आज का पंचाग आपका राशि फल, मंगल कामनाओं हेतु जाने भगवान राम और सीता का पाणिग्रहण संस्कार का विवरण, जनरल विपिन रावत का बलिदान झकझोर गया भारत को हर पहलू से हैलीकाॅप्टर दुर्घटना की जांच की उठी मांग

 मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथी पर विश्वामित्र ऋषि के साथ दशरथ के दो राजकुमार अयोध्या से मिथिला के मार्ग पर प्रस्थान किए अष्ठमी पर तड़का राक्षशी का उद्धार किया, नवमी तिथी को अहिल्या को पाषाण देह से मुक्त किया दशमी पर मिथिला पहुचे, अगहन कृष्ण एकादशी पर पिनाक धनुष भंग किया, द्वादशी को निमंत्रण आयोध्या के लिए भेजा गया, अमावस्या पर निमंत्रण प्राप्त हुआ, अगहन मास शुक्ल पक्ष प्रतिप्रदा आयोध्या से रामजी के बाराती मिथिला की ओर बड़े चतुर्थी पर लगन पत्रिका लिखी ओर पंचमी के दिन के दिन गोधूलि बेला मे सियाराम का पाणिग्रहन संस्कार हुआ
🍁🕉️🍁🌼

देश ने कल संयुक्त सैन्य कमान (CDS) विपिन रावत को नहीं बल्कि एक आक्रामक रणनीतिकार, अनुभवी योद्धा, एक निडर सैनिक को खो दिया
विरोधी , जो कि विपिन रावत के नाम से ही पैंट गीली कर देते थे, वो सिस्टम अब हमारे बीच नहीं हैदेवभूमि उत्तराखंड से दो जांबाज भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष रहे। पहले विपिन चंद्र जोशी जी और दूसरे विपिन रावत जी! संजोग ही है कि दोनो जांबाजो का नाम बिपिन ही था और दोनो जांबाजो को असमय ही खोया है! देश ने
जहां एक ओर विपिन चंद्र जोशी जी की मिलिस्ट्री अस्पताल मे ईलाज के दौरान असामयिक मृत्यु हो गयी थी वहीं देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत जी उनकी धर्मपत्नि और भारतीय सेना के अन्य जांबाजो को हमने हैलीकाप्टर दुर्घटना मे खो दिया है!
सभी जांबाजो को श्रध्दांजलि भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे. और सभी जांबाजो के परिजनो को इस दुखद घडी में शहन शक्ति दें। 

 जनरल विपिन रावत के गुणों के बखान करना सूर्य को दीपक बताने जैसा है
लेकिन यह बात खटक रही है
सेना प्रमुख और वो भी सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के हेलिकाप्टर, जहाज या और कोई अन्य वाहनों को अत्यधिक सुरक्षा कवच दिया जाता है, उन्हें सुरक्षा के सर्वोच्च मापदंडों का पालन करना पड़ता है, उनके वाहन विश्व की सर्वोच्च और उन्नत प्रौद्योगिकी से लेंस होते हैं, उनकी सुरक्षा बहुत सारे चरणों से और योग्य अफसरों की पैनी निगरानी से होकर गुजरती है
तो फिर उनका हेलिकाप्टर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया
क्या सुरक्षा में कोई लापरवाही थी या कोई गहरा षडयंत्र था
जनरल विपिन रावत चीन और पाकिस्तान की आँखों में किरकिरी बने हुए थे और सेना के हथियारों की खरीद में भी उन्होंने बिचौलियों को बंद कर दिया था
क्या कोई गहरी साजिश तो नहीं है
क्योंकि देश में ही उनके खिलाफ नमकहरामो की कमी नहीं है
एक सेना के चीफ की हेलिकाप्टर दुर्घटना में मौत गले में नहीं उतर रही है
केंद्र सरकार को दुर्घटना के हर पहलू की जांच करानी चाहिए और यदि कोई संदेह है तो उसके कारणों और दोषियों को उजागर करना चाहिए
देश के महान सपूत श्री विपिन रावत, उनकी पत्नि और उनके साथ शहीद हुए सभी बहादुर अफसरों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳