मुख्यमंत्री तीरथ सिंह दिल्ली पंहुचे, विधायक निधि से पोखरी सामुदायिक चिकित्सालय को एम्बुलेंस और 12 गांवों को 126 शोलर लाईट, हल्दापानी गोपेश्वर भू धंसाव का संयुक्त निरीक्षण, हडको देहरादून को मिला राजभाषा सम्मान

👉उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली पंहुच गये हैं। हालांकि 2:00 बजे दिल्ली पहुंचने के बावजूद अभी तक उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात नहीं हो पाई है, सूत्रों के अनुसार रात्रि 9:00 बजे के बाद उनकी मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हो सकती है। समझा जा रहा है कि चिंतन शिविर में उठे विषयों पर पार्टी हाईकमान से होगी चर्चा।
👉 चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट की रोक के विरुद्ध सरकार पंहुंची सुप्रीम कोर्ट।
👉मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मानसून सत्र और उससे पूर्व एक कैबिनेट बैठक भराड़ीसैंण राजधानी में आहुत करनी चाहिए।
👉सिमली महिला बेस चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज घोषित करना चाहिए। क्योंकि यह स्थान भावी राजधानी के निकट है बागेश्वर चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को यह मेडिकल कॉलेज कवर करेगा तथा स्वास्थ्य के लिए सीमावर्ती जनपदों से होने वाले पलायन को भी रोकेगा।
👉 मुख्यमंत्री तीर्थ तीरथ सिंह रावत को कंथोली सैंण चमोली में सामरिक दृष्टि और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हवाई पट्टी की भी घोषणा करनी चाहिए। कंथोली सैंण हवाई पट्टी से जहां सेनाओं के लिए चीन और उसे लगी सीमाएं सीमाओं की सुरक्षा में सुविधा होगी वहीं पंच केदार, पंच बद्री और पंच प्रयागों की यात्रा में देश विदेश के यात्रियों को भी सुविधा रहेगी।

बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने सीएचसी पोखरी को विधायक निधि से दी एंबुलेंस ,हरी झंडी दिखाकर किया रवाना रवाना

बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने विकासखंड पोखरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी को विधायक निधि से एक एंबुलेंस अस्पताल को देने को कहा था। बुधवार को विधायक महेंद्र भट्ट एवं प्रभारी अधीक्षक डॉ. मोहब्बत आशिफ ने पूजा-अर्चना कर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह एंबुलेंस आधुनिक तकनीकी से लैस है। एंबुलेंस की कीमत करीब 15 लाख रुपये है
वहीं विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा नई एंबुलेंस के आने से मरीजों को आसानी से एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएंगी। दूरदराज के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। मेरा उद्देश्य रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं में अधिक से अधिक सुधार हो इसके लिए हर समय प्रयास किया है
इस अवसर पर डॉ मोहम्मद आसिफ अली, डॉ गरिमा, डॉ रमेश, डॉ प्रतिभा डॉ अंकित बागवाडी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, अवधेश रावत विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र राणा ,प्रदीप बर्त्वाल विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी सहित तमाम लोग मौजूद थे

विधायक महेंद्र भट्ट ने विकासखंड पोखरी के 12 ग्रामसभाओं को 126 सौर ऊर्जा लाइटों का वितरण किया ग्राम प्रधानों ने विधायक का जताया आभार

भारत सरकार के द्वारा उरेडा विभाग से विकासखंड पोखरी में बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने बुधवार को पोखरी ब्लाक सभागार में 12 ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों को 126 सौर ऊर्जा लाइटों का वितरण किया
जिसमें ग्राम पंचायत बल्ली 13 विनगढ 10 उत्तरों 14 रौता 16 गोदीगिवाला 10 नैल 13 गेंलुग 3 ताली लग्गा गेंलुग 3 क्वीठी 7 चौंडी 6 सिमलासू 5 जोरासी को 26 सौर ऊर्जा की लाइट ग्राम प्रधानों को वितरण की गयी
विधायक महेंद्र भट्ट ने सौर ऊर्जा लाइट ग्राम प्रधानों को वितरण करते हुए कहा मेरा उद्देश्य है शहर की तरह गांवों में भी जगमगाहट रहें जिन ग्राम सभाओं सौर ऊर्जा लाइट नही मिली है उनको भी जल्द देने का प्रयास करेंगे इन लाइटों की रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों की है हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है गांवों का विकास करना है
वहीं ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा, विजय सिंह सहित तमाम ग्रामीण प्रधानों ने विधायक महेंद्र भट्ट का आभार जताते हुए कहा विधायक महेंद्र भट्ट के प्रयासों से गांवों को जो सौर ऊर्जा लाइट मिली है विधायक का सहृदय आभार जताते हैं
इस अवसर पर उरेडा विभाग से जेई भूपालसिंह कुंवर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी सहायक खंड विकास अधिकारी विजय पुरोहित, विक्रम नेगी बीरेंद्र राणा सहित 12 ग्राम सभाओं की ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। 

*चमोली* 
गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर बुधवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बुधवार को हल्दापानी के भूस्खलन क्षेत्र पहुॅची और यहां पर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को प्रभावित क्षेत्र के दोनो तरफ पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।  जल संस्थान को निकासी नालियों में विछी हुई पेयजल लाईन को नाली से बाहर करने को कहा ताकि बरसाती पानी की सुगमता से निकासी बनी रहे। भूस्खलन की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्र में गेबियन वाॅल निर्माण कार्य भी जारी है। भूस्खलन की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्र में तात्कालिक रूप से फिलहाल पाॅलीथीन विछाने को भी कहा गया ताकि बरसात में भूस्खलन क्षेत्र में मट्टी बहने का खतरा कम हो सके। प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। जिला प्रशासन की संयुक्त निरीक्षण टीम में लोक निर्माण विभाग एई रवि वासवा, एनएच रूद्रप्रयाग के जेई हरीश जोशी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी उपस्थित रहे। बता दें कि इससे पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भी इस क्षेत्र का निरीक्षण कर भू धंसाव पर प्रशासन से निर्णय लेने हेतु अनुरोध किया था। जबकि क्षेत्र के वर्तमान विधायक महेंद्र भट्ट ने सरकार से इस भू धंंसाव का ट्रीटमेंट कराने का आश्वासन दिया। 

देहरादून। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि (हडको) आवासन एवम शहरीकार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को गृह मंत्रालय, भारत सरकार, राजभाषा विभाग के अंतर्गत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास-2) द्वारा राजभाषा शील्ड एवम वर्ष 2020-21 में राजभाषा के श्रेष्ठ निष्पादन के लिए प्रथम पुरुस्कार (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) प्रदान किया गया।

श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख को नराकास, अध्यक्ष श्री विजय राज, कार्यकारी निदेशक-ओ.एन.जी.सी  द्वारा श्री राम राज द्विवेदी, सदस्य सचिव नराकास की उपस्थिति में प्रदान किया गया।  इस अवसर पर विजय राज जी द्वारा अवगत कराया गया कि नराकास-2 के अंतर्गत केंद्रीय सरकार एवम उपक्रम के 85 कार्यालय इसके सदस्य हैं।  श्री रामराज द्विवेदी, सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) से लंबे समय से जुड़े रहे हैं उनके द्वारा अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन पूरे वर्ष के राजभाषा के कार्यों पर पारदर्शी मापदंडों पर किया जाता है, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय इन मापदंडों पर खरा उतरा है।  श्री संजय भार्गव ने हडको देहरादून कार्यालय को इस पुरुस्कार के विजेता घोषित करने के लिए नराकास का आभार व्यक्त किया तथा अवगत कराया कि इस पुरुस्कार से हडको कार्यालय में राजभाषा हिंदी को ओर बल मिलेगा। वर्तमान में हडको देहरादून कार्यालय शतप्रतिशत हिंदी में कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर हडको से श्री अशोक लालवानी संयुक्त महा प्रबंधक, श्री बलराम सिंह चौहान, हिंदी नोडल अधिकारी एवम ओएनजीसी से श्री सुनील कुमार वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय प्रमुख महोदय ने हिंदी नोडल अधिकारी श्री बलराम सिंह चौहान एवं नोडल सहायक श्री जगदीश चंद्र पाठक द्वारा किए गए हिंदी में कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में  इस को और बढ़ाने हेतु व निरंतर प्रयास करने बल दिया।