आयुष्मान योजना के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता परक कार्यों के लिए  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव शर्मा और डॉ उमा शर्मा सम्मानित, हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलिग्रांट भी सम्मानित

✍️हरीश मैखुरी
आयुष्मान योजना में उच्च गुणवत्ता कार्यो के लिए  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव शर्मा और डॉ उमा शर्मा का सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में डाॅ राजीव शर्मा को सम्मानित किया गया। 
आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सालयों में डॉ शर्मा द्वारा विभिन्न जटिल शल्य चिकित्सा की गयी है, जो कि एक दुर्गम जिले में करना दुष्कर कार्य है।
इस पुरस्कार के लिए उत्तराखंड के 13  चिकित्सालय चुने गए थे जिसने aiims ऋषिकेष जैसे बड़े अस्पताल शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाॅ राजीव शर्मा के द्वारा इस दूरस्थ क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की गई। कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने डॉ शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी। थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी कहा कि डॉ शर्मा हमारे पूरे क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। 
 वहीं बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना के तहत हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट को निजी क्षेत्र के हॉस्पिटलों में प्रथम स्थान पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने व कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक और वरिष्ठ सर्जन डाॅ सम्मानित करने हेतु हार्दिक बधाई दी है। 
     डॉ शर्मा को यह सम्मान बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था breakinguttarakhand.com ग्रुप की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डॉक्टर शर्मा को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद और डाॅ0 शर्मा द्वय को शुभकामनाएं साथ ही हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलिग्रांट को बधाई और शुभकामनाएं 💐💢