प्रख्यात टीवी न्यूज एंकर रोहित सडाना का कोरोना से निधन, देश भर से श्रध्दांजलि, उत्तराखंड भी गमगीन

2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित सुविख्यात पत्रकार रोहित सरदाना कोरोना संक्रमण के चलते आकस्मिक निधन हो गया, इस समाचार से पूरा देश स्तब्ध है। हालांकि कुछ दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी लेकिन पोस्ट कोविड कम्पलीकेशन उन्हें हृदयाघात के रूप में हुआ इसी चलते वे आज सुबह असमय इस दुनियां से चल बसे। बता दें कि रोहित सरदाना लंबे समय से राष्ट्रवादी टीवी मीडिया का चेहरा रहे इन दिनों वे ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की प्रतिष्ठा के लिए आजीवन सक्रिय रहे। वे एक सच्चे अर्थों में इमानदार पत्रकारिता और राष्ट्रवादी पत्रकारिता के समकालीन श्रेष्ठ हस्ताक्षर थे। वे देश के उन पत्रकारों में एक थे जिन्होंने पत्रकारिता की धारा बदल दी। देश विरोधियों के लिए वे आयना दिखाते रहते थे। breakinguttarakhand.com न्यूज की ओर से श्री रोहित सरदाना को हार्दिक रूप से भावभीनी श्रध्दांजलि 🌺🌺🌺🙏😭——–हरीश मैखुरी, संपादक 

देश के शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि प्रष्ठित न्यूज एंकर एवं गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित मशहूर पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं।श्री रोहित सरदाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की प्रतिष्ठा के लिए निरंतर सक्रिय रहे। कठोर दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है। मैं भगवान बद्री केदार जी से पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ ।

डा निशंक ने पूर्व अटॉर्नी जनरल, पद्म विभूषण श्री सोली सोराबजी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया डाॅ निशंक ने कहा कि श्री सोराबजी विश्व के प्रख्यात मानवाधिकार कानूनविद् थे जिसके लिए उन्हें UN-Sub Commission का अध्यक्ष भी बनाया गया था।मैं ईश्वर से पुण्य आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं।

आज तक समाचार चैनल के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि लोकप्रिय न्यूज़ एंकर का असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रोहित सरदाना ने मीडिया जगत में हमेशा शानदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की है।श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पत्रकारिता जगत में बेहतर काम करने के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है एवं वह किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हुए नजर आते थे।उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने अलग अन्दाज़ के लिए देश के दिल में राज करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों एवं प्रशंसकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि “लोकप्रिय न्यूज़ एंकर , श्री रोहित सरदाना जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय श्री रोहित सरदाना जी के परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति” 

जी न्यूज के ऐंकर सुधीर चौधरी लिखते हैं 

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ। वे बेहद ही प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके जैसे बेबाक और निष्पक्ष पत्रकार की कमी मीडिया जगत को हमेशा खलती रहेगी।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके शोकाकुल परिवार जनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शान्ति!

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि #हिंदी_मीडिया में बहुत तेजी से उभरते हुये, अपनी एक बड़ी पहचान बनाने वाले श्री Rohit Sardana जी का अकस्मात हमारे बीच से चला जाना एक बड़ा दु:खद समाचार है। रोहित, आप लोगों को बहुत याद आएंगे, बड़ी उम्मीदें थी टूट गई। मैं, उनके परिजनों तक अपनी और अपने परिवार की संवेदनाएं प्रेषित करता हूँ। भगवान, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
“”ॐ शांति””. #

बदरीश डिमरी महा पंचायत के राकेश डिमरी ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि बहुत_ही_दुखद_समाचार
हिंदी पत्रकारिता जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले निर्भीक एवं बेबाक पत्रकार ,
#रोहित_सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध एवं निशब्द हूं।
वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से भरतीय ही नहीं वैश्विक पत्रकारिता जगत भी को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।
उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।ॐ शान्ति।। 🙏🙏

बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि “आज तक समाचार चैनल में प्रभावी ऐंकर श्री रोहित सरदाना जी के निधन के समाचार से मन काफी दुःखी है।भगवान इन्हें अपने चरणों मे स्थान दें तथा परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शान्ति।”

कुमाऊँ से हेम पांडे लिखते हैं “Tv मीडिया को लेफ्ट से खिसका करके सीधा खड़ा करने का दम कुछ ही tv पत्रकारों में है। इनमें से एक आज चल बसे, क्या गजब की एंकरिंग करते थे,बिना लाग-लपेट के सवाल करने की खूबी अलग से. सामने वाला कभी तो तिलमिला के रह जाता……ऐसे साहसी पत्रकार को हमारी” श्रद्धांजलि