़ कर भेजा जेल, पुलिस महानिदेशक की तत्परता से आत्म हत्या करने के उद्देश्य से हरिद्वार में रूके युवक को मिला नयां जीवन

DGP के तुरंत एक्शन और हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचा लिया

एक बार फिर श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहाँ आत्महत्या करने जा रहे शख्स की जान बचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। DGP को हैदराबाद पुलिस से फोन पर सूचना मिली कि हैदराबाद निवासी एक व्यक्ति भारी मानसिक तनाव के चलते हरिद्वार में गंगा नाम के किसी होटल में आत्महत्या करने के इरादे से रुक हुआ है। एक पल की भी देरी, अनहोनी में बदल सकती है।

DGP ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए SSP हरिद्वार को उस व्यक्ति को खोजने के निर्देश दिए। आखिरकार मेहनत रंग लाई और मात्र 40 मिनट के भीतर होटल गंगा एजोर के एक कमरे से उक्त व्यक्ति को परेशान अवस्था में पुलिसकर्मियों ने ढूंढ लिया और अपने साथ ले आये, जहां उसकी काउंसलिंग की और जीवनदर्शन का सार समझाते हुए उसको आत्महत्या जैसी नकारात्मकता का विचार त्यागने पर राजी किया।

उस व्यक्ति की मनःस्थिति जब कुछ सही हुई, तो उसके रुड़की, हरिद्वार में निवासरत भाई को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द किया। वे जब उस व्यक्ति को लेने पहुंचे तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे और उन्होंने श्री DGP की संवदेनशीलता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि हम पिछले घंटों से काफी परेशान थे आपके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के चलते हमें नये जीवन की आस मिली है।

राजपुर रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का रैकेट चल रहा था। एंट्री ह्यूमन ट्रैफिक‍िंग सेल की टीम ने यहां ऐसे दो सेंटर पर दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त छह युवतियों समेत 16 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक स्पा संचालक है। दो संचालक फरार बताए जा रहे हैैं। युवतियां देहरादून और उत्तरकाशी के अलावा कोलकाता, दिल्ली व महाराष्ट्र की हैैं। टीम को घटनास्थल से 59,700 रुपये, 18 मोबाइल फोन, दो पीओएस मशीन के साथ भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पीओएस मशीन का इस्तेमाल ग्राहकों से आनलाइन भुगतान लेने के लिए किया जाता था। सभी आरोपितों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों स्पा सेंटर को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।

एंट्री ह्यूमन ट्रैफिङ्क्षकग सेल के इंचार्ज उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि राजपुर रोड स्थित सिटी सेंटर कांप्लेक्स में व्हाइट लोटस स्पा सेंटर और एंजेल स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसी आधार पर शनिवार रात डालनवाला कोतवाली पुलिस के साथ दोनों स्पा सेंटर में छापा मारा गया। इस मध्य एंजेल स्पा सेंटर में चार युवतियां व पांच युवक और व्हाइट लोटस स्पा सेंटर में दो युवतियां व दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। दोनों जगह भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।

व्हाइट लोटस स्पा सेंटर उमेर राही और एंजेल स्पा सेंटर फरहा कुरैशी के नाम से रजिस्टर्ड है। इस काम में फरहा का पति राजा कुरैशी भी शामिल था। तीनों मिलकर पार्टनरशिप में दोनों स्पा सेंटर चला रहे थे। युवतियों ने पूछताछ में बताया कि राजा कुरैशी, फरहा कुरैशी और उमेर राही उन्हें प्रलोभन देकर देह व्यापार करा रहे थे। इस काम के बदले मिलने वाली धनराशि में से एक हिस्सा स्पा संचालक खुद लेते थे।एंजेल स्पा का संचालक राजा कुरैशी निवासी ओल्ड नेहरू कालोनी, रिसेप्शनिस्ट सन्नी कोरी निवासी राजीवनगर डालनवाला व कर्मचारी अंकित निवासी राजीवनगर डालनवाला को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दोनों स्पा से सात ग्राहक जसङ्क्षवदर निवासी डोईवाला, वासुदेव शर्मा, सुशांत, सामर तीनों निवासी ज्वालापुर (हरिद्वार), योगेश निवासी महेंद्रगढ़ (हरियाणा), नवीन निवासी बागपत (उत्तर प्रदेश), सोवित निवासी विकासनगर को पकड़ा गया। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, उमेर राही निवासी रिस्पनानगर नेहरू कालोनी और फरहा कुरैशी निवासी ओल्ड नेहरू कालोनी अभी पकड़ सेे बाहर हैैं।