चमोली–मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान में सबकी भागीदारी जरूरी- स्वाति भदोरिया , डी एम चमोली

मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान में सबकी भागीदारी जरूरी है। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान करने से न छूटे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान की जानकारी होना आवश्यक है। यह बात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रिन्ट एवं इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर क्लेक्ट्रेट सभागार में अयोजित कार्यशाला में कही। इस दौरान मतदाता जागरूकता हेतु मीडिया प्रतिनिधियों से भी महत्वपूर्ण सुझाव लिये गये। 
जिलाधिकारी ने कहा मतदाताओं को जागरूक करने में मीडिया की हमेशा अग्रणी भूमिका रही है। कहा कि 01 जनवरी,2019 की अर्हता तिथि के आधार पर 21 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को अपने बूथ के शतप्रतिशत मतदाओं के नाम सूची में शामिल करने के निर्देश दिये गये है, साथ ही सभी एसडीएम व पटवारी के माध्यम से भी गांव-गांव में मतदाता सूची की रेन्डम चैकिंग करायी जा रही है, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम न छूटे। कहा कि बीएलओ की गलती से किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम छूटा हुआ जाॅच में पाया गया, तो संबधित बीएलओ के खिलाफ कडी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये। जिलाधिकारी ने चुनाव के दौरान मीडिया से अपने समाचार पत्रों में इलेक्शन कार्टून काॅनर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने की अपील की।  
जिलाधिकारी ने डिग्री काॅलेज, पाॅलीटैक्निक व अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं में कैम्पस अम्बासडर के माध्यम से व्यापक प्रचार 01 जनवरी,2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नये मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने को कहा। अगामी लोक सभा चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को व्यापक जन जाकरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केबिल टीबी, नुक्कड नाटक, बैनर, पोस्टर, स्टीगर तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। कहा कि घरेलू गैस सिलेण्डरों के वितरण के दौरान भी सभी सिलेण्डरों पर जागरूकता स्टीकर चस्पा करने, स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों के पंजीकरण पर्ची एवं बैंकों शाखाओं में खाताधारकों द्वारा भरे जाने वाले फाॅर्मो पर भी मतदाता जागरूकता हेतु मुहर लगाकर, आशा, आंगनबाडी, महिला/युवक मंगल दलों, नेहरू युवा केन्द्र के वाॅलियेन्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करें, ताकि आगामी लोक सभा चुनावों में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। विगत चुनावों में जिन मतदेय स्थलों पर कम मतदान हुआ है, ऐसे मतदेय स्थलों पर विशेष फोकस करने को कहा।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 एमएस सजवाण ने बताया कि जिले में 555 मतदेय स्थल है। विधानसभा क्षेत्र थराली में वर्तमान में 178 मतदेय स्थलों पर 50947 पुरूष तथा 48206 महिला मतदाता है। बद्रीनाथ विधानसभा में 206 मतदेय स्थलों पर 51867 पुरूष व 48040 महिला मतदाता है, जबकि कर्णप्रयाग विधानसभा में 171 मतदेय स्थलों पर 45938 पुरूष व 45259 महिला मतदाता पंजीकृत है। विगत लोकसभा चुनाव वर्ष 2009 में मतदान प्रतिशत 48.94 तथा वर्ष 2014 में 55.54 प्रतिशत रहा। आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्कूली बच्चों, हेल्थ एवं आंगनबाडी वर्कर, बैंक आदि सभी के सहयोग से व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। वहीं जिले में विभिन्न स्तरों पर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट का मास्टर टेªनरो द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, वरिष्ठ पत्रकार बीएस झिंक्वाण, देवेन्द्र रावत, ओम प्रकाश भट्ट, प्रमोद सेमवाल, महावीर बिष्ट, शेखर रावत, जगदीश पोखरियाल, राजा तिवारी, सुरेन्द्र सिंह रावत,संदीप आर्या, गम्भीर बिष्ट, पुष्कर नेगी, अशोक सेमवाल, , लक्ष्मण सिंह, मनोज रावत सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।