बिगब्रेकिंग : मुख्य सचिव के आदेश – अगले १५ दिनों में सभी सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों में होगी कर्मचारियों की पदोन्नति, सचिवों को रूटीन वर्क की बजाय फाईलों को हाथों हाथ निबटाने के पहले ही दिए जा चुके हैं निर्देश

 *देहरादून 10 दिसम्बर, 2021
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने शिथिलीकरण नियमावली – 2021 के अन्तर्गत अधिकांश विभागों द्वारा पदोन्नति की कार्रवाई न किए जाने का संज्ञान लेते हुए समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, आयुक्तों एवं *जिलाधिकारियों* को अगले 15 दिनों के भीतर राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक उद्यमों, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमानुसार अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण प्रदान करते हुए पदोन्नति की कार्रवाई पूर्ण कर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को कृत कार्रवाई विषयक आख्या उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश जारी किए हैं।
सभी उच्चाधिकारियों को जारी अपने पत्र के माध्यम से मुख्य सचिव ने निर्देश किए हैं कि सभी विभाग अपने कार्मिकों को नियमानुसार अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण प्रदान करते हुए पदोन्नति की कार्रवाई शीघ्र यथा शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने उत्तराखंड की चतुर्थ विधानसभा के वर्ष 2021 का सत्र दिनांक 11 दिसम्बर , 2021 (शनिवार) को भी आहूत होने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सचिवालय के समस्त कार्यालय शनिवार, दिनांक 11 दिसम्बर, 2021 को भी खुले रखने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने विभागीय सचिवों को निर्देश दिए हैं कि अपनी रूटीन प्रक्रिया को छोड़ें और फाइलों को हाथों-हाथ आगे बढ़ाएं। साथ ही हर रोज विकास कार्यों की निगरानी करने के भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। 

 मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय सभागार में उत्तराखण्ड में चल रही बाह्य सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय सचिवों और अधिकारियों को उपरोक्त दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि बाह्य सहायतित परियोजनाएं उत्तराखण्ड के विकास के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसको देखते हुए विभागीय सचिव यह सुनिश्चित करें कि विभाग में इसके अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति अनिवार्य रूप से बहुत तेजी से बढ़ाई जाए। इसके लिए उन्होंने फाइलों की रूटीन प्रक्रिया से बाहर निकलते हुए हाथों -हाथ फाइल की मूवमेंट बढ़ाने और विकास कार्यों की दैनिक निगरानी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने नियोजन विभाग को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों के कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और प्रगति बढ़ाने में मदद करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम डेवलप करें तथा परियोजनाओं के अन्तर्गत कार्यों को पूर्ण करने की निर्धारित टाइमलाईन के अनुसार उसकी फीडबैक लेते रहे।