डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी की तेरहवीं पर उनके घर सांत्वना देने पंहुचे विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, कांग्रेस नेता आर्येंन्द्र शर्मा और सैकड़ों जनप्रतिनिधि

हरीश मैखुरी

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी की तेरहवीं के अवसर पर उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, कांग्रेस के आर्येंन्द्र शर्मा चमोली जिला कांग्रेस अध्यक्ष बीरेन्द्र रावत अरबिन्द नेगी अनूप, रकेश नेगी, ईश्वरी मैखुरी, सुरेश डिमरी एडवोकेट अनिल मैखुरी सहित भारी संख्या में चमोली और देहरादून से जनप्रतिनिधि उनके देहरादून जोगीवाला स्थित आवास पर शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल और पर्यटन एवं मंत्री सतपाल महाराज ने इस अवसर पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि हमारी सहानुभूति और सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी सभी सभी के प्रिय थे वे राजनीति से ऊपर उठे हुए व्यक्ति थे और उनके लिए अपना पराया जैसी कोई चीज नहीं थी। श्री महाराज ने कहा कि मैखुरी जी से दलगत राजनीति से उपर सदैव व्यक्तिगत लगाव बना रहा। आर्येंन्द्र शर्मा ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा इतना फिट और स्वस्थ आदमी यूं चले गया। स्वर्गीय डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी हो को गैरसैंण में विधानसभा भूमि चयन गैरसैंण में विधानसभा भवन एवं सचिवालय की स्वीकृति आदिबद्री तहसील की स्थापना सिमली में महिला बेस चिकित्सालय की स्वीकृति नंदासैण में डिग्री कॉलेज और आईआईआई की स्वीकृति गैरसैंण में पालीटेक्निक की स्वीकृति सैकड़ों ग्रामीण सड़कों दर्जनों चिकित्सालय और विकास कार्यों के सहयोग हेतु सदैव याद किया जाता रहेगा।डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी का राजनीतिक जीवन सफर मैखुरा गांव के ग्राम प्रधान मैखुरा इंटर कॉलेज के प्रबंधक चमोली जिला पंचायत के सदस्य कर्णप्रयाग विकासखंड के ब्लाक प्रमुख, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के  अध्यक्ष रहे, बद्रीनाथ के विधायक, नारायण दत्त तिवारी सरकार में वे चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष रहे। जब वे कर्णप्रयाग विधायक रहे तो साथ ही उत्तराखंड विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में भी सुशोभित रहे। वे उच्च शिक्षित विनम्र गुणवान विद्वान थे। उनकी शिक्षा एम ए, वीएड, एलएलबी, और पीएचडी थी।