ब्रेकिंग : मध्यप्रदेश के पन्ना से तीर्थयात्रियों को लेजा रही बस उत्तरकाशी जनपद में डामटा के पास खाई में गिरी 15 शव मिले 7 घायल चिकित्सालय भेजे गये, राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के दिए निर्देश

पन्ना, मध्यप्रदेश से 29 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस उत्तरकाशी ज़िले के डामटा के पास खाई में गिर गई है।

अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार उत्तरकाशी नौगांव ब्लॉक के डामटा रिखाऊ खड्ड के पास करीब 7:00 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे जिसमें से 30 यात्रियों की मृत्यु होने की सूचना बताई जा रही है SDRPF टीम एवं स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी है यह तीर्थयात्री मध्य प्रदेश पन्ना जनपद के बताये गये हैं

पुलिस सूचना के अनुसार अबतक 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 7 घायलों को चिकित्सालय भेजा गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के समीप हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर संबंधित अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली और उन्हें राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए।

बस एक्सीडेंट अपडेट उत्तराखंड

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना में मारे गए रामसजी एवं बांके बिहारी के रिश्तेदार कृष्ण बिहारी द्विवेदी से बातचीत की मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए रिश्तेदारों को ढांढस बंधाया। हैलीपैड से सीएम घटना स्थल के लिए रवाना हुए