आज का पंचाग आपका राशि फल, सनातन धर्म संस्कृति में हर परम्परा के पीछे वैज्ञानिक कारण है यह जीवन को प्रकृति के अनुकूल और अमर बनाने की विधि है

🔔 *श्रीगणेश तिथि पञ्चाङ्ग* 🔔

     🙏 🌹 *श्रीगणेशाय नमः* 🌹 🙏

🔔 आज का योग : *24 – जून – 2023* 🔔

               शुभवार : *शनिवार*

🔱 *स्कन्द षष्टी, गण्डमूल, रवियोग, विडालयोग* 🔱

🔱 *24 – जून – 2023* 🔱               

🔅 तिथि *षष्ठी 10:19 PM*

🔅 नक्षत्र मघा 07:19 AM

🔅 करण :  कौलव 09:08 पूर्वा. तैतिल 10:19 मध्यान्ह 

🔅 पक्ष शुक्ल  

🔅 योग सिद्धि पूर्ण रात्रि

🔅 वार शनिवार  

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय 05:21 पूर्वाह्न 

🔅 चन्द्रोदय 10:33 पूर्वाह्न  

🔅 चन्द्र राशि सिंह  

🔅 सूर्यास्त 07:21 अपराान्ह 

🔅 चन्द्रास्त 11:41 पूर्वाह्न 

🔅 ऋतु वर्षा  

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत 1945 शोभकृत

🔅 कलि सम्वत 5125  

🔅 दिन काल 01:59 मध्याह्न 

🔅 विक्रम सम्वत 2080  

🔅 मास अमांत आषाढ  

🔅 मास पूर्णिमांत आषाढ  

☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित 11:53:27 – 12:49:26

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त 05:21 AM – 06:17 AM

🔅 कंटक 11:53 AM – 12:49 PM

🔅 यमघण्ट 03:37 PM – 04:33 PM

🔅 राहु काल 08:51 AM – 10:36 AM

🔅 कुलिक 06:17 AM – 07:13 AM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 01:45 PM – 02:41 PM

🔅 यमगण्ड 02:06 PM – 03:51 PM

🔅 गुलिक काल 05:21 AM – 07:06 AM

☀ दिशा शूल    

🔅 दिशा शूल पूर्व  

☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती  

☀ चन्द्रबल  

🔅 मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन 

🙏 आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो 🙏

1- 🌸 ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शन्योरभिस्त्रवन्तु न:। 🌸

2- 🌸 ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:। 🌸

3- 🌸 ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:। 🌸

4- 🌸 कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:। 🌸

5- 🌸 सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:। 🌸

6- 🌸 ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम |

छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम | 🌸 

🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁 🌹🍁

आज का विचार         

✍ 🌷🌸🌹जीवन में असफलताओं से विचलित ना हों यह तो आनी ही है। समस्याओं के बिना जीवन की सुंदरता नहीं है.! 

🌹 ॐ नमः भगवते वासुदेवाय 🌹

👉🏽 *24 जून 2023 : को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और शनिवार का दिन है। 24 जून का पूरा दिन, पूरी रात पार कर के 25 जून को सुबह 5 बजकर 26 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। साथ ही 24 जून का पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 10 बजकर 11 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। 24 जून को स्कन्द षष्ठी व्रत है। 24 जून को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।

🐑 *मेष राशि – आज आपका मन आध्यात्म में अधिक लगा रहेगा . आज आप मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारी में व्यस्त रहेंगे. किसी दोस्त से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद हो सकती है . अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है. आज आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. कोई नया काम शुरु करने का विचार आपके मन में आ सकता है. लवमेट के लिए भी आज का दिन खुशियां लेकर आएगा. पार्टनर के साथ कहीं घुमने जाने का प्लान बना सकते हैं. आज ब्राह्मण को खीर खिलाएं, स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा *

🐂 *वृषभ राशि – विदेशी व्यापार संबंधित सौदों के अंतिम रूप देने के लिए यात्रा की योजना फिर से शुरू होगी. आपको अपने विदेशी संपर्कों से लाभ प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. किन्तु अचानक वित्तीय संकट सतह पर आ सकता है. आपका भागीदार आपकी अशांति का स्रोत होगा. अपने मिजाज और संयम पर नियंत्रण रखें. अपनी नियमित दिनचर्या का पालन करें. हालांकि, पारिवारिक सदस्यों की गंभीर टिप्पणियां स्वाभाविक रूप से आपको परेशान कर सकती हैं*

👩‍❤️‍👨 *मिथुन राशि – आज का दिन खुशियां लेकर आया है . आज मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. यात्रा और निवेश लाभ देने वाले हो सकता है. अपने भाई-बहनों के साथ किसी अच्छी जगह घूमने के लिए जाएंगे. इस राशि के जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धिहोगी. जो लोग विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाने की सोच रहें हैं उन्हें आज किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है. आज आपको रुपये पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है*

🦀 *कर्क राशि – चिकित्सा और व्यर्थ व्यय आपके बजट को असंतुलित कर सकतें हैं. आपके परिवार के सदस्यों (विशेषकर आपके बच्चों) का स्वास्थ्य काफी चिंता का कारण हो सकता है. आपको अपने स्वयं के उत्तेजित स्वभाव को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए और अपने परिवार के सदस्यों के भावनात्मक प्रकोपों का सामना चतुराई से करना चाहिए. आपके कुछ दुश्मन आपको आपके व्यावसायिक क्षेत्र में परेशानी दे सकते हैं. आपको अपने व्यवसाय के सिलसिले में दूर के स्थान पर जाना पड़ सकता है, किन्तु यह यात्रा फलहीन हो सकती है*

🦁 *सिंह राशि –आज का दिन शानदार रहने वाला है. रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे. आज आपकी रचनाओं की लोग तारीफ करेंगे. आज व्यर्थ की बातों पर तनाव लेने की जरूरत नहीं है. इससे आपको मानसीक तौर पर दिक्कतों पर सामना करना पड़ सकता है.आज सरकारी ऑफिसों में फंसा हुआ काम आसानी से हो जाएगा. जिन लोगों की तबीयत खराब चल रही थी तो अब बेहतर होने की संभावना है.किसी सरकारी अधिकारी का सहयोग आपको मिलेगा*

👰🏻 *कन्या राशि – व्यावसायिक और आर्थिक सन्दर्भ में आज आप कुछ निराशा का अनुभव कर सकतें हैं. आपके दुश्मन आपके लिए अड़चन खड़ी कर सकते हैं। आपकी आय कम हो सकती है और आपके निवेश ठहराव के चरण में जा सकते हैं. इस अवधि के दौरान व्यवसाय के संबंध में यात्रा उचित फल नहीं देगी. आपको शीघ्र पैसा कमाने की योजनाओं में निवेश करने से बचना चाहिए. दोस्त मददगार नहीं रहेंगे. इसलिए आपको कमिटमेंट करने से पहले दो बार सोचना श्रेयकर रहेगा. आपकी संतान का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है. चिकित्सा और अन्य व्यर्थ व्यय आपकी बचत को क्षीण कर सकतें हैं*

⚖️ *तुला राशि – आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. भविष्य के लिए योजनायें बनाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आज कुछ ऐसी परिस्थितियां सामने आएंगी, जिससे आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं . कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आपको सैलरी में बढ़ोत्तरी भी मिल सकती है. परेशानी कम हो जाएगी. इस राशि के जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें काफी धनलाभ होने वाला है*

🦂 *वृश्चिक राशि – शिक्षण से जुड़े जातकों की अच्छी प्रगति संभव है. रुचि के विषयों में आपका ज्ञान बढ़ेगा. इस राशि के छात्र शिक्षा क्षेत्र में चमकेंगे और नवीन कार्य से समस्याओं को सुलझाने की अपनी विशेष प्रतिभा के लिए पहचाने जायेंगे. व्यवसाय क्षेत्र में आप प्रशंसा प्राप्त करेंगे और अच्छा उत्थान या पदोन्नति भी प्राप्त कर सकते हैं. आपकी लोकप्रियता बहुत बढ़ जाएगी. आपकी आमदनी बढ़ेगी, जबकि आपके खर्च घटेंगे. बचत आपके आत्मविश्वास-स्तर को बढ़ावा देगी. आपका पारिवारिक-जीवन आरामदायक और सुखद रहेगा. आपका जीवनसाथी बहुत प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला होगा*

🏹 *धनु राशि – आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज आपका आकर्षक स्वाभाव दूसरों का ध्यान आपकी ओर खीचेगा . अगर आप कोई नई ज़मीन खरीदना चाह रहे हैं तो आज का दिन बहुत ही अच्छा है. आज कोर्ट कचहरी में चल रहे मुकदमों का हल निकलेगा. किसी बड़े वकील की सहायता भी आपको मिल सकती है. कुवारी कान्याओं के विवाह की तलाश कर रहे लोगों की तलाश आज पूरी हो सकती है. कन्या के लिए आपको सुयोग्य वर मिल सकता है. स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा*

🐊 *मकर राशि – आपको बहुत सावधान और सतर्क रहना पड़ेगा. आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप खुद को विपरीत परिस्थितियों में पा सकते हैं. अपने करीबी सहयोगियों के साथ विवाद अथवा लॉ-सूट होने की संभावना आपको चिंतित कर सकती है. अपने आशावादी स्वभाव के साथ आपको स्थिति से निपटने के लिए उचित उपाय खोजना पड़ सकता है. पारिवारिक परिवेश में आज आपको खुद को शांत रखने की आवश्यकता है. परिस्थितियों से निपटने के लिए कूटनीति का उपयोग करें. आर्थिक पक्ष में समय अनुकूल नहीं है. अत: सावधानी बरतें*

⚱️ *कुंभ राशि – आज किस्मत आपके साथ रहेगी. आज आप कुछ ऐसे कामों को करने के लिए तैयार रहेंगे, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करेंगे. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. आज आप घर में ताजा फूल की तरह अपने स्वाभाव में ताज़गी बनाएं रखें. ऑफिस में जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न लेने दें. हो सकता है बॉस आपको किसी जरूरी काम से विदेश यात्रा पर भेज सकते हैं*

🐬 *मीन राशि – धन हानि के कारण परिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए आपको हर संभव सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र पर सोचविचार कर निर्णय लें. दूसरों पर अत्याधिक भरोसा आपको परेशानी में डाल सकता है. आपके कुछ रिश्तेदार अनौपचारिक मोड़ ले सकते हैं और समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं. आप गर्दन अथवा गले को प्रभावित करने वाली कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं. आपके परिवार के कुछ सदस्यों (विशेषकर पिता) का स्वास्थ्य आपके लिए गंभीर चिंता का कारण हो सकता है*

💐जय श्रीमन् नारायण जी की सरकार 💐

हिंदू परम्पराओं में विज्ञान कैसे जुड़ा है ??

एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक बीमारियों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम देख रही थी। उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न हो इसका एक ही इलाज है और वो है “सेपरेशन ऑफ़ जींस”.. मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी रिश्तेदारों में जींस सेपरेट (विभाजन) नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और एल्बोनिज्म होने की १००% चांस होती है।

फिर मुझे बहुत ख़ुशी हुई जब उसी कार्यक्रम में ये दिखाया गया कि आखिर हिन्दूधर्म में हजारों सालों पहले जींस और डीएनए के बारे में कैसे लिखा गया है?

हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते है और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर सकते ताकि जींस सेपरेट (विभाजित) रहे.. उस वैज्ञानिक ने कहा की आज पूरे विश्व को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व का एकमात्र ऐसा धर्म है जो “विज्ञान पर आधारित” है !

हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क:

1- कान छिदवाने की परम्परा:

भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क-
दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्त‍ि बढ़ती है। जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।

2-: माथे पर कुमकुम/तिलक

महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है। कुमकुम या तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है। माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है, तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है। इससे चेहरे की कोश‍िकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता

3- : जमीन पर बैठकर भोजन

भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है।
वैज्ञानिक तर्क- पाल्थी मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस पोजीशन में बैठने से मस्त‍िष्क शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद-ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिये तैयार हो जाये।

4- : हाथ जोड़कर नमस्ते करना

जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त‍ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें। दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च‍िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।

5-: भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से

जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।
वैज्ञानिक तर्क- तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।

6-: पीपल की पूजा
तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता है।

7-: दक्ष‍िण की तरफ सिर करके सोना

दक्ष‍िण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।
वैज्ञानिक तर्क- जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।

8-सूर्य नमस्कार
हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क- पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है।

9-सिर पर चोटी

हिंदू धर्म में ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थ‍िर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।

सनातन धर्म संस्कृति में हर परम्परा के पीछे वैज्ञानिक कारण है यह जीवन को प्रकृति के अनुकूल और अमर बनाने की विधि है। यह कोई हजार दो हजार वर्ष के किसी कबीलों की समुदाय की दुर्दांत हिंसक सर्वभक्षी जीवन पद्धति नहीं अपितु एक लाख वर्ष जीने वाले ऋषि मुनियों के वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित करोड़ों वर्ष प्राचीन सनातन धर्म संस्कृति है। यदि समूचे विश्व में शांति चाहिए धराधाम पर सुख चाहिए तो इस परम्परा का पूरा विश्व अनुशरण करे। 

*ॐ<>ॐ<>ॐ<>ॐ<>ॐ*

*जिस मानव देह को लोग बिना भक्ति के ही समाप्त कर देते हैं, उन्हें इस बात का भान नहीं कि भगवान ने करुणा करके उन्हें यह तन दिया है। उस शरीर को पाने के बाद उसका सही अर्थों में लोग उपयोग नहीं कर रहे हैं,उसे अगर भक्ति के मार्ग पर लगाया जाए तो वह भगवान को भी वश में करके उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है,!*

*स्वर्ग में रहने वाले भगवान भक्ति और कर्म नहीं कर सकते हैं, यह पुण्य लाभ तो मानव शरीर पाने से ही संभव है, मानव शरीर पाने के बाद ही कर्म करके मनुष्य को भगवान से प्रेम करने का अवसर मिलता है, इसलिए भगवान की भक्ति करनी चाहिए,!*

*जो हर एक परिस्थिति में प्रसन्न है वही वास्तव में अमीर है.!*

      *”सदैव प्रशन्न रहना भी ईशवर की सर्वोपरि भक्ती है”

    🙏*आपका दिन मंगलमंय हो,,!!🙏