उत्तराखंड क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी

बहुत समय लग गया लेकिन आखिर वह दिन आ ही गया। जिसका उत्तराखंड क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार था। उत्तराखंड क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। क्रिकेट के चाहने वालों को अक्टूबर में सूबे के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रणजी मुकाबले का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। मैच 23 से 26 अक्टूबर को आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अक्टूबर में राजधानी देहरादून में बने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रणजी मुकाबले लिए मुहर लगा दी है।

खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पीसी वर्मा ने शनिवार को राजीव शुक्ला से मुलाकात कर उनके वादे को याद दिलाया। इस पर राजीव शुक्ला ने हामी भरते हुए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच चार दिवसीय रणजी मैच कराने पर स्वीकृति दे दी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पीसी वर्मा ने बताया कि राजीव शुक्ला ने यूपीसीए के हिस्से के एक रणजी मैच की मेजबानी उत्तराखंड की दी है। दून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आइपीएल मैच कराने पर भी चर्चा हुई है।

हालांकि इस पर अभी सहमति नहीं बनी, लेकिन उम्मीद है कि स्टेडियम की दर्शक क्षमता को बढ़ाने से आइपीएल मैच का आयोजन भी हो सकेगा। राज्य बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड रणजी मुकाबले की मेजबानी करेगा। इससे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड बोर्ड ट्राफी, विज्जी ट्राफी की मेजबानी कर चुका है। सीएयू के बता दें कि 28 जुलाई में यूपीसीए वर्किंग कमेटी की बैठक के सिलसिले में दून आए राजीव शुक्ला से खेल मंत्री अरविंद पांडे ने मुलाकात कर यहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन पर चर्चा की थी। राजीव शुक्ला ने इस घरेलू सीजन में दून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रणजी मैच देने पर सहमति जताई थी। गौरतलब है कि महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज परिसर में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट की विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। मैदान में दिन-रात्रि मैच के लिए फ्लड लाइट की व्यवस्था भी है।