त्यौहारों के दृष्टिगत कोरोना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शख्त, सचिवालय में आयोजित बैठक में कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं

At the meeting held in the Secretariat, the Chief Minister on Corona said, there is no relaxation till medicine is done

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

दीपावली आदि त्योहारों के मद्देनजर कोरोना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शख्त तेवर अपनाये हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं सचिवालय परिसर में आयोजित कोविड-19 की बैठक में सर्वप्रथम विधायक सल्ट श्री सुरेंद्र सिंह जीना जी के निधन पर शोक जताते हुए 02 मिनट का मौन रखा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेशभर में कोविड-19 के टेस्ट बढ़ाने और इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए। त्यौहारों को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। अधिकारियों को मास्क का सही प्रयोग और दो गज की सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से करवाने को कहा। मेरा प्रदेश की सम्मानित जनता से भी निवेदन है कि त्यौहारों के दृष्टिगत कोविड से बचाव के सभी मानकों का अनिवार्यता के पालन करते हुए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। सतर्क रहते हुए खुशियां मनाएं। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रदेश वासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।