आहार हो या स्वास्थ्य टैक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा है

*मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक….. फिर वापस आ जाना,*

*अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना,*

*फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना,*

*सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना*

*ज़्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना,*

*क़ुदरती से प्रोसेसड फ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना,*

*पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना,*

*बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना…..*

*गाँव, जंगल, से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना*

*इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था ..!! आओ उसका हमेशा आदर करें… SIMPLE LIVING AND HIGH THINKING

*“स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,*
*सन्तुष्टि सबसे बड़ी सम्पत्ति,*
*मुस्कुराहट सबसे बड़ी ताकत,*
*वफादारी सबसे उत्तम रिश्ता..!!”

मनहरदीप
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक
9548652962
7251882428