मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने केदारनाथ में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, चार धाम यात्रा विकास प्राधिकरण गठन के संबंध में तीर्थ पुरोहित महापंचायत की मुख्यमंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक, बीकेटीसी कर्मचारियों को मिलेगी स्वास्थ्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किये। यात्रा व्यवस्थाओं व पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। 

श्री केदारनाथ धाम 24 जुलाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रात:भगवान केदारनाथ जी के दर्शन किये भगवान का जलाभिषेक किया। मंदिर दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री यात्रा व्यवस्थाओं एवं पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री केदारनाथ धाम से वापस रवाना हुए 

 श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया तथा केदारनाथ यात्रा के संबंध में जानकारी दी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग,समन्वयक आरसी तिवारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रमोद बगवाड़ी, विपिन तिवारी,प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत,ललित त्रिवेदी सहित तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की महत्वपूर्ण बैठक कैंप कार्यालय में हुई। बैठक में चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पुरोहितों को स्पष्ट किया कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए देवस्थानम जैसा कोई एक्ट नहीं बनेगा । उन्होंने कहा कि जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, तब तक देवस्थानम एक्ट के बारे में सोच भी नहीं सकते। ये अब इतिहास की बात रह गई है।
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली 30 वर्षों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार चार धाम यात्रा को लेकर योजना बना रही है। इसी परिपेक्ष में चार धाम यात्रा विकास प्राधिकरण भी गठित किया जा रहा है। जिसमें तीर्थ पुरोहितों और हित धारकों की राय ली जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों मांग को स्वीकार करते हुए प्रत्येक धाम में आयोजित होने वाले दो धार्मिक आयोजनों एवं पर्वो के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की।

इसके अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए होमवर्क करने की बात भी कही है। यात्रा के दूसरे चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवस्थाएं खुली रखी जाएगी । चार धाम आने वाले किसी भी यात्री को असुविधा न हो इसके हर संभव प्रयास किए जारहे हैं।
चार धाम तीर्थ पुरोहितों की चार धाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों में मांस की दुकान न खोलने की मांग पर उन्होंने कहा इस मांग पर विचार किया जाएगा ।

इससे पहले चार धाम तीर्थ महापंचायत ने मंगलाचरण के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
चार धामों के नाम के दुरुपयोग के लिए अधिनियम बनाए जाने पर भी बधाई दी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तीर्थ पुरोहितों को अंग वस्त्रम पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।

इस अवसर पर सूचना निदेशक बंशीधर तिवारी, चार धाम महा पंचायत के महासचिव डॉ बृजेश सती, किशोर भट्ट, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महा सभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, चार धाम महा पंचायत के मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, उपाध्यक्ष अमित उनियाल, गंगोत्री धाम के आलोक सेमवाल,लखन उनियाल, सुरेश हटवाल , रमेश कोठियाल, चिंतामणि हटवाल, गौरव, हार्दिक ,शिवम, सुशील एवं डॉ मनीष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

*श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने गोल्डन कार्ड सहित कर्मचारी हित के फैसलों पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया* ।

गोपेश्वर/रूद्रप्रयाग: 24 जुलाई। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने स्थायी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया है। कहा है कि मंदिर समिति ने कर्मचारियों के हित में तथा मंदिर समिति के दीर्घकालिक हित में स्वागत योग्य निर्णय लिये है।

 साथ ही मंदिर समिति अस्थायी कर्मचारियों ने कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई), पीएफ हेतु तथा स्वास्थ्य बीमा सुविधा की पहल हेतु समिति के प्रयासों को सराहा है।वही मंदिर समिति पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है कि बीकेटीसी में अजेंद्र अजय ने 2022 में मंदिर समिति अध्यक्ष का कार्यभार संभालते ही कर्मचारियों के हित की पहल की सेवा नियमावली बनवायी, कर्मचारियों की पदौन्नति प्रक्रिया गतिमान रही, पदों के सृजन के साथ ही मंदिर सुरक्षा संवर्ग, आईटी संवर्ग को शासन से मंजूरी मिल गयी।कर्मचारियों को असीमित इलाज हेतु गोल्डन कार्ड बनवाये गये बीते कल मंगलवार को बीकेटीसी अध्यक्ष द्वारा गोल्डन कार्ड कर्मचारियों को सौंपे गये।

मंदिर समिति के हित में मंदिरों का जीर्णोद्धार से लेकर धामों में सरल सुगम दर्शन व्यवस्था बनी है। 

सभी सुधारात्मक कार्यों हेतु कर्मचारी संघ ने बीकेटीसी अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों सदस्यों एवं मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह का भी आभार जताया है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विगत दिनों बीकेटीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी तथा महा सचिव अरविंद पंत के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधिमंडल ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट वार्ता की तथा कर्मचारियों की प्रोन्नति, सेवा नियमावली में कर्मचारियों के हित में आंशिक संशोधन, पदौन्नति किये जाने तथा गोल्डन कार्ड बनवाने तथा अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण, बीमा, पीएफ के विषय में ज्ञापन दिया जिस पर मंदिर समिति अध्यक्ष ने सकारात्मक आश्वासन दिया था सभी बिंदुओं पर कार्रवाई विद्यमान हुई।

वही मंदिर समिति पेंशनर्स समिति के प्रवक्ता पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बीकेटीसी अध्यक्ष द्वारा पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड सुविधा दिये जाने तथा सीतामाता मंदिर चाई( जोशीमठ) के जीर्णोद्धार की पहल का स्वागत किया है।

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति अस्थायी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र भट्ट ने कर्मचारियों के हित में किये जा रहे कार्यों हेतु बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार व्यक्त किया है।

शोसियल मीडिया में भी कर्मचारियों -अधिकारियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा मंदिर समिति के हित में तथा कर्मचारियों के कल्याण हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है।