भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने समीक्षा बैठक में गिनाई पार्टी की उपलब्धियाँ, साथ ही कसे नटबोल्ट

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने समीक्षा बैठक में गिनाई पार्टी की उपलब्धियाँ, साथ ही कसे नटबोल्ट कहा कार्यालय व विभाग भाजपा के महत्वपूर्ण अंग , पूरी शक्ति से कार्य करें : जगत प्रकाश नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा में विभिन्न विभागों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और यदि कोई इन्हें नीरस समझता है तो वे अपने कार्य से इनमें रस भर सकते हैं।
श्री नड्डा आज बीजापुर अतिथि गृह सभागार में कार्यालय व विभाग समीक्षा बैठक में विभाग प्रभारियों व कार्यालयों से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा में विभाग की परिकल्पना पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने की थी जो अब फलीभूत हो रही है।इन विभागों में राजनीतिक कार्यों व समाज से जुड़े विभिन्न आयाम हैं और इनके माध्यम से हम विभिन्न क्षेत्रों में कार्य भी कर सकते हैं और पार्टी को दिशा देने में और पार्टी के विचार व कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचा सकते हैं। इनके माध्यम से पार्टी का विस्तार भी किया जा सकता है ।
प्रदेश के कार्यालयों एवं विभागों की समीक्षा बैठक का प्रारम्भ श्री नड्डा ने दीप प्रज्वलन कर किया ।राष्ट्र अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा ने बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभिन्न 30 विभागों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यालयों व विभागों में सक्रियता से अपनी भागीदारी निभाने को निर्देशित किया। श्री नड्डा ने विभागों के सभी कार्यकर्ताओं का पूरे उत्साह के साथ कार्य करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा किसंगठन को चलाने के लिए एकरूपता की आवश्यकता है ।सभी को अपनी चिंता को छोड़कर संगठन की चिंता करनी चाहिए ।आधुनिक जिला कार्यालय का निर्माण मोदी जी का सपना है क्योंकि कार्यालय ही एक ऐसी जगह है जहां पर कार्यकर्ताओं को अच्छा वातावरण मिलने पर एक अच्छे कार्यकर्ता का निर्माण होता है। हमें कार्यालयों को आधुनिक बनाना होगा ।जिससे लाखों कार्यकर्ता गण इसका लाभ ले सके श्री नड्डा जी ने कार्यकर्ता गणों को अपने कार्य का ब्लू प्रिंट तैयार कर उसे संगठन हित में फलीभूत करने के लिए निर्देशित किया ।यह सभी विभाग संगठन के विशेष अंग है ,इनसे निश्चित रूप से कार्यकर्ताओ को लाभ होगा ।कार्यकर्ता गणों ने भी राष्ट्रीय अद्यक्ष जी से अपने विभागों से संबंधित जानकारी ली और सुझाव भी रखे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त कुमार गौतम,राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन श्री शिव प्रकाश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा भी मंच पर उपस्थित थे।

भारत के राजनीतिक इतिहास की ऐतिहासिक घटना;
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष , ज़िला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष एक मंच पर, महिला बूथ अध्यक्ष ने की अध्यक्षता

देहरादून 6 नवम्बर । देश के राजनीतिक इतिहास में आज पहली बार हुआ जब देश व विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने यहाँ बूथ कमेटी के कार्यक्रम में सहभागिता की और मंच पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत, ज़िला अध्यक्ष श्री सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष श्री विजेंद्र थपलियाल ,व बूथ अध्यक्ष सुश्री सोनिया वर्मा उपस्थित थे ।बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष सुश्री सोनिया वर्मा ने की ।
यह दृश्य आज शास्त्री नगर काँवली में आयोजित बूथ कमेटी की बैठक का था ।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त कुमार , सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी श्री संजय मयूख विधायक श्री हरबंस कपूर प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी उपस्थित थे।
बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है, हमारी पार्टी वर्ग जाति धर्म की राजनीति नही करती जैसे कि अन्य दल करते है ।हम सामाजिक समरसता से काम करतेहै।
उन्होंने कहा कि मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है।हमारे कार्यकर्ताओं को आडंबर से बचते हुए समरसता व सामूहिक प्रयासों से काम करना चाहिए । उन्होंने ने कहा कि बूथ महत्वपूर्ण है, हमने बूथ जीत तो चुनाव जीता।उंन्होने कहा कि अन्य सभी दल परिवार तक सीमित हो गयें है, जबकि हमारी पार्टी स्वयं में परिवार है।यह हमारी ही पार्टी में देखा जा सकता है कि बूथ का कार्यकर्ता उच्च पद तक जा सकता है, उंन्होने कहा कि यह हमारी पार्टी ताकत है कि मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम भी नही है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात को सुनने की क्षमता रखता है,हमारी पार्टी की विशेषता है कैडर ओर कैडर बूथ की ही संरचना से ही बनता है, यह छोटी बात नही है कि इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है यह भाजपा में ही दिखता है कि देश की 50%आबादी महिलाओं की होते हुए उनको प्रतिनिधित्व देते है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद कल दिनांक 3 दिसम्बर को भी पार्टी कार्यकर्ताओं की टोह लेते रहे। उनका राज्य सभा सांसद नरेश बंसल उत्तराखंड देहरादून जिले की मसूरी विधान सभा पहुंचे।वहाँ उन्होंने विधायक मसूरी गणेश जोशी जी,पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उसके बाद वहाँ उन्होंने प्रधान मंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत पुरुकुल गाँव – किमाडी मोटर मार्ग का शिलान्यास विधायक मसूरी गणेश जोशी जी के साथ किया ।यह रोड 678.23 लाख की लागत से बनने वाली है । उसके बाद नरेश बंसल जी ने वहाँ उपस्थित जन समुदाय व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सांसद नरेश बंसल जी ने कहा की गाँव- गाँव विकास व समस्त सुविधाओं को पहुँचाने का जो संकल्प यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया है उसे प्रदेश भाजपा सरकार चरितार्थ कर रही है।उन्होंने कहा कि यह पुर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शिता का परिणाम है की आज गाँव-गाँव तक सड़क पहुंच रही है।प्रदेश में  डबल इंजन की सरकार मे विकास कुलाचे भर रहा है। प्रदेश मे हर विधान सभा मे विकास हो रहा है ।बिजली, सड़क, पेयजल योजनाओं मे आज प्रदेश अग्रणी है।केंद्र सरकार की मदद से नए-नए संस्थान आ रहे है व हर क्षेत्र मे विकास हो रहा है।चाहे श्री केदार नाथ जी के पुनर्निर्माण का काम हो या कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य, आल वैदर रोड हो या प्रदेश मे विभिन्न रोप वे के कार्य,बांध परियोजना हो या अन्य किसी भी क्षेत्र मे कार्य।भ्रस्टाचार मुक्त व सफल सरकार देने का काम केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारो ने किया है।आज विकास तभी सम्भव हुआ है ,गरीब व जरूरत मंद  लोगो तक सीधा पहुँच रहा है ।डी बी टी के माध्यम से करोड़ों रुपये जो पुरानी सरकारो के बिचौलिया खा जाते थे आज गरीब तक पहुँचता है ।सबका साथ सबका विकास से सबका विश्वास भी भाजपा सरकारें जीत रही है। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नडडा जी का देव भूमि उत्तराखंड आने पर हर्ष जताया व हार्दिक अभिनंदन किया है ।उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष जब कार्यकर्ताओं के मध्य पहुँचते है तो उनमे नई उर्जा का संचार होता है।बंसल जी ने कहा कि अमित शाह जी ने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया अब वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नडडा जी पार्टी को नई ऊचाई पर लेकर जाएंगे,उनके नेतृत्व में पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।भाजपा का हर नेता व कार्यकर्ता,पार्टी पदाधिकारी हर वक्त कार्य मे लगा रहता है,क्षेत्र मे लगा रहता है, उन्होंने विधायक मसूरी गणेश जोशी जी की तारीफ करते हुए कहा की वो क्षेत्र के विकास को हर समय तत्पर रहते हैं ।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री श्याम पुडीर, बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष श्री बीर सिंह,प्रधान पुरुकुल गाँव व भिततली गाँव,शेर सिंह थापली आदी जन प्रतिनिधि एवं समबन्धित सरकारी अधिकारी व कर्मचारी एवं जन समुदाय उपस्थित रहा।