आज का पंचाग आपका राशि फल, बक्फबोर्ड की निरंकुशता पर कोर्ट का निदेश, देश व राज्यों के नये समाचार

🏵️ प्रभातवंदन 🏵️ टेंशन, डिप्रेशन, एंजाईटी, घबराहट, अनिद्रा और बेचैनी, मनुष्यों में तभी होती है, जब वो स्वयं के लिए कम और दूसरों द्वारा जनित निरर्थक विषयों में अधिक सोचता है🌷सुप्रभात 🌷

‌‌   *श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

               *आज का पञ्चाङ्ग*

*_गुरुवार, ०३ अगस्त २०२३_*

सूर्योदय: 🌄 ०५:५५

सूर्यास्त: 🌅 ०७:१०

चन्द्रोदय: 🌝 २०:४१

चन्द्रास्त: 🌜०७:०४

अयन 🌖 दक्षिणायणे

(उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा

शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८०(पिंगल)

मास 👉 श्रावण(द्वितीय, अधिक)

पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 द्वितीया (१६:१६

से तृतीया)

नक्षत्र 👉 धनिष्ठा (०९:५६

से शतभिषा)

योग👉सौभाग्य(१०:१८से शोभन

प्रथम करण👉तैतिल(०६:०९ तक

द्वितीय करण👉गर(१६:१६ तक)

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क

चंद्र 🌟 कुम्भ

मंगल🌟सिंह(उदित,पश्चिम,मार्गी)

बुध🌟सिंह (उदय, पश्चिम, मार्गी)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र🌟सिंह (अस्त, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ

(उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५०

अमृत काल 👉 ००:४६ से ०२:११

विजय मुहूर्त 👉 १४:३८ से १५:३२

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०९ से १९:३०

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०९ से २०:१२

निशिता मुहूर्त 👉 ००:०२ से ००:४४

ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:१३ से ०४:५५

प्रातः सन्ध्या 👉 ०४:३४ से ०५:३७

राहुकाल 👉 १४:०४ से १५:४६

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०५:३७ से ०७:१८

होमाहुति 👉 मंगल

दिशाशूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 पृथ्वी

भद्रावास 👉 मृत्यु (०२:२८ से) 

चन्द्रवास 👉 पश्चिम

शिववास 👉 सभा में (१६:१६ से क्रीड़ा में)

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

☄चौघड़िया विचार☄

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग

३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत

७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर

३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग

७ – शुभ ८ – अमृत

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (दही का सेवन कर यात्रा करें)

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

शुक्र पश्चिम में अस्त २७:२० से आदि ।

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

आज ०९:५६ तक जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (गे) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम शतभिषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (गो, सा, सि) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – ०४:२३ से ०६:४५

सिंह – ०६:४५ से ०९:०३

कन्या – ०९:०३ से ११:२१

तुला – ११:२१ से १३:४२

वृश्चिक – १३:४२ से १६:०२

धनु – १६:०२ से १८:०५

मकर – १८:०५ से १९:४६

कुम्भ – १९:४६ से २१:१२

मीन – २१:१२ से २२:३६

मेष – २२:३६ से ००:०९

वृषभ – ००:०९ से ०२:०४

मिथुन – ०२:०४ से ०४:१९

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

पञ्चक रहित मुहूर्त

रज पञ्चक – ०५:३७ से ०६:४५

शुभ मुहूर्त – ०६:४५ से ०९:०३

चोर पञ्चक – ०९:०३ से ०९:५६

शुभ मुहूर्त – ०९:५६ से ११:२१

रोग पञ्चक – ११:२१ से १३:४२

शुभ मुहूर्त – १३:४२ से १६:०२

मृत्यु पञ्चक – १६:०२ से १६:१६

अग्नि पञ्चक – १६:१६ से १८:०५

शुभ मुहूर्त – १८:०५ से १९:४६

रज पञ्चक – १९:४६ से २१:१२

शुभ मुहूर्त – २१:१२ से २२:३६

शुभ मुहूर्त – २२:३६ से ००:०९

रज पञ्चक – ००:०९ से ०२:०४

शुभ मुहूर्त – ०२:०४ से ०४:१९

चोर पञ्चक – ०४:१९ से ०५:३७

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन लाभदायक रहेगा सोचा हुआ लाभ पाने के लिये प्रातः काल से ही योजना बनाकर कार्यो में लगना पड़ेगा। मध्यान तक कि परिश्रम दिन के अंतिम भाग में फल देने लगेगी धन लाभ नियत के अलावा आकस्मिक भी होगा लेकिन दिखावे के कारण खर्च अधिक बढ़ने से हाथ मे नही रुकेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा घर के लोगो से अहम को लेकर ठनेगी। भूमि भवन का सुख कम मिलेगा उल्टे इनपर खर्च ही करना पड़ेगा। महिलाओ को पुरुषों की तुलना में अधिक क्रोध आएगा परन्तु हाद होने पर ही प्रदर्शन करेंगी। सेहत ठीक ही रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज दिन के आरंभ में आप परिश्रम करने से बचेंगे लेकिन जितना इससे दूर भागेंगे उतने ही काम बढ़ेगे। दिन को लाभदायक बनाने के लिये मेहनत करनी ही पड़ेगी अन्य दिनों की तुलना में अतिरिक्त कार्य भी करना पड़ सकता है लेकिन जिस कार्य को एक बार आरम्भ करेंगे उसे पूरा करके ही मानेंगे। धन के कारण मन मे बेचैनी रहेगी लेकिन इसके लिये ज्यादा झंझट में नही पढ़ेंगे। आध्यात्म क्षेत्र से जुड़े जातकों अथवा साधको के सम्मान में वृद्धि होगी। पारिवारिक वातावरण भी शांत ही रहेगा। शारीरिक रूप से ठीक रहेंगे क्रोध के समय किसी से बात ना करें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा धर्म कर्म आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। परोपकार के लिये भी तैयार रहेंगे लेकिन परिस्थिति इन सबको करने में बाधक बनेगी आज जोभी कार्य करे उसके प्रति दृढ़ रहने पर ही पूरा कर सकेंगे अन्यथा अधूरा ही रह जायेगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक का समय इधर उधर की बातों में खराब होगा मध्यान बाद कार्य क्षेत्र से लाभ की संभावना बनेगी धन की आमद होगी भी लेकिन साथ ही साथ खर्च भी हो जाएगा हाथ कुछ नही लगेगा। माता से लाभ की संभावना है अंत समय मे टल भी सकता है। सेहत की अनदेखी आगे भारी पड़ सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आप दिन भर शारीरिक कारणों से परेशान रहेंगे शरीर मे कोई ना कोई व्याधि लगी रहेगी एक को ठीक करेंगे तो दूसरी समस्या उभर आएगी सेहत ठीक भी रहे तो मानसिक तनाव निर्णय लेने मे व्यवधान डालेगा। मध्यान बाद ही कार्य करने में थोड़े बहुत सक्षम होंगे। काम धंधा सामान्य रहेगा लाभ -हानि बराबर रहने से तालमेल बना रहेगा अकस्मात खर्च आज परेशान करेंगे इसलिये सोच समझ कर ही कही धन फसाये। उधारी के व्यवहार गलती से भी ना करें अन्यथा वापसी की आशा ना रखें। शत्रु पक्ष आज निर्बल रहेगा घर मे असुविधा के कारण मन कम लगेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन पिछले दिनों की तुलना में अच्छा रहेगा लेकिन मानसिक क्लेश आज भी किसी न किसी कारण से लगा ही रहेगा। कोई भी काम बिना झंझट में पड़े सफल नही हो सकेगा। व्यवसायी वर्ग को भी जोखिम लेने के बाद ही सफलता मिल सकेगी। मध्यान तक का समय दौड़ धूप भरा रहेगा इसके बाद भी परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन पहले की तुलना में कम और लाभ अधिक मिलेगा। पुराने कार्य पूर्ण होने अथवा उधारी की वापसी पर भी धन की आमद होगी। उधार किसी को ना दे अन्यथा वापसी में परेशानी आएगी। घर का वातावरण एवं सेहत दोनो बदलते रहेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपकी दिनचार्य में सुधार आयेगा। दिन के आरंभ में किसी कारण से व्यर्थ की उलझन रहेगी परन्तु धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। मध्यान का समय आज विशेष रहेगा किसी बहुप्रतीक्षित कार्य को लेकर बेचैन रहेंगे लेकिन नतीजा आपके पक्ष में आने से उत्साह वृद्धि होगी। सरकारी कार्य अथवा व्यावसायिक कागजी कार्य आज करना शुभ है सफलता निश्चित मिलेगी। परिवार में वातावरण तनावग्रस्त रहेगा मतभेद के चलते बोल चाल भी प्रभावित होगीं। व्यसन से दूर रहें अन्यथा धन एवं शरीर हानि होगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन मानसिक रूप से उठा पटक वाला रहेगा। दिमाग मे आज कुछ न कुछ खुरापात लगी ही रहेगी लेकिन मन के भेद आज किसी से बताना पसंद नही करेंगे। मध्यान तक का समय सोच विचार में नष्ट होगा इसके बाद ही कोई महात्त्वपूर्ण कार्य मे व्यस्तता आएगी। कार्य क्षेत्र पर गरमा गरमी से बचे वर्ना धन अथवा अन्य लाभ हाथ आते आते निकल सकता है। घर मे स्त्री वर्ग विशेष कर माता से भावनात्मक संबंध रहेंगे छोटी मोटी कहासुनी के बाद संबंध और प्रगाढ़ होंगे। आरोग्य उत्तम रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपको आज का दिन सावधानी से बिताने की सलाह है दिमाग तो आज बात बात पर गर्म रहेगा ही किसी से अनजाने में कुछ ऐसा बोल देंगे जिसका बाद में पश्चाताप होगा लड़ाई होने पर प्रेम संबंध खराब होंगे वह अलग। कार्य व्यवसाय से भी ज्यादा उम्मीद न रखे धन की आमद होगी लेकिन उधारी अथवा अन्य खर्चो के लिये भी पूरी नही पड़ेगी। सहकर्मी तथा अधिकारी भी किसी न किसी कारण से नाराज रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था रखने के लिये मामूली गलतियों व हानि को नजरअंदाज करना ही ठीक रहेगा। सरदर्द बदन दर्द की शिकायत रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा किसी भी काम मे जल्दी से हार नही मानेंगे। लेकिन कार्य व्यवसाय में अन्य के ऊपर निर्भर रहने के कारण चाहते हुए भी कुछ नही कर पाएंगे। भाग दौड़ करने पर भी कम चलाऊ धन की प्राप्ति ही हो सकेगी। भाई बंधुओ से संबंध असामान्य रहने पर भी किसी ना किसी रूप में लाभ होने की संभावना है बीच मे थोड़ा बहुत क्रोध आएगा लेकिन आज वाणी एवं व्यवहार के बल पर ही सफलता पाई जा सकती है इसलिए छोटी बातों पर व्यवहार खराब करने से बचें। सेहत सामान्य रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा आज दिन भर बीच बीच मे किसी की उद्दंडता पर क्रोध भी आएगा लेकिन इससे बचने का प्रयास करें अन्यथा सार्वजनिक क्षेत्र पर सम्मान में कमी आएगी। कार्य व्यवसाय में जोखिम वाले कार्यो को करने से डरेंगे धन संबंधित कार्यो में भी निर्णय लेने में दुविधा होगी किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से इससे पार पा ही लेंगे। धन की आमद निश्चित ना होकर अकस्मात ही होगी लेकिन होगी जरूर। पराक्रम में वृद्धि का प्रयोग गलत जगह ना हो इसका ध्यान रखें स्वभाव का उखड़ापन स्नेहीजन से वैर करा सकता है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आप जैसी छवि बनाएंगे उसका उसी अनुसार फल आने वाले समय मे किसी न किसी रूप में मिलेगा। काम-काज सामान्य रहेगा धन की आमद होगी लेकिन भौतिक सुखों की कामना हाथ मे रुकने नही देगी। बोला चाल एवं व्यवहारिकता के बल पर अपने बिगड़े काम बना लेंगे लेकिन जिद्दी स्वभाव भी रहने के कारण आपके संपर्क में आने वालों को परेशानी होगी लेकिन निजी स्वार्थ निकालने के लिये किसी बात की परवाह नही करेंगे। धर्म कर्म में व्यवहारिकता मात्र रहेगी। सेहत में कुछ कमी अनुभव करेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपको आर्थिक व्यावसायिक एवं घरेलू संबंधित विविध समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जिस कार्य को करने का मन बनायेगे वही पहले आलस बाद में किसी कमी के चलते विलम्ब से शुरू होगा तथा आधा होने के बाद मानसिक स्थिति बदलने से छोड़ने का मन करेगा आपकी यही मानसिकता सभी कार्यो के प्रति रहेगी जिसके कारण खर्च निकालना भी भारी पड़ेगा। धन संबंधित कोई भी जोखिम बहुत आवश्यक होने पर ही लें धन नाश के प्रबल योग है। घर का वातावरण उथलपुथल रहेगा। सेहत भी नरम गरम बनी रहेगी 

 

तेल बेचने से पहले अरबी कबीलों का चित्र १९३७

और हमें यहां पढाया जाता है कि इन्होंने ताजमहल और लालकिला बनाया 😃😜😂

अब सुप्रीम कोर्ट ने 23/06/2023 शुक्रवार को ये स्पष्ट आदेश पारित कर दिया है कि ~*

*👉1947 से पहले ट्रांसफर किये गए किसी भी संपत्ति पर वक्फ बोर्ड का अधिकार नहीं होगा क्योंकि उसके कागज मान्य नहीं होंगे.*

*👉इसके अलावा… 1947 के बाद भी जिन संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड अपना अधिकार जताता है.. उनके कागज उसे दिखाने होंगे कि वे संपत्तियां उसके पास आईं कहाँ से ?*

*👉अगर… वक्फ बोर्ड अपने किसी संपत्ति का प्रॉपर कागज नहीं दिखा पाता है तो सुप्रीम कोर्ट के 23/06/2023 शुक्रवार के फैसले के आलोक में वो जमीन/संपत्ति अपने मूल मालिक को वापस दे दी जाएगी.*

*👉और, अगर जमीन/ संपत्ति का मूल मालिक बंटवारे के बाद देश छोड़कर जा चुका है अथवा 1962, 1965 & 1971 के युद्ध में पिग्गिस्तान का साथ देने के आरोप के कारण भाग गया है.*

*तो, उस स्थिति में वो संपत्ति “शत्रु संपत्ति अधिनियम 2017” के तहत सरकार की हो जाएगी.*

*अब इसमें हमें और आपको सिर्फ करना ये है कि~🔻*

*अगर आपके आसपास कोई ऐसी संपत्ति/जमीन है जो कि आपके अनुसार वक्फ बोर्ड का नहीं होना चाहिए तो आप इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हवाला देते हुए संबंधित सरकार अथवा कोर्ट को सूचित कर सकते हैं.*

*और, सरकार / कोर्ट उस जमीन को वक्फ बोर्ड के अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए बाध्य होगी क्योंकि ये सुप्रीम कोर्ट का आदेश है.*

*और हाँ… अगर आपकी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है तो भी आप इस पोस्ट को अधिकाधिक लोगों/ग्रुप्स तक प्रचारित कर दें..*

*ताकि, अगर किसी के जानकारी में ऐसा हो तो वो इस संबंध में उचित कदम उठा सके.*

*ध्यान रहे कि… 1947 में बंटवारे के समय पूर्वी एवं पश्चिमी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) को मिलाकर उन्हें लगभग 10 लाख 32 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन दी गई थी और एक अनुमान के मुताबिक कम से कम इतनी ही जमीन/संपत्ति आज भारत में वक्फ बोर्ड के कब्जे /रिकॉर्ड में है.*

वैसे बक्फबोर्ड नामक अरैबिक कबीलों के पिछलग्गू भू-माफिया का उपचार यही है कि सैक्युलर देश में केन्द्र सरकार बिना समय गंवाये बक्फबोर्ड भंग करे और उसकी सारी संपत्ति संबधित राज्य सरकार एवं विभाग में समाहित करे।

*इसीलिए, इस संबंध में आपका इस मैसेज को प्रचारित कर लोगों को जागरूक करना ही अपने आप में बहुत बड़ी देशभक्ति होगी *

* देश एवं राज्यों से बड़े समाचार *

*1* आप लोगों का बर्ताव ठीक नहीं, सदन में नहीं आऊंगा; हंगामे से भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

*2* लोकसभा में लगातार हंगामे से ओम बिरला नाराज, आज स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठे; मणिपुर मामले पर राष्ट्रपति से मिले I.N.D.I.A के सदस्य

*3* स्पीकर बिरला ने कहा कि जब तक सदन में अनुशासन बहाल नहीं होता है, वे अध्यक्ष के आसन पर नहीं जाएंगे. स्पीकर बिरला ने कहा उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च है. सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परपराओं के विपरीत है

*4* संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हुआ। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विपक्षी दलों ने राज्यसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग की है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

*5* ‘दो सेकेंड मे ही मेरा माइक बंद कर देते हैं, सरकार नहीं चाहती मणिपुर पर चर्चा हो’, राष्ट्रपति से मिलने के बाद बोले खरगे

*6* हरियाणा हिंसा में 6 मौतें, बजरंग दल-विहिप का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट बोला- हेट स्पीच ना दी जाए, संवेदनशील इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो

*7* डीजीपी का बयान- नूंह में स्थिति नियंत्रण में, मोनू मानेसर की भूमिका की जांच कर रही पुलिस; अब तक 41 FIR दर्ज

*8* अजित पवार ने राजीव गांधी से की मोदी की तुलना, बोले- पूर्व PM की इमेज मिस्टर क्लीन की थी, नरेंद्र मोदी की भी वही छवि

*9* हरियाणा हिंसा में अब तक 6 की मौत, बजरंग दल-विहिप की रैली रोकने के लिए SC में याचिका; गुरुग्राम पुलिस बोली- छोटे ग्रुप हिंसा फैला रहे

*10* गहलोत सरकार मुझे डरा रही है, बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने प्रेस वार्ता में लगए आरोप ,पु्र्व मंत्री गुढ़ा ने जारी किया लाल डायरी का एक पेज, दी चुनौती- जेल में डाला तो सरकार के समाचार समाप्त

*11* गहलोत की मुश्किलें बढ़ाने को गुढ़ा ने खोल दिए लाल डायरी में बंद ‘राज’, आगे भी खुलासों का दावा

*12* लाल डायरी पर विधानसभा में हंगामा, दो बार कार्यवाही स्थगित, राठौड़ बोले- सदन में लाल डायरी छीनना गलत, डोटासरा बोले- आपकी मिलीजुली नुराकुश्ती थी

*13* मध्य प्रदेश: Kuno नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत, अब तक 6 चीते और 3 सावक की हो चुकी है मौत

*14* मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन, अपने ही स्टूडियो में मिला शव

*16* यूपी-एमपी समेत 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कोलकाता में सड़कें डूबीं; हिमाचल में लैंडस्लाइड, नेशनल हाईवे बंद

*17* शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट,