QDAउपयोग करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, दस हजार युवा उद्यमियों को 25 – 25 किलोवाट की सोलर फार्मिंग परियोजनाएं भी होंगी आवंटित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय स्थित एसडीएमए, देहरादून उत्तराखंड कंट्रोल रूम से संचार की नवीनतम प्रणाली QDA(Quick Deployable Antenna) का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से चमोली जिले के मलारी, पिथौरागढ़ जिले के गुंजी और देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र के प्रधान और ग्रामवासियों से बातचीत की। इस तकनीक का उपयोग करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। दूरस्थ ग्रामों के नो सिंगल एरिया में संचार के लिए एसडीआरएफ द्वारा QDA स्थापित किया गया है। इस प्रणाली के उपयोग से प्रदेश में किसी भी आपदा के दौरान मानव क्षति को कम से कम किया जा सकेगा और इसके दूरगामी परिणाम अत्यंत सुखद और लाभकारी होंगे। प्रदेश में इस प्रणाली की शुरुआत के लिए एसडीआरएफ की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

SDRF Uttarakhand Police

साथ ही आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया। अब प्रदेश के निवासियों को सोलर फार्मिंग के माध्यम से स्वरोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के एक अंग के रूप में संचालित इस योजना में 10 हजार युवाओं व उद्यमियों को 25-25 किलोवाट की सोलर परियोजनाएं आवंटित की जाएंगी। ऋण व अनुदान के साथ ही उत्पादित बिजली को खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रदेश के युवाओं और लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना इस योजना का लक्ष्य है। अधिकारियों को योजना के आवेदन की प्रक्रिया को सरलतम रखे जाने के निर्देश दिए।