गैरसैंण विधानसभा का बजट सत्र १ मार्च से होगा शुरू, राज्यपाल सहित अनेक माननीय पंहुचे भराड़ीसैंण, मुख्यमंत्री रास्ते में, विधानसभा अध्यक्ष आर्य समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल, उन्होंने जौलिग्रांट मेडिकल कॉलेज में भर्ती विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी की कुशलक्षेम भी पूछी

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने तय कार्यक्रम के नुसार सड़क मार्ग द्वारा नैनीताल से रानीखेत के लिए चले तो । इस मध्य रास्ते में खेरना एवं उपराड़ी में वहां की स्थानीय जनता और माताओं-बहनों ने उनका भव्य स्वागत किया इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका कोटिशः आभार प्रकट किया। और देवतुल्य जनता को राज्य सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों में जनहित में लिए गए कई कल्याणकारी निर्णयों की जानकारी भी दी। वहीं गैरसैंण जाते समय जनपद अल्मोड़ा के द्वाराहाट की जनता द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के राज्य के सभी क्षेत्रों में समग्र विकास किया है और आगे भी हमारी सरकार इसके लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।

वहीं गैरसैंण विधानसभा के कल १ मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 मंत्री धन सिंह रावत व वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पहुंचे भराड़ीसैंण, जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया व मुख्य विकास अधिकारी हंस दत्त पांडे ने पौधा दे कर किया स्वागत।

इधर आज देहरादून में आर्य समाज लक्ष्मण चौक का 54 वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

आर्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण एवं वेदानुकूल प्रवचन एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित कई लोगों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान आर्य समाज के महानुभाव का सम्मान किया गया वहीं आर्य समाज के प्रधान व मंत्री द्वारा वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी पहचान महान समाज सुधारक, राष्ट्र-निर्माता, प्रकाण्ड विद्वान, सच्चे संन्यासी, ओजस्वी सन्त और स्वराज के संस्थापक के रूप में जानी जाती हैं।समाज से अज्ञानता रूढिवादिता व अंधविश्वास को मिटाने हेतु उन्होंने धर्मग्रंथ “ सत्यार्थ प्रकाश”की रचना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आर्य समाज के सिद्धांत और नियम वेदों पर आधारित हैं। वैदिक संस्कृति ने प्राचीन काल में देश में प्रचलित सती प्रथा, पर्दा प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा अन्य सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के साथ महिला उत्थान के क्षेत्र में जन जागरण का काम किया और इसी के फलस्वरूप हमारे देश में महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है तथा वे हर क्षेत्र में पुरूषों के सामान कार्य कर रही है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता देने तथा हिंदू धर्म के उत्थान व इसके स्वाभिमान को जगाने हेतु महर्षि दयानन्द सरस्वती के महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय जनमानस सदैव उनका ऋणी रहेगा।
संधचालक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश शशिकांत दीक्षित ने कहा कि हमें अगर अपने जीवन का आदर्श जीवन बनाकर जीना है तो वेदों से जुड़ना होगा। वेद पढ़ना होगा और वेद को अपने व्यवहार से जीवन में उतारना होगा।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कार्य संधचालक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश शशिकांत दीक्षित, वैदिक सदन आश्रम के महामंत्री पीपी शर्मा, वेद बसु शास्त्री, आचार्य धनंजय, आर्य समाज के प्रधान महावीर सिंह, महामंत्री अतर सिंह, उपाध्यक्ष केके अग्रवाल, महिला आश्रम के अध्यक्ष सविता अग्रवाल, समाजसेवी कुलभूषण, अग्रवाल डॉ अरुणा, कुसुम गुप्ता, विनोद शर्मा, हितेश सिंह, होशियार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

डोईवाला 28 फरवरी।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल पहुंचकर कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का हालचाल जानकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक का इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ज्ञात है कि विगत दिनों विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी को अचानक तबीयत खराब होने के कारण एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा जांच कर पाया गया था कि विधायक का मधुमेह स्तर एवं रक्तचाप बढ़ने के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का हाल जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान चिकित्सकों से बातचीत करने के बाद बताया कि विधायक के स्वास्थ्य में सुधार है एवं जल्द ही उनको अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।