उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित छात्राएँ रही आगे, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी और शिक्षा मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

✍️हरीश मैखुरी

आज प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डाॅ धनसिंह रावत ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि कई जगहों पर हमारे विद्यार्थियों ने अपेक्षा से बढ़कर प्रदर्शन किया।
बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा-2022 में 1,27,895 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 99,091 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुये और कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठाता सूची में सुभाष इण्टर कालेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र #मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में कुल 500 अंक में से 495 प्राप्त कर 99.00 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
हाईस्कूल परीक्षा की संयुक्त श्रेष्ठाता सूची में सुमन ग्रामर एस.एस.एस ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी के छात्र #आयुष अवस्थी एवं सुभाष इण्टर कॉलेज, थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेकानन्द वी0एम0आई0सी0 मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा-2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा। इसी तरह #इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में 1,11,688 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 92,296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस0वी0एस0आई0सी0 मायापुर, हरिद्वार की छात्रा #कु0 दिया राजपूत ने इण्टरमीडिएट में कुल 500 में से 485 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।जबकि एस0पी0वी0एम0आई0सी0 गोपेश्वर, चमोली के छात्र #अंशुल बहुगुणा ने कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर0एल0एस0 चौहान एस0वी0एम0आई0सी0 जसपुर, उधम सिंह नगर की छात्रा #दृष्टि चौहान एवं विवेकानन्द वी0एम0आई0सी0 मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र #सुमित सिंह मेहता ने कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
सभी सफल छात्र छात्राओं व उनके इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डाॅ धनसिंह रावत ने कहा कि सभी अभिभावकों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। बोर्ड परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं इस बार असफल रह गये हैं , उनसे एक बात कहना चाहूंगा कि आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। मेहनत करो सफल विद्यार्थियों की सूची में आप भी अवश्य शामिल होंगे ।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने भी सभी उत्तीर्ण और उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। और सभी को लगन और परिश्रम से जीवन में आगे बढ़ने का आवाह्न किया।मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने विद्यालयी परीक्षा आयोजन से जुड़े अध्यापकों व कार्मिकों को भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों का हिस्सा बनकर देश व समाज की सेवा करेंगे। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम उनकी आशा के अनुकूल नहीं रहा वे हताश एवं निराश न हो बल्कि दुगने उत्साह के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

चमोली – कर्णप्रयाग निवासी अनिल नेगी की सुपत्री कु वेदिका नेगी ने हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर प्रदेश में ग्यारहवीं रैंक के साथ बीसीवां स्थान🏅व जनपद में प्रथम स्थान🥇प्राप्त किया है 
जबकि सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के छात्र ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 96.8%के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंशुल के पिता श्री गिरीश चंद्र बहुगुणा  राजकीय इंटर कॉलेज छिनका चमोली में भूगोल विषय में प्रवक्ता हैं।