99 और 37 वाले दल नाच रहे हैं लेकिन 240 और 292 वालों को बैकफुट पर बताया जा रहा ये होता है टूलकिट नरेटिव, आज का पंचाग आपका राशि फल, अंबानी परिवार द्वारा विवाह संस्कार में शाकाहारी भोजन और पूरे समारोह अपने बच्चे गोदी रखना भी सीख दे गया

*शमीपुष्पप्रिय:* *श्यामस्त्रैलौक्याभावदायक:*

     *नीलवासा: क्रियासिंधुर्नीलांजनचयच्छवि:।*

*सर्वरोगहरो देव: सिद्धो देवगुणस्तुत:*

    *अष्टोत्तरशतं नाम्नां सौरेश्छायासुतस्य य:*

        *भगवान् शनि! ‘ शमी पुष्प आपको प्रिय है, काला वस्त्र,लोहाआदि को भाव देने वाले हैं, नील में वास करते हैं, क्रियाशील हैं एवं नीलांजन की छाया हैं।*

        *सभी रोगों को हरने वाले हैं, सिद्ध और देवगण आपकी स्तुति करते हैं जो एक सौ आठ नाम वाले हैं। जो छायापुत्र के एक सौ आठ नाम पढ़ता है निश्चय ही उसकी पीड़ा नष्ट हो जाती है।’*

          *🙏🍁 सुप्रभात 🍁🙏

‌‌   *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

                 *सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*

   *_शनिवार, २० जुलाई २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:४०, सूर्यास्त: 🌅 ०७:१५

चन्द्रोदय: 🌝 १८:४७, चन्द्रास्त: 🌜२८:५५

अयन 🌖 दक्षिणायणे(उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा 

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉२०८१ (काल)

मास 👉 आषाढ, पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 चतुर्दशी (१७:५९से पूर्णिमा)

नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (२५:४९ से उत्तराषाढ)

योग 👉 वैधृति (२४:०८ सेविष्कुम्भ)

प्रथम करण 👉गर(०६:५४ तक)

द्वितीय करण 👉 वणिज(१७:५९ तक)

*««««««««««««««««««««««««*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क 

चंद्र 🌟 धनु 

मंगल 🌟 वृष(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध🌟 सिंह (उदित, पूर्व, वक्री)

गुरु🌟 वृष (उदय, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 कर्क

(अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ(उदित,पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या  

*««««««««««««««««««««««««««*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:५१

अमृत काल 👉 २१:१४ से २२:४५

रवियोग 👉 ०५:२९ से २५:४९

विजय मुहूर्त 👉 १४:४१ से १५:३७

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१६ से १९:३७

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१८ से २०:१९

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४४

राहुकाल 👉 ०८:५६ से १०:३९

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १४:०७ से १५:५०

दुर्मुहूर्त 👉 ०५:२९ से ०६:२४

होमाहुति 👉 चन्द्र

दिशाशूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 पाताल (१७:५९ से पृथ्वी)

भद्रावास 👉 पाताल (१७:५९ से २८:५६)

चन्द्रवास 👉 पूर्व

शिववास 👉 भोजन में (१७:५९ से श्मशान में)

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – काल २ – शुभ

३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ

७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – लाभ २ – उद्वेग

३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग

७ – काल ८ – लाभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*««««««««««««««««««««««««««*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (वायविंडिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)

*««««««««««««««««««««««««««*

तिथि विशेष

शिवशयनोत्सव, कोकिला व्रत आरम्भ, श्री सत्यनारायण (पूर्णिमा) व्रत, विवाह मुहूर्त मिथुन ल० (अंतरात्रि ०४:५७ से ०५:३३ तक) आदि।

*««««««««««««««««««««««««««*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २५:४९ तक जन्मे शिशुओ का नाम                     

पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भू, धा, फा, ढा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (भे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – २९:१५ से ०७:३७

सिंह – ०७:३७ से ०९:५६

कन्या – ०९:५६ से १२:१३

तुला – १२:१३ से १४:३४

वृश्चिक – १४:३४ से १६:५४

धनु – १६:५४ से १८:५७

मकर – १८:५७ से २०:३८

कुम्भ – २०:३८ से २२:०४

मीन – २२:०४ से २३:२८

मेष – २३:२८ से २५:०१+

वृषभ – २५:०१+ से २६:५६+

मिथुन – २६:५६+ से २९:११+

*««««««««««««««««««««««««««*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:२९ से ०७:३७

मृत्यु पञ्चक – ०७:३७ से ०९:५६

अग्नि पञ्चक – ०९:५६ से १२:१३

शुभ मुहूर्त – १२:१३ से १४:३४

रज पञ्चक – १४:३४ से १६:५४

शुभ मुहूर्त – १६:५४ से १७:५९

चोर पञ्चक – १७:५९ से १८:५७

शुभ मुहूर्त – १८:५७ से २०:३८

रोग पञ्चक – २०:३८ से २२:०४

शुभ मुहूर्त – २२:०४ से २३:२८

शुभ मुहूर्त – २३:२८ से २५:०१+

रोग पञ्चक – २५:०१+ से २५:४९+

शुभ मुहूर्त – २५:४९+ से २६:५६+

मृत्यु पञ्चक – २६:५६+ से २९:११+

अग्नि पञ्चक – २९:११+ से २९:२९+

*««««««««««««««««««««««««««*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आप सुख शांति से बितायेंगे। सेहत भी सामान्य बनी रहेगी। घर में मांगलिक कार्य के कारण अथवा अन्य घरेलु कार्यो में अधिक व्यस्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी मध्यान बाद आशा के अनुरूप व्यवसाय होने से धन लाभ होगा। सुख सुविधा बढ़ाने के ऊपर फिजूल खर्च भी अधिक रहेंगे। घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल रहेगी। आज किसी के ऊपर अतिविश्वास हानि भी करा सकता है। आय के नविन साधनों की प्राप्ति होगी। घर में आनंद का वातावरण रहेगा। महिलाए मनोकामना पूर्ति होने पर उत्साहित रहेंगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन परिवार में अप्रिय घटना घटित होने से दुख के प्रसंग बनेंगे। प्रातः काल का समय आलस्य में बीतेगा। मध्यान तक वाणी व्यवहार को संयमित रखे किसी आस-पडोसी से वर्चस्व को लेकर टकराव की स्थिति बनने की संभावना है। धैर्य से कार्य करें आज किसी ना किसी की उत्तेजक वाणी मानसिक संतुलन बिगड़ सकती है। दोपहर के बाद से राहत मिलने लगेगी बुद्धि विवेक से काम लेंगे आज परिजनों के साथ यात्रा पिकनिक पर भी खर्च करेंगे परन्तु गलतफहमी के कारण सामंजस्य बैठाना मुश्किल साबित होगा। धन लाभ आकस्मिक होगा। आध्यात्म से जुड़ेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिये आपके लिए अनुकूल रहेगा। मध्यान तक ज्यादा झंझट वाले कार्य से बचने का प्रयास करेंगे।किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए थोड़ा इन्तजार करना पदेगा परंतु मध्यान के आस-पास इसके पूर्ण होने से ख़ुशी मिलेगी। परिजनों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध जुड़ेंगे अधिक भावनाओ में बहकर सामर्थ्य से अधिक खर्च करने के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आज गूढ़ पारलौकिक रहस्यों को जानने में भी रूचि दिखाएँगे। धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर तालमेल की कमी देखने को मिलेगी मित्र परिचितों से बात करते समय विवेक का परिचय दें अपमान होने की संभावना है। उच्च-निम्न रक्तचाप संबंधित समस्या हो सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन मिला-जुला फल देने वाला रहेगा। आर्थिक रूप से मध्यान तक का समय ठीक रहेगा रुके कार्यो से धन की आवक होगी इसके बाद धन लाभ की अपेक्षा खर्च अधिक रहेंगे। परिवार में पैतृक संपत्ति अथवा अन्य कारणों से अहम् को लेकर टकराव हो सकता है। निजी व्यवसाय अथवा नौकरी में अतिरिक्त कार्य मिलने से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे। आज किसी के बीच बचाव अथवा जमानती ना बने परोपकार का भी उल्टा इल्जाम लग सकता है। संध्या का समय थकान वाला लेकिन मानसिक रूप से प्रसन्नता दायक रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन पिछले कल से थोड़ा बेहतर रहेगा बस मध्यान तक का समय धैर्य से बिताने का प्रयास करें वैसे तो आज व्यर्थ की बातों को अनदेखा करने का प्रयास करेंगे लेकिन बीच-बीच में वातावरण ख़राब होने से क्रोध आएगा। आर्थिक विषय भी आज खास परेशान करेंगे। भागीदारी के कार्य में हानि होने की संभावना भी है। लंबी यात्रा होने की संभावना है परंतु इससे कोई विशेष प्रयोजन सिद्ध नहीं कर पाएंगे। आज किसी सरकारी उलझन में भी फंस सकते है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। सर्जरी अथवा अन्य महंगे इलाज अधिक छान-बीन के बाद ही कराये। परिजनों से मन का भेद ना छुपाएं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन का आधा भाग व्यर्थ के कार्यो की व्यस्तता में बीतेगा लेकिन मध्यान के समय से मानसिक तनाव अनुभव करेंगे। घरेलु वातावरण पहले ही अशान्त रहेगा बाहर भी किसी से धन या अन्य विषयों को लेकर बहस हो सकती है। पर्यटन की योजना भी बिगड़ सकती है। घर के सदस्य की सेहत आकस्मिक ख़राब होने की संभावना है। आर्थिक लेन देन आज ना करें। पुराने रुके कार्य असफल होने से धन अटक सकता है। प्रेम-प्रसंगों से दूरी बनाए रखें अन्यथा मायूसी मिलेगी धन की कमी रहेने से महत्त्वपूर्ण योजनाएं लटकेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन बेहतर रहने वाला है परंतु विदेश सम्बंधित कार्यो में व्यवधान आने अथवा विदेश स्थित जातको को आकस्मिक कष्ट देखना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आज अधिक समय ना देने पर भी आशा से अधिक लाभ होगा। सामाजिक रूप से भी दिन अच्छा रहेगा मान बढ़ने से गर्वित अनुभव करेंगे समाज मे छवि धनी लोगो जैसी बनेगी। व्यवसाय के सिलसिले से बन रही यात्रा की योजना अचानक बदलने से घर पर समय दे पाएंगे परिजन किसी न किसी कारण से आप पर गर्व करेंगे चाहे व्यक्तिगत स्वार्थ ही हो। ख़राब पेट के कारण थोड़ा असहज रहेंगे। खान-पान में सावधानी रखें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप कार्य क्षेत्र से कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज दुर्व्यसनों से दूर रहना अति आवश्यक है शरीर के साथ मान हानि भी होने की संभावना है। हालांकि आज परोपकार का शुभ फल किसी न किसी रूप में मिलने की आशा है। कार्य क्षेत्र पर कम समय देने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा साथ ही अतिआत्मविश्वास की भावना भी बढ़ेगी जो कि आगे के लिए नुकसान दे सकती है। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति से आत्मसंतोष होगा। सेहत आज लगभग सामान्य ही रहेगी। आकस्मिक आने वाले क्रोध से बचें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप महत्त्वपूर्ण कार्यो को भी दरकीनार करके अपनी मन पसंद गतिविधियों में दिन व्यतीत करना अधिक पसंद करेंगे। कार्य स्थल पर पहले से व्यवस्था करने से निर्धारित योजनाओं में विघ्न नहीं आ पाएंगे। किसी वरिष्ठ सामाजिक व्यक्ति से भेंट होने से भविष्य के लिए लाभ के द्वार खुलेंगे। कार्य क्षेत्र अथवा रिश्तेदारी से शुभ समाचार मिलेंगे। दोपहर के बाद के समय उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा। अपव्यय भी अधिक रहेंगे। आज वैसे तो आप धार्मिक एवं परोपकारी रहेंगे फिर भी प्रलोभन से बचें आज स्वाभाविक रूप से ही लाभदायीं दिन है। बाहर की तुलना में घर मे अधिक सुख शान्ति अनुभव होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। कुछ विशेष कार्य नहीं रहने के कारण मध्यान तक आलस्य करेंगे। मध्यान बाद सेहत भी थोड़ी प्रतिकूल बनने लगेगी पिडली में अकड़न अथवा शरीर में निष्क्रियता रहने की सम्भवना है। घर में व्यर्थ के विवाद रहने से गृहस्थ से भी मन ऊबने लगेगा। आज कोई आपकी चुगली भी कर सकता है परंतु इसका आपके व्यक्तित्त्व पर असर नहीं पड़ेगा। प्रातः काल पूर्व में किये गए अनुबंधों से थोड़ा लाभ हो सकता है इसके बाद धन लाभ की इच्छा पूर्ण होने मुश्किल है। परिजनों से विचारो में मतभेद रह सकता है। आज जोखिम किसी भी कार्य मे ना लें बेहतर रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपको दोपहर के बाद कष्ट का सामना करना पड़ेगा इससे पहले आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें। व्यापार अथवा सामाजिक क्षेत्र में भी धोखा होने की अधिक संभावना है सतर्क रहें। कार्य क्षेत्र पर पूर्ण अनुबंध अचानक निरस्त होने से धन की समस्या खड़ी होगी। क्रोध की भावना बढ़ने से घर बाहर का वातावरण अशान्त बनेगा। किसी के बनाये षड्यंत्र में फंस सकते है। किसी भी अनैतिक गतिविधि से बचकर रहें। मित्र प्रियजनों के साथ ख़ुशी के पल अचानक गम में बदल सकते है। बेहतर रहेगा आज का दिन घर में ही ईश्वरीय आराधना में व्यतीत करें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा। घर एवं बाहर अनुकूल वातावरण मिलने से मनचाहा कार्य करने में सुविधा रहेगी आज किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने की भी सम्भवना है बस स्वभाव का सनकीपन आज ना दिखाए अन्यथा फल विपरीत हो सकते है। धार्मिक गतिविधयों में जाने से मानसिक शांति मिलेगी। विदेश से आनंद दायक समाचार मिलने की संभावना है अथवा विदेश जाने में आ रही बाधा शांत होने से राहत मिलेगी। घर में सुख के साधनो की खरीददारी पर खर्च करेंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन शुभ रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक कोटा पूरा कर लेंगे। संध्या का समय परिवार के साथ बितायेंगे

बारात में पहुंचते ही, कबाब ढूंढने वाले बहुत निराश हुए होंगे इस शादी में 🤣
मुकेश अम्बानी दुनिया के कुछ सबसे बड़े धनकुबेरों में से एक हैं

इतने बड़े धनकुबेर कि अपने बेटे की 5000 करोड़ की शादी करने के बाद भी यह रकम उनकी कुल दौलत का मात्र 0.5% है

लेकिन मजे की बात तो ये है दोस्तो कि इतना पैसा खर्च करने और देश दुनिया भर के धर्म गुरुओं, बिजनसमेन, टॉप पॉलिटिशियन, खेल व मनोरंजन जगत की हस्तियों को बुलाने के बाद भी अम्बानियों की पार्टी में अब तक कि मिली जानकारी के अनुसार एक भी मांसाहारी व्यंजन नही परोसा गया

पूरी शादी में भारत के अलग अलग हिस्सों के लगभग 2500 शुद्ध शाकाहारी व्यंजन थे

दुनिया का टॉप शाकाहारी शेफ इस शादी के लिए बुलाया गया था

सोचिये जो विदेशी बिना नॉनवेज के खाना नही खाते उन बड़ी बड़ी हस्तियों को भी बिना झिझक भारत के शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसे गए

वाकई अम्बानियों ने अपने संस्कारो, धर्म परायणता और जीवन मूल्यों पर चलते हुए पूरे विश्व को ये संदेश दिया है कि भारत का एक हिन्दू व्यापारी जिसे अपने हिन्दू जीवन मूल्यों और संस्कारों पर गर्व है उसने कैसे अपने बेटे की शादी में जब जब मौका मिला आधुनिकता के साथ धर्म ध्वजा को भी ऊपर रखा है

पूरा अम्बानी परिवार इसके लिए बधाई का पात्र है

आजकल अंबानी परिवार चर्चा में है तो अंबानी परिवार की ही बात कर लेते है जो बात मैंने कई बार नोटिस की, जो हम आम परिवारों में नहीं होती लेकिन इनमें देखने को मिलती है एक जो सचमुच में देखने और सीखने वाली बात है हमारे यहां मिडिल क्लास में क्या होता है नए नए चार पैसे आते नहीं के हम बच्चों को आया के हवाले कर देते है ब्याह शादी के मौकों , घूमने फिरने , शॉपिंग के समय “आया” साथ साथ चलती है बच्चो को उठाए हुए और खासतौर पर फंक्शन में तो हैवी कपड़े जूलरी होती है बच्चों को हाथ भी नहीं लगाएंगे क्योंकि बच्चो को उठाने में तो शर्म आती है या परेशान हो जाते है लेकिन सिर्फ एक अंबानी परिवार को मैने ऐसे देखा ईशा हो या श्लोका, या इनके पति या फिर इन बच्चों के दादा नाना मुकेश अंबानी हर जगह, हर समय दो दो बच्चे इन्होंने एक साथ उठाए हुए होते है और तो और बिल्कुल पुराने समय के जैसे साइड कमर पर बैठाए हुए होते है इनको न शर्म आती है न ये लोग परेशान दिखते है …

 ये सब चोंचले हम आम लोग ही ज्यादा करते है। 

      दूसरा इन लोगों के कपड़े देख लो , या रीति रिवाज भारतीय संस्कृति सभ्यता का सिर ऊंचा करते हुए ,इनकी बहु बेटियों के कपड़े हो या संस्कार देखने वाले होते है एक दूसरी तरफ भारतीय सिनेमा से जुड़ी हुई बहनों को देख लो होड़ लगी हुई है उटपटांग कपड़े पहनने की ..खैर 

 लेकिन अंबानी परिवार इस बात को सही सिद्ध करता है कि मनुष्य जितना ज्यादा ऊपर उठता है उसको उतना ही ज्यादा धरती से जुड़ा हुआ होना चाहिए ….

एक बार रावण ने भगवान शिव की तपस्या कि भगवान शिव प्रसन्न हो गए तो रावण ने कहा कि आप मेरे साथ लंका चलो महादेव ने कहा कि मैं लंका तो नहीं जा सकता पर यह शिवलिंग ले जाओ यह मेरा स्वरूप है आप इसे लंका में स्थापित करके इसकी पूजा करना परंतु एक शर्तें कि अगर इसे कहीं भी आपने धरा पर रख दिया फिर यह दोबारा उठेगा नहीं रावण शिवलिंग को लेकर लंका की ओर चला भगवान विष्णु ने एक लीला रची और वरुण देव ने अपनी शक्ति का प्रयोग दिखाए रावण को जोर से लघु शंका लगी और उसने शिवलिंग को एक ब्राह्मण के हाथ में सौंप दिया वह ब्राह्मण कोई और नहीं बल्कि श्री हरि विष्णु थे रावण जब लघु शंका के उपरांत वापस आया तो उसने देखा की शिवलिंग धरा पर रखी है उसने खूब जी भर जोर लगाया पर शिवलिंग जमीन के अंदर धस गई केवल आठ अंगुल ऊपर रही थी और उसने महादेव का मंत्र जाप किया और उसकी वही स्थापना कर दी वह शिवलिंग आज बैजनाथ के नाम से प्रसिद्ध है प्रथम कावड़ रावण लाया था उसने बैजनाथ पर गंगाजल चढ़ाया

99 और 37 वाले नाच रहे है लेकिन 240 और 292(NDA) वाले बैकफुट पर है ! फंस गए ना टूलकिट नरेटिव में ?

अरें किस बात की मोदी की हार ? उस केरल में कमल खिल रहा है जिस केरल में कोई हिंदुत्व जानता तक नही था. उस वामपंथियों के गढ़ में जहां राष्ट्रवाद शब्द भी अपराध था उसी (लेफ्टिस्ट व कंग्रेसी) कीचड़ में कमल खिलखिला रहा है आह ! कितना सुंदर मनमोहक दृश्य है. कितना आंखों को सुकूँ देने वाला नजारा है। जो कथित सेक्युलर/लिब्रल के गुनाहों के बोझ तले कराह रही थी.

पेरियार के गढ़ तमिलनाडु में भगवा वोट प्रतिशत बढ रहा है वही तमिलनाडु जहां सनातन को जड़ से खत्म करने की कसमें खाई जाती थी वहीं पर सनातनी वोट प्रतिशत बढ़ रहा है सनातन बढ़ रहा है. तेलंगाना जैसे जटिल डेमोग्राफी में कमल कांग्रेस और brs की छाती पर चढ़कर खिल रहा है जहां भाजपा का कोई नामलेवा भी नही था औऱ तो और उड़ीसा में भाजपा की सरकार बन रही है जहां कोई कल्पना भी नही कर सकता था लेकिन सपना साकार हो रहा है कमल खिलखिला रहा है। 

लेकिन इसकी कहीं कोई चर्चा तक नही ? यही टूलकिट नरेटिव है जिसमें फंसाया जा रहा ताकि भगवा जीत को कमतर साबित किया जा सके जबकि केरल में कमल खिलना सिर्फ ये अकेला कारण भी बहुत था भगवा विजय की चर्चा के लिए. उड़ीसा में सरकार बनाना भी बड़ी खबर थी लेकिन कहीं चर्चा तक नही. क्या केवल यूपी महाराष्ट्र के परिणाम से मोदी ब्रेंड खत्म हो गया क्या ? भाजपा हार गई क्या ? ऐसा सोचना भी महामूर्खता है.

ये जो 99, 37 वाले उछल रहे है कोई तीर मार लिया क्या ? बैठना तो विपक्ष में ही है. ये दोनो मिलकर भी यूपी में वोट प्रतिशत अकेली भाजपा के आसपास ही ला पाए. यूपी की जनता अभी भी कमल के साथ है सारे जातिवादि सेक्युलर लिब्रल अर्बन नक्सल पँचमक्कार विदेशी ताकते मिलकर भी मोदी का विजयरथ नही रोक पाए.

महाभारत युद्ध विजय का श्रेय कोई अर्जुन को दे रहा था कोई भीम को किंतु निष्पक्ष बर्बरीक ने कहा मुझे तो केवल सुदर्शन दिखाई दे रहा है सुदर्शन भले अभिमन्यु नही बचा पाया लेकिन अर्जुन पांडवों को बचा ले गया महाभारत विजय दिलवाई. उसी प्रकार तीसरी बार मोदी सरकार विजय में केवल राममंदिर दिखलाई दे रहा है. यूपी में भले सफलता ना मिली हो लेकिन वोट प्रतिशत सपा+कांग्रेस जोड़कर भी अधिक मिला है पूरे देश में राममंदिर ने वोट दिलवाए. प्रभु राम का आशीर्वाद ही है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद जीत गए वरना साफ हो जाते. राममंदिर मोदी सरकार के लिए केदारनाथ की चट्टान साबित हुआ.

इसलिए हे ! भक्तों ! बैकफुट पर जाने की बजाए फ्रंटफुट पर खेलों.. एक कदम आगे बढ़ाकर इन 99, 37 वाले को खुल कर जबाब दो यही इनकी औकात है। जय श्री राम।।

एक वर्ष पूर्व चमोली को काला दिन देखना पड़ा जब करंट लगने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पडी थी। इस हादसे के शिकार सभी लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।