चिकित्सकों के परामर्श पर पूर्व काबीना मंत्री हेलीकॉप्टर से उपचार हेतु देहरादून

हरीश मैखुरी की रिपोर्ट 

चमोली– आज सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी हेलीकाप्टर से देहरादून लाये गये। जानकारी के अनुसार 4दिसम्बर को शोशियल मीडिया के माध्यम से राजेन्द्र भण्डारी द्वारा स्वयं की कोरोना पोजेटिव होने की जानकारी साझा की गई थी जिसके बाद तीन दिन होम आइसोलेट रहे। लेेकिन आज उन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश लाया गया है। 

बताया गया कि सावधानी के बरतने के उद्देश्य से भंडारी निरन्तर डाक्टरों के संपर्क में थे। सोमवार को डाकटरों के परामर्श के बाद हेलीकाप्टर से पूर्व केबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी एम्स लाये गये। क्योंकि कोरोना बीमारी लगातार लोगो में खौफ बनाये हुए है। इसीलिए लोग सहमे हुए हैं।  जब तक दवाई नहीं तब तक खिलाई नहीं। सभी लोगों को घर से बाहर निकलते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहनने चाहिए और बार-बार हाथ धोने चाहिए। बाहर के कपड़े और जूते बाहर ही उतारने चाहिए। दिन में दो बार अवश्य भाप लेनी चाहिए। दिन में तीन चार बार गर्म पानी पीना चाहिए और सिर दर्द सर्दी जुकाम खांसी बुखार बदन दर्द सुगंध का ना आना स्वाद का ना आना इनमें से कोई भी लक्षण आने पर चिकित्सकों से परामर्श अवश्य लेना चाहिए और जहां तक संभव हो अपनी कोरोना जांच करानी चाहिए। यदि कोरोना शुरुआती चरण में ही पकड़ में आ जाता है तो इसका उपचार भी आसानी हो सकता है। 

breakinguttarakhand.com की ओर से श्री राजेन्द्र सिंह भंडारी की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भगवान बद्रीविशाल से प्रार्थना है 💐🙏