बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन प्रकरण में CBI कोर्ट ने दिए पूर्व CM हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, और स्टिंग ऑपरेशन के सूत्रधार रहे विधायक उमेश कुमार को नोटिस जारी करने के आदेश, हरीश रावत ने कहा जब तक राजनीति में हूँ ये होता रहेगा

✍️हरीश मैखुरी

बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन प्रकरण में CBI कोर्ट ने दिए पूर्व CM हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक और स्टिंग ऑपरेशन के सूत्रधार विधायक उमेश कुमार को नोटिस जारी करने के आदेश। हरीश रावत ने कहा जब तक राजनीति में हूँ ये होता रहेगा ।

उत्तराखंड की राजनीति में जिस प्रकार से 2016 में एक बड़ा भूचाल आया था और हरीश रावत से असंतुष्ट उन्ही की सरकार के कई मंत्री एवं विधायक कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में चले गये थे तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा अपनी सरकार बचाने को लेकर जिस तरह से एक स्टिंग सामने आया था। इसके ठीक बाद कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का भी एक स्टिंग सामने आया था। जिससे साल 2016 में उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक भूचाल आया था उसकी याद एक बार फिर दुहराई दिख रही है

स्टिंग प्रकरण में हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सीबीआई कोर्ट के द्वारा साल 2016 में हुए दोनों स्टिंग मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा को नोटिस जारी किए गए हैं। जिसके तहत चारों नेताओं को वॉइस रिकॉर्डिंग की जाएगी।साल 2016 में हुए स्टिंग के बाद जो भूचाल उत्तराखंड की राजनीति में आया था वो आज एक बार फिर ताजा हो गया। इस मामले में हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि स्टिंग मामलों में परते खुलेंगी तो बहुत सारे राज खुलेंगे। जिसमें कईयों को जवाब देना भारी पड़ेगा क्योंकि उनकी पोल खुल जाएगी। सीधी भाषा में कहें तो हरक बोले खोल दूंगा पोल।