बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत से भेंट कर दोनों धामों में चल रहे मास्टर प्लान के विकास कार्यों व समिति का विवरण भी प्रस्तुत किया

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने  वीरवार को राजभवन में महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह जी से सौजन्य भेंट की। इस मध्य महामहिम ने प्रदेश में गतिमान चारधाम_यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम में मा. प्रधानमंत्री जी के विजन और मा. मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। 
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मदिर समिति पूरी पारदर्शिता के साथ मंदिर समिति के सदस्यों की सहमति के आधार पर स्थानीय लोगों के परम्परागत अधिकारों दायित्वों व देयकों के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समिति के कार्मिकों की नियमावली का कार्य प्रगति पर है और पदोन्नति व अस्थायी कर्मियों की नियमावली के अनुरूप नियमित करने की दिशा में भी कार्य गतिमान है।