नये सत्र के सभी विद्यालयों में छात्रों की कैरियर काउंसिलिंग अनिवार्य – मुख्य सचिव, मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक आगामी 15 जुलाई 2023 को उत्तराखंड के जनपद टिहरी में होगी, कांवड़ मेले हेतु श्रध्दालुओं की समस्या व सुविधा के लिए कंट्रोल रूम का नम्बर जारी

 *देहरादून 05 जुलाई, 2023 (सू. ब्यूरो)*
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कैरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था शुरू किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को कैरियर के सम्बन्ध में परामर्श दिया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे की काउंसिलिंग सुनिश्चित हो सके इसके लिए प्रोफेशनल कैरियर काउंसलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए बच्चों में रुचि और कौशल को जांचने हेतु परीक्षा और उसके परिणाम के उपरांत परामर्श उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह परामर्श भौतिक रूप से, दूरस्थ क्षेत्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम या किसी एक कॉमन सेंटर में बच्चों को बुलाकर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 8वीं कक्षा से ऊपर सभी बच्चों को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश को आवासीय विद्यालयों से संतृप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रावासों को विद्यालयों के भाग के रूप में ही तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे दूरस्थ क्षेत्र जहां सड़कों एवं आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल नहीं किया जा सकता, ऐसे स्कूलों के पास लगे कस्बों और छोटे शहरों में आवासीय विद्यालय तैयार किए जाएं। इससे इन दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे भी हॉस्टल में रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।

मुख्य सचिव ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 2, 3 मॉडल लैब भी तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मॉडल लैब को टॉप क्लास का बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि छात्रों को रोस्टर के आधार पर इन प्रयोगशालाओं में भेजा जाए। प्रत्येक छात्र को प्रयोगात्मक कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशालाएं आसपास के स्कूलों के सभी बच्चे प्रयोग कर सकें, इसके लिए कौन से स्कूल को किस प्रयोगशाला में जाना है इसका रोस्टर भी तैयार किया जाए।

इस अवसर पर सचिव श्री रविनाथ रमन एवं महानिदेशक शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। (सूवि) 

*मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक आगामी 15 जुलाई, 2023 को सीमांत राज्य उत्तराखंड के जनपद टिहरी में प्रस्तावित।**

**बैठक की समस्त व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने की नरेंद्रनगर में बैठक ।**

**जनपद टिहरी के नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर लाइजन ऑफिसर नामित।**

जी-20 के बाद अब आगामी 15 जुलाई, 2023 को जनपद टिहरी के नरेंद्रनगर क्षेत्र में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित होने वाली है। बैठक में उत्तराखंड के साथ ही मध्य क्षेत्रीय राज्यों के मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक की
तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया है।

बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने नरेंद्रनगर स्थित निजी होटल में समस्त व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बैठक को लेकर वाहन, विद्युत, पेयजल, पार्किंग, भोजन, फर्नीचर, नेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर उपकरण/लेखन सामाग्री, सिटिंग अरेंजमेंट आदि अन्य समस्त व्यवस्थाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश संबंधित आधिकारियो को दिये।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, डीएसओ अरुण वर्मा, ईओ नगर पालिका नरेंद्रनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।(सूवि) 

कांवड मेला-2023 के सुचारू संचालन हेतु जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र/आपदा कंट्रोल रूम रोशनाबाद में 24 इन टू 07 (24ग्7) तर्ज पर स्थापित

कांवड मेला के दौरान किसी भी समस्या व शिकायत हेतु कांवड मेला कंट्रोल/आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों पर किया जा सकता है सम्पर्क

दिनांक: 05 जुलाई,2023

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर कांवड मेला-2023 के सुचारू संचालन तथा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं व स्थानीय जनसमुदायों की समस्या व शिकायत निवारण तथा विभागीय आपसी समन्वयन हेतु कांवड कंट्रोल रूम को जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र/ आपदा कंट्रोल रूम, रोशनाबाद, हरिद्वार में 24 इन टू 07 (24ग्7) तर्ज पर स्थापित किया गया है।
कांवड मेला के दौरान किसी भी समस्या व शिकायत हेतु कांवड मेला कंट्रोल/आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नं0-01334-223999, 239423, 1077(टोल-फ्री) मो0-7900224224, 7055258800 पर सूचना दी जा सकती है।