मुख्य सचिव ने की बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा, जिलाधिकारी देहरादून ने की कोविड समीक्षा, सतीश लखेड़ा ने गैरसैंण सामुदायिक चिकित्सालय को भेंट किया आक्सिजनेटर

*देहरादून 01 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो)*
मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने गुरुवार को सचिवालय में बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने केदारनाथ धाम हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा जुलाई, 2021 के प्रथम सप्ताह तक समुचित स्टाफ की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदाकिनी नदी पर निर्मित सुरक्षा दीवार की सुदृढ़ता एवं वर्तमान स्थिति की जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि केदारनाथ में सम्बन्धित व्यक्तियों हेतु भूमिधरी के अधिकार का शासनादेश हो गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि उनके म्यूटेशन की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण की जाए।
मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बद्रीनाथ धाम में कराए जाने वाले कार्यों को ससमय प्रारम्भ कर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव श्री अमित नेगी, श्री दिलीप जावलकर, श्री एस. ए. मुरुगेशन, आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों से जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । ✍️*सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग।*

देहरादून दिनांक 30 जून 2021 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग, समस्त उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चित्साधिकारी और नोडल अधिकारी कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि टीकाकरण के साथ-साथ लगातार सैम्पलिंग लेते रहें।उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में ऐसे लोग तथा प्रवासीय मजदूर जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है और उनका टीकाकरण किया जाना है ऐसे लोगों का पुलिस वैरिफिकेशन करवाकर सूची शीघ्रता से प्रेषित करें ताकि उनका भी टीकाकरण करवाया जा सके।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बाजारों, सब्जी मण्डियों, दुकानों, माॅल्स, आदि स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने को कहा साथ ही इस कार्य में व्यापारियों का सहयोग प्राप्त करते हुए गाईलाइन्स का अनुपालन करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कतिपय देखा जा रहा है कि बाजारों में कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहें तथा किसी-किसी स्थान पर लोगों एवं फल-सब्जी विक्रेताओं अथवा अन्य दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है यह स्थिति बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही करने वालों पर पुलिस के सहयोग से निरन्तर अभियान चलाकर चालान करें तथा पुनरावृत्ति होंने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत् कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 37 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 111405 हो गयी है, जिनमें कुल 106510 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 825 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 6355 सैम्पल भेजे गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 44627 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 04 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 04तथा विभिन्न विकासखण्डों में 12 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 112 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान वर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीओ विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज उप्रेती, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, खण्ड विकास अधिकारी और सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून दिनांक 30 जून 2021 (जि.सू.का), आज नगर निगम देहरादून/ ऋषिकेश में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा माजरा देहरादून एवं ऋषिकेश में एक घंटे का डेंगू मलेरिया रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सघन जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर- घर जाकर पंपलेट वितरित कर जन सामान्य को डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया तथा डेंगू मलेरिया की रोकथाम ध्नियंत्रण हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत लार्विसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फागिंग कराई गई भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी , कर्मचारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौजूद थे अभी तक जनपद देहरादून में 285985 आबादी के अंतर्गत भ्रमण कर 62733 घरों को चेक किया गया जिसमें से 3889 घरों /स्थानों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया अभी तक जनपद देहरादून में डेंगू धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है वर्तमान में स्थिति सामान्य बनी हुई। ✍️जिला सूचना अधिकारी देहरादून

गैरसैंण. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा द्वारा आज गैरसैण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भेंट किया गया जिसकी क्षमता 15 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी की स्वीकृति से विकासखंड गैरसैंण के चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ईसीजी मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी।

गैरसैण अस्पताल में एक सूक्ष्म कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों के बीच श्री लखेड़ा ने अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भेंट किया। उन्होंने राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी का आभार जताते हुए कहा कि इससे पूर्व भी सांसद बलूनी द्वारा जनपद चमोली को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कर्णप्रयाग और गैरसैण विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकरण वितरण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने सांसद बलूनी का आभार जताया और अपेक्षा की कि वे भविष्य में भी अस्पताल के उच्चीकरण हेतु सहयोग करेंगे। अस्पताल प्रशासन ने एक रेडियोलॉजिस्ट व दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती का विषय उठाया। श्री लखेड़ा ने कहा कि वह श्री बलूनी को इस विषय से अवगत कराएंगे और अपने स्तर से भी स्वास्थ्य विभाग से चर्चा करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र गौड़ जी, मंडल अध्यक्ष श्री मंगल नारायण जी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती शशि देवी, जिला मंत्री डॉ अवतार सिंह नेगी जी, चिकित्सालय अधीक्षक ड़ा. अर्जुन सिंह रावत, युवा मोर्चा के पूर्व मीडिया प्रभारी दिनेश गौड़, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष रहे श्री वीरेंद्र टम्टा, युवा मोर्चा के महामंत्री संजय रावत, श्री खिलाफ सिंह गुसाईं, चीफ फार्मेसिस्ट रघुवीर सिंह पंवार, पार्षद राजेंद्र शाह, त्रिलोक सिंह नेगी श्रीमती पुष्पा देवी आदि उपस्थित थे।✍️मयंक गौड़