चमोली : खलतरा की सोनम कंडारी एवं कुमजूग गाँव की प्रिया रावत भारतीय सेना में बनी लैफ़्टिनेंट

चमोली : विकास खंड नंदानगर नंदानगर के खलतरा गाँव की सोनम कंडारी एवं कुमजूग गाँव की प्रिया रावत का भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लैफ़्टिनेंट पद पर चयन होंने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ। दोनों नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।