जलागम की सभी योजनाओं में उत्तराखंड आए प्रवासी नागरिकों और बेरोज़गारों को भी जोड़ें

काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने आज इंदिरा नगर स्थित जलागम निदेशालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करतेहुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितनी भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं, उनमें उत्तराखंड आए प्रवासी नागरिकों और बेरोज़गारों को भी जोड़ा जाए, ताकि वे भी इनसे लाभांवित हो सकें। विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र सहित समस्त राज्य में कार्यरत ग्रोथ सेंटरों की संख्या और उनकी अद्यतन स्थिति से भी तत्काल अवगत कराएं। महाराज ने कहा कि राज्य में जलागम कार्यक्षेत्र को बढ़ावा दें जिससे रोज़गार सृजन हों। जिन अधिकारियों के विरुद्ध शिकायतें मिल रही हैं, उनका विवरण मांगा गया है।

महाराज ने कहा कि जलागम परियोजनाओं के तहत गांवों में लगने वाले सोलर-सिस्टम में स्थानीय विक्रेताओं को लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जाए। 334 ग्राम पंचायतों को जोड़कर समग्र जलागम उपचार कार्य किया जा रहा है। कुल 208.16 करोड़ रुपए का बजट है, जिसमें से 84.67 करोड़ रुपए अवमुक्त किए जा चुके हैं। विभाग द्वारा चलाई जा रहीं निर्बल वर्ग आय अर्जक गतिविधियों तथा बे-मौसमी उच्च मूल्य फसलों को बढ़ावा देने हेतु पाली हाउस व पाली टनल पर भी चर्चा की।