चमोली के वीरेंद्र सिंह का कश्मीर के राजौरी सेक्टर में श्रेष्ठ बलिदान मुख्यमंत्री धामी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी श्रध्दांजलि

✍️हरीश मैखुरी

माँ भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले 15वीं राइफल के वीर जवान नायक बीरेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर में पुंछ के राजौरी सेक्टर में शहीद हो गए है शहीद नायक बीरेन्द्र सिंह नारायणबगड़ ब्लाक के बमियाला गांव के रहने वाले थे । शहीद की शहादत पर क्षेत्र में शोक की लहर। बता दें कि राजौरी सेक्टर में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक राइफलों से सेना के पांच जवानों को घात लगाकर हमला किया गया जिसमें वीरेंद्र सिंह का भी बलिदान हुआ। 
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा…

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने सभी जवानों को भावभीनी श्रध्दांजलि दी 

*मुख्यमंत्री ने शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के आवास पर जाकर दी श्रद्धांजलि*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के जैनतंवाला स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने इस दौरान शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।

किया कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 
“मां भारती की सेवा करते हुए 15 गढ़वाल राइफल के 48
RR में तैनात शहीद वीरेंद्र सिंह ग्राम बमियाला नारायण बगड़, ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर अपने प्राणों की आहुति दी ।
आपकी वीरता आपके बलिदान को शत-शत नमन।
👏💐💐🇳🇪
भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें
तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।” थराली विधायक भूपाल राम टम्टा और बदरीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी बलिदानी नायक वीरेंद्र सिंह को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की।