सीडीएस विपिन रावत के शहीद होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा करुणामय श्रध्दांजलि, उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, मर्मांतक वेदना से कराह उठा उत्तराखंड

✍️हरीश मैखुरी 
आज तमिलनाडु के कन्नूर में सेना का हैलीकाॅप्टर क्रैश हो गया। इस हैलीकाॅप्टर में सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और दो पायलटों सहित 13 अन्य सेन्य अधिकारी सवार थे। जिसमें ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह अभी भी अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं..!! परमपिता परमेश्वर से आप भी प्रार्थना करिए इनकी रक्षा करें। जबकि सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित 11 अन्य सभी 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हैलीकाॅप्टर क्रैश में मारे गए सभी शहीदों और जनरल विपिन रावत को भावभीनी श्रध्दांजलि दी। 
(Gen Bipin Rawat was an outstanding soldier. A true patriot, he greatly contributed to modernising our armed forces and security apparatus. His insights and perspectives on strategic matters were exceptional. His passing away has saddened me deeply. Om Shanti- Narendra Modi जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शांति। – नरेन्द्र मोदी) अभी की जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. इसमें देश के रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अदि शामिल हुए. बैठक के दौरान में जो भी घटनाक्रम हुआ है उसके ऊपर चर्चा हुई और इस इसके तह पर जाने के लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया गया. हालांकि अन्दर क्या कुछ बात हुई है इसे अभी तक पब्लिक में नही रखा गया है मगर उम्मीद है जल्द ही लोगो को सही सच सामने आने की उम्मीद है। 

रक्षामंत्री राजनाथ ने जनरल विपिन रावत की शहादत पर लिखा Deeply anguished by the sudden demise of Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat, his wife and 11 other Armed Forces personnel in an extremely unfortunate helicopter accident today in Tamil Nadu.

His untimely death is an irreparable loss to our Armed Forces and the country.

General Rawat had served the country with exceptional courage and diligence. As the first Chief of Defence Staff he had prepared plans for jointness of our Armed Forces.

My heart goes out to those families who lost their loved ones in this accident. Praying for the speedy recovery of Gp Capt Varun Singh, who is currently under treatment at the Military Hospital, Wellington.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत व अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जरनल रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने महान योगदान दिया है। देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिये गये साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की परवरिश उत्तराखण्ड के छोटे से गांव में हुई। वे अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए तथा देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं भारतीय सेना को नई दिशा दी। उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखण्ड को भी बड़ी क्षति हुई है। हम सबको अपने इस महान सपूत पर सदैव गर्व रहेगा।आज मुख्यमंत्री आवास में विधानमण्डल दल की बैठक के अवसर पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जनरल रावत का निधन देश व उत्तराखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सर्वोच्च सेना अधिकारी होने के साथ ही सादगी व सरलता की भी प्रतिभूति थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड से भी जनरल रावत का विशेष लगाव था। राज्य के विकास की उनकी सोच थी। अभी हाल ही में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ वे देहरादून आये थे, उनका आकस्मिक निधन उत्तराखण्ड के लिए बड़ा ही दुःखद है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, डॉ. हरक सिंह रावत, श्री बंशीधर भगत, श्री सुबोध उनियाल, श्री बिशन सिंह चुफाल, स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक श्री हरवंश कपूर, श्री हरभजन सिंह चीमा सहित अन्य विधायकगणों ने भी श्री जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उत्तराखंड के सुविख्यात लोकप्रिय गायक और कवि नरेन्द्रसिंह नेगी ने लिखा “दगड्यों आज भौत दुखद खबर सूणी कि हमारा देश कि सेना का सीडीएस जनरल विपिन रावत जी, ऊंकि श्रीमती मधुलिका रावत समेत सेना का 13 लोगूको हैलिकाप्टर दुर्घटना मा देहान्त ह्वेगे। अभि कुछ दिन पैलि 1दिसम्बर कु श्रीनगर विश्वविध्यालै मा जनरल रावत का हाथों से मिन मानद उपाधि प्राप्त करी अर दिन का भोजन मा दगडा बैठी कोदै रोट्टी अर झंगोरै खीर भि खाई। बिस्वास नी होणू कि जनरल रावत जनो बीर भड अब नि रै। ईश्वर ईं दुर्घटना मा मृत सभी लोखूकि आत्मा थैं शान्ति द्यो अर परिवार व सैरा देशथैं ये दुख सैणै सक्ति द्यो। ओम शान्ति”

स्व. जनरल रावत की दोनों सन्तानों को मातृ-पितृ वियोग

कृतिका और तारिणी नाम की इन दो बहनों ने एक साथ अपनी माता श्रीमती मधूलिका राजे सिंह रावत एवं पिता श्री विपिन रावत को खो दिया है!! भगवान् दिवंगत दम्पति को सद्गति दे एवं उनकी दोनों पुत्रियों को यह दारुण वियोग सहने की शक्ति।

जागर गायक डाॅ प्रीतम भरतवाण ने लिखा

हे विधाता…
—————
देव भूमि के लाल भारत के प्रथम CDS आदरणीय जनरल रावत साहब से मुझे अनेको बार मिलने का सौभाग्य मिला उनसे जब भी भेँट हुई ऐसा लगा मानो किसी बड़े सैन्य अफसर से नही अपितु अपने परिवार के अभिभावक से भेंट हो रही हो, उनका अश्रीवाद अपनापन मार्गदर्शन मिलता था, उन्हें अपनी जन्मभूमि की लोक संस्कृति से अथाह स्नेह था, क्रुर काल ने उनको और उनकी जीवन संगीनि श्रीमती मधुलिका रावत जी को हम से छीन लिया है आज विधाता से बहुत नाराजगी है
अश्रुपूरित भावभरी श्रद्धाजंलि

जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री जनरल बीसी खंडूरी उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कृषि मंत्री सुबोध उनियाल वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट करणपयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी स थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह पूर्व काबीना राजेन्द्र भंडारी आदि जनप्रतिनिधि लेखक पत्रकार आदि सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा करुणामय श्रध्दांजलि दी गई। उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, यूं कहें मर्मांतक वेदना से कराह उठा उत्तराखंड।

हैलीकाॅप्टर क्रैश में ग्रुप_कैप्टन वरुण कुमार अभी जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं। प्रभु केदार से एक ही विनती है कि आप शीघ्र स्वस्थ्य हों।