गोचर —ठेकेदारों ने की तालेबंदी, उग्र आन्दोलन की चैताविनी 

संदीप , गोचर 

नगर  पालिका गौचर  में कार्यरत पर्यावरण मित्रों और ठेकेदारों ने  भुगतान ना होने कारण आज नगरपालिका कार्यालय में तालेबंदी कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया  I 3 माह से वेतन नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे    पर्यावरण मित्रों  का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट आ गया हैI  पर्यावरण मित्रों के हड़ताल पर चले जाने से नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है I जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है I शहर में चारों ओर गंदगी फैल गई है I लेकिन प्रशासन अभी भी मूकदर्शक बना हुआ हैI  वहीं दूसरी और नगर कांग्रेस ने भी पर्यावरण मित्रों के आंदोलन को समर्थन दिया है और सरकार तथा भाजपा विधायक पर गोचर की उपेक्षा का आरोप लगाया है I बता दे हाईकोर्ट की ओर से पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी के वित्तीय अधिकार बहाल करने के आदेश के बावजूद प्रदेश सरकार ने 1 माह बाद भी पालिका अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार बहाली का आदेश जारी नहीं किया हैI  इस कारण सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है और ना ही ठेकेदारों का भुगतान हो पा रहा है I 
नगरपालिका के ठेकेदारों ने भी भुगतान ना होने के कारण आज पालिका कार्यालय पर तालाबंदी कर दी उन्होंने कहा कि उनको उनको भी अभी तक उनके कार्य का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया हैI  शासन -प्रशासन के अड़ियल रवैए के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहा है Iवित्तीय अधिकार बहाली का आदेश शीघ्र जारी ना होने पर व्यापक जन आंदोलन की चेतावनी दी है  I