याद है न आपको रूटीन वर्क के लिए मैनडेट नहीं मिला था

डॉ हरीश मैखुरी

दुनिया में जितने भी सफल प्रधानमंत्री हैं  चाहे वह चीन के जिंगपिन हो या  रूस के पुतिन हों वे जिस मिशन के लिए जनता ने चुने उस मिशन पर डटे हैं।  लेकिन आप जिस मिशन के लिए चुने गए  उससे  विरत हो रहे  हैं।  आप इमानदारी से विकास कार्य कर रहे हैं सैना की तरफ ध्यान भी दे रहे, विदेशों में देश की छवि बना रहे हैं। आतंकवाद और विश्व बैंक के कर्जे पर अंकुश भी लगाया है। अच्छी बात है। लेकिन ध्यान रहे विकास एक अनंत अवधारणा है जो कभी पूरी नहीं होती, यह सतत प्रक्रिया है लगा रहता है। आपको रूटीन वर्क के लिए मैनडेट नहीं मिला था। राम मंदिर बनाओ , 370 हटाओ, समान नागरिक संहिता और दो बच्चों का कानून लाओ, मस्जिदों सहित सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाओ। चार साल से बातचीत का रास्ता देख लिया इसलिए कश्मीर में जवानों की हत्या मत कराओ सिर्फ बंदूक से बात करो। एक भी आतंकवादी, दुर्दांत नक्सली और खुंखार अपराधी बचा तो बस रक्त बीज ही समझो। लातों के भूत बातों से माने हैं कभी? आरक्षण हटाओ। सांसद और विधायकों की पेंशन समाप्त करो या 60 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को पेंशन दो। तब जीत की सोचें, वर्ना तुम और दूसरी पार्टी में कुछ फर्क नहीं। ज्यों ज्यों समय गुजर रहा है तुम सूडो सैक्यूलरिज्म के रास्ते आत्म हत्या की तरफ बढ़ रहे हैं। जो देश के नहीं हुए वे तुम्हारे कहां से होंगे? आपका जिन से मुकाबला है वे आजादी के बाद से अब तक सिर्फ सत्ता केेे सत्ता के खिलाड़ी रहे हैं, वे सत्ता कब्जाना जानते हैं, वे कौरव दल की तरह एक हो रहे हैं तुम अभिमन्यु की तरह मारे जाओगे।  इसलिए जिस मतदाता  ने आपको भारती संस्कृति की अपेक्षाओंं के साथ चुना है उसे पूरा करो, इतिहास बनेेगा और याद रखे जाओगे। #नरेन्द्रमोदी #पीएमओ इंडिया #राजनाथसिंह #गृहसचिव भारत सरकार #सूचनाविभाग भारत सरकार