दिवाली पर पाकिस्तान की नापाक गोलीबारी, उत्तराखंड के राकेश डोभाल दिवंगत, केन्द्रीय मंत्री डॉ निशंक ने दी अश्रुपूरित श्रध्दांजलि

रिपोर्ट :–हरीश मैखुरी

पाकिस्तान की ओर से दिपाावली के अवसर पर चार जगह पर शीश फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। खबर है कि पाक गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में बीएसएफ सब- इंस्पेक्टर पद पर तैनात देवभूमि उत्तराखंड की माटी के लाल राकेश डोभाल मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। भारत की ओर से भी त्वरित जबाबी कार्यवाही में आतंकिस्तान के 5 सैनिक और 3 कमांडो जहन्नुम भेज दिए गए। बताया गया कि आज पाकिस्तान की गोलीबारी का सीमा पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऋषिकेश के गंगा के नगर निवासी राकेश डोभाल जो बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत थे। आज दिन में 12:20 के आसपास सिर पर गोली लगने के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके वीरगति की खबर मिलते ही बीएसएफ में भी शोक की लहर दौड़ गई और उनके परिवार की दिवाली भी गमगीन हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने इस बीर डोभाल को भाावभीनी श्रध्दांजलि देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। 

शहीद डोभाल को श्रध्दांजलि देते हुए केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक लिखा मैं अश्रुपूरित नेत्रों से शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं परमपिता परमात्मा से शहीद परिवार को इस बिछोह के दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं।”

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि” बारामूला में नियंत्रण रेखा पर तैनात बी.एस.एफ. आर्टिलरी रेजिमेंट के सब-इंस्पेक्टर गंगानगर ऋषिकेश निवासी राकेश डोभाल जी देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।

भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति शांति शांति”

बताया गया कि जबाबी कार्यवाही में भारत ने पाकिस्तानी सेनिक ठिकानों के उड़ाये परखच्चे खबर है कि भारतीय गोलीबारी में आतंकिस्तान के 5 सैनिक और 3 कमाण्डो जहन्नुम भेजे गए हैं। बता दें कि आज दिपाावली के अवसर पर पाकिस्तान ने सीमा पर चार जगहों सीजफायर तोड़ने की नापाक हरकत की जिसमें बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल बहादुरी से मुकाबला करते हुए सिर पर गोली लगने से वीरगति को हो गये हैं।
इसके बाद से ही भारतीय सेना रौद्र रूप में
है और कई आतंकी लॉन्च पैड सहित पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दीपावली मना रहे। फाइटर प्लेन भी Loc पर उड़ान भर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा “जय हिंद#भारत माता का एक और वीर #उत्तराखंडी सपूत, BSF (निवासी- तीर्थ नगरी ऋषिकेश देहरादून) के सब इंस्पेक्टर #राकेश_डोभाल पुत्र श्री कमल कांत डोभाल, जम्मू के बारामुला घाटी में आतंकियों से लोहा लेते हुये शहीद हो गया है, देश की अखंडता-एकता के लिये शहीद हुये हैं। भारत, #शहीद_राकेश_डोभाल को शत्-शत् नमन करता है और मैं, उनके कुटुंबीजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रेषित करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳”जय हिंद, भारत माता की जय”।। “

#एक_दिया_शहीदों_के_नाम

✍️चलो बुझ जाते है हम,☹️
ताकि आपके घर के दिये जलते रहे..❤️🙏

4 परिवार बिखर गए जो दीवाली नहीं मनाएंगे ताकि हम मना सके..😘

अमर शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा 16 नवम्बर 20 को प्रातः 9.30 पर उनके निवास स्थान गली नम्बर 4 गणेश विहार, गंगानगर से पूर्णानन्द घाट मुनि की रेती के लिए प्रस्थान करेगी।
कृपया यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी व्यापारी भाईयों से आग्रह है कि अपने प्रतिष्ठान शहीद की अंतिम यात्रा के समय बन्द रखकर अपनी श्रद्धांजलि दें।

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय सैनिक ही था जो आज शहीद हो गया….

👉Sub Inspector Rakesh Dobhal
1011 BSF ARTY

👉Naik Bhushan Rameshra Satai
Maratha Light Infantry

👉Gunner Hardhan Chandan Roy
59 Medium Regiment

👉Sepoy Rushikesh Jondhale
Maratha Light Infantry

Light will always prevail over darkness. Love over terror. HAPPY DIWALI ❤️

अमर शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा 16 नवम्बर 20 को प्रातः 9.30 पर उनके निवास स्थान गली नम्बर 4 गणेश विहार, गंगानगर से पूर्णानन्द घाट मुनि की रेती के लिए प्रस्थान करेगी।
कृपया यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी व्यापारी भाईयों से आग्रह है कि अपने प्रतिष्ठान शहीद की अंतिम यात्रा के समय बन्द रखकर अपनी श्रद्धांजलि दें।