श्री बदरीनाथ धाम के महान सन्त वीणा महाराज जिनके भजनों की RECORDING आज भी UNESCO में पाई जाती हैं  

श्री बदरीनाथ धाम के महान सन्त वीणा महाराज जिनके भजनों की RECORDING आज भी UNESCO में पाई जाती हैं ।

दत्तात्रेय राम राव पार्वतीकर “वीणा महाराज” की एक दुर्लभ तस्वीर (1916-1990) आधुनिक समय के महानतम नादयोगियों और संगीतज्ञ संतों में से एक है जो हिमालय में श्री बदरीनाथ धाम में अपने जीवन का अधिकांश समय अपने वीणा-वादन में बिताते थे और वीणा के माध्यम से वे केवल भगवान बदरीनाथ जी के ही भजनों को गाया करते थे, श्री बदरीनाथ धाम में वे राघवेन्द्र मठ में रहा करते थे और नित्य शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक भगवान बदरीनाथ जी को अपनी वीणा से अनेकानेक भजन सुनाया करते थे उनके भजनों को सुनकर के बड़ा ही आनंद और तृप्ति का अनुभव

 हुआ करता था , वें रुद्र वीणा के उस्ताद थे (जिसे वह अपने हाथों में पकड़े हुए है) और उनकी कुछ अत्यन्त दुर्लभ संगीत रिकॉर्डिंग यूनेस्को की एक परियोजना के हिस्से के रूप में बनाई गई थीं उसी की यह तस्वीर है ।।

श्री बदरीनाथ धाम के दिव्य सन्त 

समय मिलेगा तो मैं अगले कुछ दिनों में आपको ऐसे ही अनेकानेक बदरीनाथ के संतो के बारे में बताते रहेंगे जिन्होंने निस्वार्थ भाव से जीवनभर भगवान की किसी न किसी प्रकार से सेवा की है  ।। जय बदरीविशाल ।। (साभार) 

बड़ा समाचार 😱

👉उत्तर प्रदेश में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा

सनातन संस्कृत विश्वविद्यालय…🚩

#जय जय श्री राम🙏