अभिनंदन को छुड़वाने में भारतीय नोसेना का योगदान

भारत का विदेश गाइडेड मीडिया खबर प्लांट करता रहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को इमरान खान ने मानवीय आधार पर रिहा किया है , उनको ये पता होना ही चाहिए कि अभिनंदन को छुड़वाने में भारतीय नोसेना का बड़ा योगदान रहा है।
मोदी सरकार ने विंग कमांडर को छोड़ने के लिये पाकिस्तान के लिये 60 घंटे की डेडलाइन रखी थी, उसी के साथ मोदी सरकार के आदेशानुसार भारतीय नौसेना के 40 जंगी जहाज जो की ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक मिसाइल से लैश थे, वो अंतरराष्ट्रीय जल में कराची बंदरगाह से 200 km दूरी पर लंगर डाले खड़े थे।।
पाकिस्तान ने भारतीय नोसेना की आक्रमता को देखते हुये, दुनिया के शीर्ष देशों को SOS भेजा लेकिन कोई भी देश पाकिस्तान की मदद के लिए तैयार नही हुआ, और अंत मे पाकिस्तान को भारत के दवाब में आके विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करना पड़ा.