बिगब्रेकिंग : मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, प्राथमिक सदस्यता से भी दिया त्यागपत्र

✍️हरीश मैखुरी

बिगब्रेकिंग : मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, प्राथमिक सदस्यता से भी दिया त्यागपत्र

अपने त्यागपत्र में कर्नल कोठियाल ने लिखा “पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजर्गो, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मै आज दिनांक 18 मई 2022 को, आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ ।

        याद है ना कुछ माह पहले जब आप पार्टी की ओर से कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया था तब कुछ इस तरह के पोस्टर देखने को मिले थे ” समझा जा सकता है कि कर्नल कोठियाल को आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य उत्तराखंड में नजर नहीं आया, जैसा कि आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कुछ सीटों की उम्मीद थी लेकिन उत्तराखंड में पार्टी का खाता भी नहीं खुला, तब कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भी माना कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोटों पर सेंधमारी के लिए ही उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही थी।  देखा जाय तो आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल की छवि का लाभ लिया लेकिन निजी रूप से अजय कोठियाल की छवि को इससे भारी छति पंहुची, राजनीति में आने के बाद उन पर जमकर कटाक्ष भी हुआ। लेकिन हम तो यूथ फाउंडेशन जैसे संगठन के माध्यम से देश की सेवा के लिए कर्नल अजय कोठियाल द्वारा युवाओं को तैयार करने के महान मिशन हेतु कर्नल कोठियाल को पद्म पुरस्कार देने की मांग पहले भी कर रहे थे आज भी कर रहे हैं। वास्तव में कर्नल राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं वे देश सेवा के लिए ही डिजाइन हैं। उन्हें अपने ही मिशन पर डटे रहना चाहिए। हम तो कहेंगे देर आये दुरुस्त आये।