कोरोना अपडेट : नहीं रहे उत्तराखंड फ़िल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी, चमोली के कोरोना वारियर्स श्री नेगी भी नहीं रहे

महामहिम राज्यपाल के सूचना कार्यालय प्रमुख सुरेश भट्ट से सूचना मिली कि उनके अनुसार “कला, संस्कृति का सिपाही भी कोरोना से जंग हार गया। जब से ख़बर सुनी है मन बहुत दुखी है। एस. पी.एस. नेगी जी से वर्ष 2001 में मुलाकात हुई थी। तब से लेकर आज तक उनसे जो मित्रता का रिश्ता बना, वो कभी टूट नही, लेकिन आज टूट गया। एक हँसमुख, खुशमिजाज और अपनी कला संस्कृति के लिए समर्पित इंसान थे नेगी जी। जिस किसी ने भी मदद के लिए नेगी जी को आवाज दी होगी, उसकी मदद नेगी जी ने जरूर की होगी। तिवारी सरकार में गठित फ़िल्म विकास परिषद में नेगी जी सदस्य बनाये गए थे, उसके बाद हरीश रावत सरकार में भी फ़िल्म विकास परिषद में उनको सदस्य नामित किया गया था। जब भी फ़िल्म विकास परिषद की बैठक में आते केवल क्षेत्रीय फ़िल्म जगत के विकास और स्थानीय कलाकारों के हित की बात करते थे।”

प्रीतम भर्तवाण के अनुसार बेहतरीन इंसान हमारे बीच से चला गया। उत्तराखंड फ़िल्म जगत में आपके द्वारा किये गए कार्यो के लिए सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। पुनः अश्रुपूर्ण श्रदांजलि।

बता दें कि उत्तराखंड फ़िल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष बड़े भाई एस पी एस नेगी नहीं रहे कोरोना बीमारी से उनका देहावसान हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड 19 (कोरोना बीमारी ) से ग्रसित होने के कारण कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में उन्होंने अंतिम सांस ली। उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री के लिये अपूर्णीय छति है
breakinguttarakhand.com की ओर से ईश्वर नेगी को अपने श्रीचरणों में उचित स्थान दे व परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दें

एक दुःखद घटना आज चमोली से भी आयी पिछले 20 वर्षों से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय बोरागाड़ में सेवा दे रहे जिंदादिल श्री नेगी हमारे बीच नहीं रहे। बहुत ही दु:खद घटना पूरे पिंडर क्षेत्र में शोक की लहऱ ।