टिहरी-दिनांक 03 अगस्त, 2023
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का शुभारम्भ गुरूवार को मुख्य अतिथि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद नई टिहरी सीमा कृषाली द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से खिलाड़ी का मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ्य रहता है। इसके साथ ही वह नशे इत्यादि जैसी बुरी आदतों से भी बच सकते है।
अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों को चयन ट्रायल्स के दौरान किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दूरस्त रहे। जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का दिनांक 03 से 06 अगस्त 2023 तक बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तहत गुरूवार को आयु वर्ग 08 से 09 वर्ष के बालक/बालिका एवं 09 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिका में चयन ट्रायल्स आयोजित किये गये, जिसमें कुल 276 प्रतिभागी (138 बालक एवं 138 बालिका) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि चयन ट्रायल्स के आधार पर प्रत्येक आयु वर्गाे में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयन किया जायेगा। दिनांक 04 एवं 05 अगस्त 2023 को कमशः आयु वर्ग 10 से 11 वर्ष, 11 से 12,ं 12 से 13 एवं 13 से 14 वर्ष आयु वर्गों में चयन ट्रायल्स आयोजित किये जायेगें। इस प्रकार 08 आयु वर्गों में कुल 300 खिलाड़ियों का उदीयमान खिलाड़ियों के रूप में चयनित कर रू0 1500/-प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा उदय सिहं सभासद विजय कठैत व कमलनयन रतूडी, प्रधानाचार्य प्रताप इण्टर कॉलेज नई टिहरी अवतार सिंह राणा, जिला खेल समन्वयक व समस्त ब्लॉक के खेल समन्वयक, समस्त व्यायाम प्रशिक्षक, अभिलेख प्रभारी राजपालसिंह राणा, इवेन्ट प्रभारी यशपाल रावत, सचिव जिला फुटबाल संघ टिहरी गढ़वाल देवेन्द्र राणा सहित भरत राम बडौनी, असद आलम आदि उपस्थित रहे।(सू. वि.)
*मानसी की सफलता पर उत्तराखंड सरकार भी आगे आये! *
चीन में संपन्न अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय एथेलटिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल , मानसी नेगी को ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद जहां जनता में उत्साह देखा जा रहा है वहीं हमारी सरकार अब तक मौन क्यों है ?
चमोली जनपद की मानसी नेगी इसके साथ ही परमजीत और पिथौरागढ़ के उन्मुक्त चंद , साथ ही देहरादून के क्रिकेटर दिव्यांशु खंडूरी को जब राज्य सरकार और हमारे निजी संस्थान इन प्रतिभाओं को रोकने में असफल रहे तभी इन्ही खिलाड़ियों में बाहरी राज्यों में अपनी भविष्य की संभावनाओं को तलाशा ।
अंतरराष्ट्रीय धाविका , मानसी नेगी को जब प्रदेश भर के विश्वविद्यालय और सरकार सम्मान और स्पॉन्सरशिप नही दे सकी तब इस खिलाड़ी को मजबूरी में चंडीगढ़ की लवली यूनिवर्सिटी ने हाथों हाथ लेकर प्रोत्साहित करते हुए चीन में चल रही प्रतियोगिता में भाग लेना का अवसर दिया । अब मानसी की सफलता चंडीगढ़ के खाते में है ना ही उत्तराखंड के खाते में । इसी तरह क्रिकेटर प्रियांशु भी उत्तराखंड की खेल नीति का शिकार होने के कारण हिमाचल जाके रणजी खेलने गया ।
इसी तरह अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेंद्र कनवासी भी सरकार की उपेक्षा के चलते गौचर में ढाबा चलाने के लिए मजबूर हैं । राज्य बनने के 23 वर्षों के बाद भी सरकार के पास कोई स्पष्ट खेल नीति नही है । साथ ही अभी तक राज्य में पंजाब या हरियाणा की तरह भारतीय खेल प्राधिकरण के कोचिंग सेंटर और प्रशिक्षकों की बहुत कमी है । भ्रष्टाचार के कारण हमारी खेल प्रतिभाएं बीच में ही दम तोड़ देती हैं। मानसी और परमजीत खिलाड़ियों की कहानी भी इसी तरह की है। इनके कोच रहे अनूप नेगी और गोपाल बिष्ट के निजी प्रयासों के बदौलत ये खिलाड़ी एक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुके हैं।
क्या हमारी सरकार इन प्रतिभाओं को अपने ग्रह राज्य में वापस बुलाकर नए खिलाड़ियों के लिए कोई रणनीति बना पाएगी ? मानसी की सफलता पर उत्तराखंड सरकार द्वारा उसे बधाई न दिए जाना बहुत दुखदाई है ।✍️ डॉ योगेश धस्माना
बागेश्वर 03 अगस्त, 2023 अधिकारी सभी योजनाओं के टेन्डर आमंत्रित कर कार्यों को प्रारम्भ करें, ताकि निर्वाचन में कार्य बाधित न हो व कार्यों में अप्रेक्षित गति आ सके, यह बात मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने जिला योजना, राज्य, केन्द्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए कही।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बागेश्वर विधान सभा में उप निर्वाचन होना है, शीघ्र ही आर्दश आचार संहिता लग जायेगी, इसलिए अधिकारी विकास कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करें व कार्यों में गति लाकर धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन विभागों द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ए श्रेणी हासिल की है, वे श्रेणी बनाये रखे तथा जो विभाग बी व सी श्रेणी में है वे लक्ष्य पूर्ण कर ए श्रेणी में आना सुनिश्चित करें। उन्होंने टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये की वे क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें, जो टास्क फोर्स अधिकारी विकास कार्यों का सत्यापन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत 5519.19 लाख के सापेक्ष जनपद को शासन से प्रथम किश्त 1839.73 लाख अवमुक्त हुए, जिसे विभागों को अवमुक्त की गर्इ, विभागों द्वारा 1165.78 लाख आतिथि तक व्यय किया गया है जो अवमुक्त धनराशि का 63.37 प्रतिशत है। इसी प्रकार राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद को 7579.78 लाख अवमुक्त हुए है, जिसमें से विभागों द्वारा 4215.50 लाख व्यय किया गया जो 55.62 प्रतिशत है, जबकि केन्द्र पोषित योजना में 7701.59 लाख प्राप्त हुए, जिसमें विभागों द्वारा अब तक 7341.38 आहरित कर 7178.39 लाख व्यय किया गया जो आहरित धनराशि 93.21 प्रतिशत है। वाह्य सहायतित योजनाओं में 2125.54 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 2001.59 लाख व्यय किया गया जो आहरित धनराशि का 94.17 प्रतिशत व्यय है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक योजनाओं में न्यून धनराशि व्यय की है वे चारों सैक्टरों के कार्यों में गति लायें। उन्होंने विधायक निधि व सांसद निधि कार्यों में भी गति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, जिला उद्यान अधिकारी आर के सिंह, मुख्य पशु चििक्त्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0 बेला महर, आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवड़ी, सिंचार्इ केके जोशी, जगत सिंह, लोनिवि धन सिंह कुटियाल, पेयजल वीके रवि, आरडब्लूडी रमेश चन्द्रा, लघु सिंचार्इ विमल सुंठा, पीएमजीएसवार्इ विजय कृष्णा, उरेड़ा पंकज नोटियाल, सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।(सू. वि.)