मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने जताया जनता का आभार कहा 47 कोरोना पॉजिटिव केस में से 24 हुए ठीक

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोरोना वारियर्स पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेशवासियों ने भी दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन का परिचय देते हुए सरकार का सहयोग किया है। उसी का परिणाम है कि हम राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे हैं। आमजन का इसी प्रकार साथ मिलता रहा तो कोरोना के खिलाफ लम्बी लङाई में अवश्य जीतेंगे। 

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में पहला मरीज 15 मार्च को मिला था, और इसके बाद ही राज्य सरकार ने अपने स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया। माननीय प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की बात कही और लाकडाउन पूरे देश में लागू किया तब से आज तक एक महीना एक दिन हो गया है। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि मैं सर्वप्रथम प्रदेशवासियों का धन्यवाद देना चाहूंगा जिस संयम अनुशासन से उन्होंने सहयोग दिया उसी का परिणाम रहा कि उत्तराखंड आज कोरोना की रोकथाम में देश में तीसरे नंबर  पर है । अभी तक 47 पॉजिटिव केस राज्य में आए हैं जिनमें से 24 ठीक हो गए हैं।  इस गति को रोक पाने में हम तभी सफल हो पाए हैं जब आप सभी ने सहयोग दिया है । डॉक्टरों व प्रशासनिक तंत्र ने इस में अग्रणी भूमिका निभाई है, पुलिस, सामाजिक संगठनों एवं आम जनों की भूमिका रही है उसी का परिणाम है कि आज हम बेहतर स्थिति में है। 

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द हम कोरोना मुक्त राज्य में शामिल हो जाएंगे, आप लोगों का सहयोग मिलता रहे । 3 मई तक माननीय प्रधानमंत्री ने लाकडाउन की घोषणा की है उसमें हम इसी तरह से पूरे संयम के साथ आगे भी सहयोग देते रहेंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत आमजन को हर सम्भव सहायता पहुंचाने की कोशिश की गई है। जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कोई कमी नहीं आने दी गई है।

*उत्तराखंड विधानसभा में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम। 

देहरादून 23 अप्रैल। कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के क्रम में मंगलवार को भारत के सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की बात कही गई थी।इसी क्रम में आज उत्तराखंड विधानसभा में भी कंट्रोल रूम की शुरुआत कर दी गई है।

अवगत कराना है कि विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल के निर्देशानुसार उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए तथा देश में जारी लॉक डाउन के दौरान कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।देहरादून रेड जोन में होने पर कंट्रोल रूम में अधिकारियों के वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत संयुक्त सचिव मदन सिंह कुंजवाल, उप सचिव चंद्रमोहन गोस्वामी एवं सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत की ड्यूटी लगाई गई है।कंट्रोल रूम के तीनों अधिकारी सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक 4-4 घंटे शिफ्ट वॉइज कार्य करेंगे।यह सभी अधिकारी सभी विधानसभा सदस्यों से संपर्क स्थापित कर उनके क्षेत्र से कोरोना से संबंधित सूचनाओं को प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए शासन को प्रेषित करेंगे।उत्तराखंड विधानसभा में स्थापित कंट्रोल रूम अन्य राज्यों की विधानसभाओं एवं लोकसभा के कंट्रोल रूम से भी समन्वय स्थापित करेगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा बताया गया है कि इस कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी लोक सभा सचिवालय, उत्तराखंड शासन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी आवश्यक विभागों को दे दी गई है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संकट के समय में राज्य की विधायिकाओं द्वारा किस प्रकार से अपना योगदान दिया जाये इसी विचार के माध्यम से सभी राज्यों में कंट्रोल रूम स्थापित करने की बात लोक सभा अध्यक्ष द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कही गई थी। श्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा में कंट्रोल रूम स्थापित करने का उद्देश्य सरकार एवं शासन को सहयोग देना है।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा सदस्य कोविड-19 संबंधी सूचना एवं सुझाव जानकारी दे सकते हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्ति कोरोना से संबंधित जानकारियों को कार्रवाई हेतु शासन को प्रेषित किया जाएगा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा सचिवालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है ।लोकसभा द्वारा भी इस संबंध सभी राज्यों की विधानसभाओं को कार्य सीमा हेतु गाइडलाइन प्राप्त होनी है जैसे ही लोकसभा द्वारा गाइडलाइन प्राप्त होगी कंट्रोल रूम द्वारा उसी दिशा निर्देश में लोक सभा एवं सभी राज्यों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर काम किया जाएगा।