आज का पंचाग आपका राशि फल, स्कंद पुराण में पर्यावरण विज्ञान : पीपल, बड और नीम जैसे वृक्ष रोपना बंद होने से बढ़ रही है सूखे की समस्या, भारत के चंद्रयान ने कुछ ही दिनों में विश्व के लिए अति महत्वपूर्ण जानकारी दी है तो चीन का रोवर जनवरी २०१९ से घुंय्यां छील रहा या चीन वो जानकारी छिपा रहा है, आज के मुख्य समाचार

*༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*श्री हरिहरौ**विजयतेतरामआज का पञ्चाङ्ग*

*_रविवार, २४ सितम्बर २०२३_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:२०

सूर्यास्त: 🌅 ०६:१९

चन्द्रोदय: 🌝 १४:५०

चन्द्रास्त: 🌜०१:०२

अयन 🌖 दक्षिणायणे

(दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद

शक सम्वत:👉१९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)

मास 👉 भाद्रपद

पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 नवमी (१०:२३ से

दशमी)

नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (१३:४२

से उत्तराषाढ)

योग 👉 शोभन (१८:४० से

अतिगण्ड)

प्रथम करण👉कौलव(१०:२३तक

द्वितीय करण 👉 तैतिल

(२१:१३ तक)

*◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्या

चंद्र 🌟 मकर

मंगल🌟कन्या(अस्त,पश्चिम,मार्गी

बुध🌟सिंह(उदित,पश्चिम,वक्री)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र🌟कर्क(उदित,पश्चिम,मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ

(उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४५ से १२:३३

अमृत काल 👉 ०९:०८ से १०:४५

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 १३:४२ से ०६:०६

रवियोग 👉 पूरे दिन

विजय मुहूर्त 👉 १४:१० से १४:५८

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:१२ से १८:३५

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:१२ से १९:२३

निशिता मुहूर्त 👉 २३:४५ से ००:३३

ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:३१ से ०५:१८

राहुकाल 👉 १६:४१ से १८:१२

राहुवास 👉 उत्तर

होमाहुति 👉 शुक्र (१३:४२ से शनि)

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी

चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण १९:१८ से) 

शिववास 👉 गौरी के साथ (१०:२३ से सभा में)

*◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – उद्वेग २ – चर

३ – लाभ ४ – अमृत

५ – काल ६ – शुभ

७ – रोग ८ – उद्वेग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – शुभ २ – अमृत

३ – चर ४ – रोग

५ – काल ६ – लाभ

७ – उद्वेग ८ – शुभ

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)

*◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

अदुख (चन्द्र) नवमी (उदासीन), दशावतार जयन्ती, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:४८ से दोपहर १२:१७ तक आदि।

*◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १३:४२ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (फा, ढा) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (भे, भो, ज) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

*◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔*

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – ०५:३९ से ०७:५७

तुला – ०७:५७ से १०:१८

वृश्चिक – १०:१८ से १२:३७

धनु – १२:३७ से १४:४१

मकर – १४:४१ से १६:२२

कुम्भ – १६:२२ से १७:४८

मीन – १७:४८ से १९:११

मेष – १९:११ से २०:४५

वृषभ – २०:४५ से २२:४०

मिथुन – २२:४० से ००:५५

कर्क – ००:५५ से ०३:१६

सिंह – ०३:१६ से ०५:३५

*◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:०६ से ०७:५७

मृत्यु पञ्चक – ०७:५७ से १०:१८

अग्नि पञ्चक – १०:१८ से १०:२३

शुभ मुहूर्त – १०:२३ से १२:३७

रज पञ्चक – १२:३७ से १३:४२

शुभ मुहूर्त – १३:४२ से १४:४१

चोर पञ्चक – १४:४१ से १६:२२

शुभ मुहूर्त – १६:२२ से १७:४८

रोग पञ्चक – १७:४८ से १९:११

चोर पञ्चक – १९:११ से २०:४५

शुभ मुहूर्त – २०:४५ से २२:४०

रोग पञ्चक – २२:४० से ००:५५

शुभ मुहूर्त – ००:५५ से ०३:१६

मृत्यु पञ्चक – ०३:१६ से ०५:३५

अग्नि पञ्चक – ०५:३५ से ०६:०६

*◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔◔*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये थोड़ा उलझनों वाला रहेगा। आज कोई भी कार्य भाग दौड़ किये बिना बनाना संभव नही रहेगा व्यवसायी वर्ग भी आज मंदी रहने के कारण लेदेकर काम बनाने के चक्कर मे रहेंगे बाद में असकमात धन लाभ हो जाने से पश्चाताप करेंगे। सरकारी अथवा पैतृक संपत्ति संबंधित कार्यो में थोड़ी परेशानी के बाद नतीजा आपके पक्ष में ही रहेगा। दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने में मध्यस्थता करनी पड़ेगी परन्तु पक्षपात का आरोप लग सकता है निष्पक्ष होकर फैसला करें सम्मान में वृद्धि होगी। घरेलू वातावरण आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांत रहेगा। संध्या बाद स्वास्थ्य में विकार आएगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन भी आप किसी ना किसी कारण से परेशान रहेंगे। सेहत आज भी प्रतिकूल रहेगी लेकिन कल की अपेक्षा में थोड़ा सुधार अवश्य आएगा। व्यवसाय की स्थिति भी दयनीय रहेगी दैनिक खर्च निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। नौकरी वाले लोग अधिकारी वर्ग को प्रसन्न रखने में असफल रहेंगे भाग्य साथ ना देने के कारण दिन भर की भागदौड़ व्यर्थ जाएगी। लेकिन बेरोजगार लोग आज प्रयास करने में कमी ना रखें शीघ्र ही किसी रोजगार से जुड़ सकेंगे। पारिवारिक वातावरण उथल-पुथल रहेगा घरेलू कार्य सुलझने की जगह और अधिक उलझेंगे। भाई बंधुओ में आत्मीयता की कमी रहेगी। बुजुर्गो का सहयोग मिलने से कुछ राहत अनुभव करेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन भी आपके लिए विशेष नही रहेगा। आज आप संचित धन के ऊपर ही निर्भर रहेंगे आर्थिक लाभ होते होते टल ने पर निराश होंगे। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज भय का वातावरण रहेगा अपनी किसी कमजोरी को लेकर मन मे चिंतित रहेंगे परन्तु जाहिर नही होने देंगे। विरोधी आपके लचीले व्यवहार का फायदा उठाएंगे लेकिन सहकर्मियों का सहयोग आवश्यकता पड़ने पर मिल जाएगा। आज ना चाह कर भी किसी से उधारी का व्यवहार करना पड़ेगा। खर्च आज कम रहने से आय-व्यय में संतुलन बना रहेगा। घरेलू कामो में टालमटोल करने पर वातावरण उग्र होगा कुछ समय मे स्वतः ही सामान्य भी हो जाएगा। आलस्य अधिक रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपको सभी जगह से मान-सम्मान दिलाएगा। आज आपकी जीवनशैली भी उच्चवर्गीय जैसी रहेगी। कैसी भी परिस्थितियां हो खर्च करने से पीछे नही रहेंगे आडम्बर भी आज कुछ अधिक रहेगा। महिलाये भी आज दिखावा करने से नही चूकेंगी आवश्यकता से अधिक खर्च कर बाद में पछताएगी। कार्य व्यवसाय आशानुकूल रहेगा किसी पुराने अनुबंद से धन लाभ होगा। राज पक्ष से भी शुभ समाचार मिलने की संभावना है सरकारी कार्यो में ढील ना दे आज पूरे तो नही होंगे लेकिन सफलता की संभावना अधिक रहेगी। घर का वातावरण मिला जुला रहेगा सभी सदस्य अपने कार्य मे मस्त रहेग।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन भी आपके अनुकूल बना हुआ है लेकिन आज किसी महत्त्वपूर्ण कार्यो को लेकर अन्य के भरोसे बैठना पड़ेगा जिसमे निराशा मिलने की संभावना अधिक है आज अपने बलबूते जो भी कार्य करेंगे उसमे देर से ही सही आशाजनक परिणाम मिलेंगे। व्यवसाय में वृद्धि तो होगी लेकिन आर्थिक लाभ समय पर ना होने के कारण आगे के कार्य प्रभावित होंगे। आज धन लाभ एवं खर्च बराबर रहने से संतुलन बना रहेगा। सहकर्मी आपसे कुछ अपेक्षा रखेंगे इसमे टालमटोल ना करें अन्यथा परेशानी हो सकती है। घर के सदस्य मनोकामना पूर्ण होने पर प्रसन्न रहेंगे लेकिन बुजुर्ग आपकी खर्चीली वृति से असंतोष जताएंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपकी तार्किक शक्ति बढ़ी हुई रहेगी लेकिन इसका सही जगह प्रयोग नही करेंगे। प्रत्येक कार्य वह चाहे घरेलू हो अथवा व्यावसायिक उसमे कुछ ना कुछ नुक्स ही निकालेंगे इससे आपके सम्मान में कमी आ सकती है साथ ही परिजनों से कलह भी हो सकती है। आप आज सम्मान पाने के लिये अन्य लोगो के आगे स्वयं को हद से ज्यादा बुद्धिमान के रूप में पेश करेंगे लेकिन आज आपके विचार अन्य लोगो से कम ही मेल खाएंगे सम्मान मिलने की जगह हास्य के पात्र बन कर रह जाएंगे। कारोबार की दशा नीचे जाएगी किसी के सहयोग से खर्च लायक आमदनी हो ही जाएगी। सेहत ठीक रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप स्वयं ही कलहकारी परिस्थितियों का निर्माण करेंगे। जबरदस्ती किसी के कार्यो में दखल देने अथवा बिना मांगे राय देने से बेज्जती हो सकती है इसका ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर आपको सहकर्मियों का कार्य पसंद नही आएगा और सहकर्मियों को आपका व्यवहार इससे आपसी तालमेल नही बनने के कारण सामूहिक कार्य अधूरे ही रहेंगे। धन लाभ के लिए प्रयास करेंगे फिर भी आज आय की अपेक्षा व्यय का पलड़ा भारी रहेगा। घर मे परिजनों को आपके व्यवहार से पीड़ा होगी। वादा करके मुकरने पर वातावरण अशान्त होगा। मित्र रिश्तेदार भी आज आपसे दूरी बना कर ही रहेंगे। सर अथवा बदन दर्द की शिकायत हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज दिन के आरंभ में आर्थिक लाभ की संभावनाए बनेंगी इनके मध्यान के आस-पास पूर्ण होने की संभावना है। व्यवसायी वर्ग आज एक साथ कई कार्यो में भाग्य आजमाएंगे इनमे से कुछ लंबित रहेंगे लेकिन शेष कार्यो से अवश्य ही कुछ ना कुछ लाभ होगा। धन लाभ के लिए आज किसी अन्य के भरोसे नही रहना पड़ेगा। नौकरी करने वाले लोगो को आज अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी जिससे आरम्भ में थोड़ी परेशानी पर बाद में परिणाम पक्ष में रहने से प्रसन्नता मिलेगी। आज किसी पुराने परिचित से यादगार भेंट होगी कुछ समय के लिए अतीत की यादों में खोए रहेंगे। परिजनों के स्नेह में वृद्धि होगी। सेहत को लेकर आज पूर्ण संतुष्ट नही रहेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिये साधारण रहेगा। आज आप मानसिक रूप से शांत एवं संतुष्ट रहेंगे लेकिन महिलाओ के मन मे कुछ ना कुछ तिकड़म लगी रहेगी अपना काम बनाने के लिये आज किसी की बुराई करने से भी नही चूकेंगी। कार्य व्यवसाय की गति सामान्य से कुछ कम रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आज हो जाएगी। आज आप अन्य लोगो से अपना काम निकालने के लिये मीठा व्यवहार करेंगे लेकिन किसी का कार्य स्वयं करने में आनाकानी करेंगे। सहकर्मी अधिकारियों से आपकी चुगली कर सकते है सतर्क रहें। धन लाभ परिश्रम करने के बाद ही सीमित मात्रा में होगा। परिवार में आपको छोड़ अन्य सभी कुछ ना कुछ अभाव अनुभव करेंगे। घर किसी सदस्य की सेहत खराब रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन शुभ फलदायी है आज आप दिन के आरंभ में अपने कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे परन्तु धीरे धीरे व्यस्तता बढ़ने के साथ ही कार्य शैली में निखार आएगा मानसिक रूप से चंचल भी रहेंगे महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने में दुविधा होगी इसलिये किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें धन लाभ आज अचानक होगा दुबे धन की प्राप्ति भी हो सकती है। व्यवसायी वर्ग मेहनत का उचित फल मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आज आपके ऊपर कोई आरोप भी लग सकता है जिससे परिवार में गलतफहमी पनपेगी परिजन आपकी बातों पर आज मुश्किल से ही यकीन करेंगे। महिलाये आज ज्यादा सतर्क रहें ज्यादा हंसना भी नुकसान करा सकता है। सेहत में सुधार आएगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन भी परिस्थितियां आपकी आशाओ के विपरीत रहने वाली है धन संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य आज निरस्त करने ही बेहतर रहेगा। आज आप किसी सरकारी उलझन में भी फंस सकते है वाणी एवं व्यवहार संयमित रखें। धन को लेकर घर एवं बाहर विवाद के प्रसंग बनेंगे विवेक से काम ले अन्यथा मामला गंभीर रूप ले सकता है। नौकरी वाले लोगो के अधिकारियों से मतभेद रहेंगे फिर भी मनमारके इच्छा के विपरीत कार्य करना पड़ेगा। मित्र परिचित भी आपसे मतलबी व्यवहार करेंगे किसी से आज कोई वादा ना करें पूरा नही कर पाएंगे। धन के साथ ही आरोग्य में भी कमी आएगी। बड़े बुजुर्गों की बातों को अनदेखी ना करे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज दिन के आरंभ में आप किसी कार्य को लेकर दुविधा में रहेंगे लेकिन बाद में उसी कार्य को करने पर धन लाभ के साथ ही सम्मान भी बढ़ेगा। नौकरी वाले जातक आज अपने मृदु व्यवहार के कारण अधिकारियों को प्रसन्न रखेंगे लेकिन सहकर्मियों को इससे जलन हो सकती है फिर भी निश्चिन्त रहे आज कोई चाहकर भी आपका अहित नही कर सकता। व्यवसायी वर्ग जिसभी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे जय होगी धन की आमद एकसाथ ना होकर रुक रुक कर होगी जिससे अन्य कार्य आरम्भ करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। गृहस्थ में आपकी बातों को महत्त्व दिया जाएगा भाइयो से फिर भी आज राग द्वेष बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में निकटता बढ़ेगी। सेहत उत्तम रहेगी।

**स्कंदपुराण* में एक सुंदर *श्लोक* है…👇
*अश्वत्थमेकम् पिचुमन्दमेकम्*
*न्यग्रोधमेकम्  दश चिञ्चिणीकान्।*
*कपित्थबिल्वाऽऽमलकत्रयञ्च* *पञ्चाऽऽम्रमुप्त्वा नरकन्न पश्येत्।।*

*अश्वत्थः* = *पीपल*
(100% कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है)
*पिचुमन्दः* = *नीम*
(80% कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है)
*न्यग्रोधः* = *वटवृक्ष*
(80% कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है)
*चिञ्चिणी* = *इमली*
(80% कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है)
*कपित्थः* = *कविट*
(80% कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है)
*बिल्वः* = *बेल*
(85% कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है)
*आमलकः* = *आवला*
(74% कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है)
*आम्रः* = *आम*
(70% कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है)
(उप्ति = पौधा लगाना)

*अर्थात्* – जो कोई इन वृक्षों के पौधो का  रोपण करेगा, उनकी देखभाल करेगा उसे नरक के दर्शन नही करना पड़ेंगे।

इस सीख का अनुसरण न करने के कारण हमें आज इस परिस्थिति के स्वरूप में नरक के दर्शन हो रहे हैं।
अभी भी कुछ बिगड़ा नही है, हम अभी भी अपनी गलती सुधार सकते हैं। औऱ *गुलमोहर* , *निलगिरी* – जैसे वृक्ष अपने  देश के *पर्यावरण* के लिए *घातक* हैं।

पश्चिमी देशों का अंधानुकरण कर हम ने अपना बड़ा नुकसान कर लिया है।

पीपल, बड और नीम जैसे वृक्ष रोपना बंद होने से सूखे की समस्या बढ़ रही है।

ये सारे वृक्ष वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते है। साथ ही, धरती के तापनाम को भी कम करते है।  

हमने इन वृक्षों के पूजने की परंपरा को अन्धविश्वास मानकर  फटाफट संस्कृति के चक्कर में इन वृक्षो से दूरी बनाकर  *यूकेलिप्टस* ( *नीलगिरी* ) के वृक्ष सड़क के दोनों ओर लगाने की शुरूआत की।  यूकेलिप्टस झट से बढ़ते है लेकिन  ये वृक्ष दलदली जमीन को सुखाने के लिए लगाए जाते हैं। इन वृक्षों से धरती का जलस्तर घट जाता है। विगत ४० वर्षों में नीलगिरी के वृक्षों को बहुतायात में लगा कर पर्यावरण की हानि की गई है।

*शास्त्रों* में *पीपल* को *वृक्षों* का *राजा* कहा है
  
*मूले ब्रह्मा त्वचा विष्णु शाखा शंकरमेवच।*
*पत्रे पत्रे सर्वदेवायाम् वृक्ष राज्ञो नमोस्तुते।।*
*भावार्थ* -जिस वृक्ष की *जड़* में *ब्रह्मा* *जी* *तने* पर *श्री* *हरि* *विष्णु* *जी* एवं *शाखाओं* पर देव आदि देव *महादेव* *भगवान* *शंकर* *जी* का निवास है और उस वृक्ष के *पत्ते* *पत्ते* पर *सभी* *देवताओं* का *वास* है ऐसे वृक्षों के राजा पीपल को *नमस्कार* है
   
आगामी वर्षों में प्रत्येक ५०० मीटर के अंतर पर यदि एक एक पीपल, बड़ , नीम आदि का वृक्षारोपण किया जाएगा, तभी अपना भारत देश प्रदूषणमुक्त होगा।

*घरों* में *तुलसी* के पौधे लगाना होंगे।

हम अपने संगठित प्रयासों से ही अपने “भारत” को नैसर्गिक आपदा से बचा सकते हैं ।

भविष्य में भरपूर मात्रा में *नैसर्गिक* *ऑक्सीजन* मिले इसके लिए आज से ही अभियान आरंभ करने की आवश्यकता है।

आइए हम *पीपल* , *बड़* , *बेल* , *नीम* , *आंवला* एवं *आम* आदि *वृक्षों* को *लगाकर* आने वाली पीढ़ी को **निरोगी* *एवं* ” *सुजलां* *सुफलां* *पर्यावरण* ” देने का प्रयत्न करें।

*नए भारत का वैश्विक संकल्प…*
*सनातन वैदिक धर्म…विश्व धर्म*
*अखंड हिंदु राष्ट्र भारत…विश्व गुरु भारत*

*धर्मो रक्षति रक्षितः…*🚩

#हिन्दू_वेदनाओं_की_अंतहीन_कथा
पढ़िए और आप के अंदर लेश मात्र भी भावना और अपने धर्म और देश के प्रति प्रेम है तो यकीनन आपको पीड़ा होगी

मुझे यात्राओं से चिढ़ है और मंदिरों में दर्शनों के लिये लगी भीड़ मुझे कभी भी पसंद नहीं थी पर पिछले कुछ वर्षों से एक एहसास ने मुझे बदल कर रख दिया। अब न जाने क्यों मुझे लगता है कि हमारे जितने शक्ति-पीठ हैं, जितने ज्योतिर्लिंग हैं, जितने और दूसरे तीर्थ हैं मुझे उन सबका दर्शन करने के लिये अपने रिटायर होने और बूढ़े होने का इंतज़ार नहीं करना है बल्कि जल्द से जल्द उन सब जगहों पर माथा टेकना है। मुझे जल्दी इसलिये है कि कल शायद वो भी हमारी पहुँच से बहुत दूर हो जायेंगे।

ऐसा एहसास इसलिये नहीं है कि मैं किसी गहरे निराशावाद का शिकार हूँ बल्कि इसलिये है क्योंकि पिछले कुछ सौ वर्षों के अनुभव और इतिहास ने मुझे ऐसा बना दिया है। लगभग हर पचास-सौ सालों में टूटता और सिमटता भारत तथा भग्नावशेष में बदलते मंदिर इसी बात की गवाही दे रहे है।

भारतवर्ष का कटा-फटा मानचित्र देखकर मुझे जितनी पीड़ा होती है इसका बखान शायद शब्दों में कर पाना मेरे लिये असंभव है। ये पीड़ा तब और बढ़ जाती है जब मैं इन्टनेट पर कभी-कभी पाकिस्तान-अफगानिस्तान-मयांमार और बांग्लादेश घूमने चला जाता हूँ। यहाँ का हरेक शहर, हर नदी और हर पहाड़ मुझे एक अजीब से अपराध-बोध से ग्रस्त कर देता है कि लाखों सालों से हमारे पूर्वजों ने जिस भूमि के कण-कण को एक तीर्थ रूप में विकसित किया था उसे हम बदनसीब एक-एक कर अपनी आँखों के सामने पराया होते देखने पर विवश हैं। जिस भूमि के कण-कण को शंकर मानने का संस्कार हमें मिला था आज वो हमारे पास है ही नहीं।

हिन्दू-कुश पर्वतों से निकलकर पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा इलाके में बहने वाली एक नदी है जिसका नाम है स्वात। इस स्वात नदी का वर्णन ऋग्वेद में सुवस्तु नाम से मिलता है। हिन्दुकुश पर्वतों से ही निकलने वाली एक नदी और है ‘काबुल’ जिसे वैदिक काल में कुभा कहा जाता था। कहने की जरूरत नहीं है कि वेदों में वर्णित ये नदियाँ अब हमारी नहीं हैं। कश्मीर और पंजाब में प्रवाहमान झेलम नदी वेदों में वितस्ता नाम से जानी गई है, यह नदी भारत और पाकिस्तान दोनों में 725 किलोमीटर तक बहती है और ये नदी जिस चेनाब नदी की सहायक नदी है उस चेनाब का पौराणिक नाम है चंद्रभागा। वही चंद्रभागा जिसके तट पर कृष्ण पुत्र सांब ने सूर्य की उपासना कर अपना कुष्ठ रोग ठीक किया था। ऐसी ही एक नदी है सतलुज जिसे वेदों में शतद्रु कहा गया है, जिस सिन्धु नदी के तट पर वेदों की पवित्र ऋचाएं गाई गयी थी उसका एक बड़ा हिस्सा आज हमारे पास नहीं है। महाभारत में वर्णित इरावदी नदी आज बर्मा की होकर हमसे अलग हो चुकी है जो कभी हमारी थी।

हमारे पास आज वो ‘मूलस्थान’ नहीं है जहाँ कृष्ण के पुत्र सांब ने भगवान सूर्य का एक विशाल मंदिर बनवाया था, क्योंकि अब वो मुल्तान हो चुका है और हम इतने बदनसीब कि उस मुल्तान शहर का नाम केवल इस वजह से जानतें हैं कि वीरेन्द्र सहवाग ने वहां तिहरा शतक जड़ा था। हमारे पास अब कुशपुर और लवपुर भी नहीं है जिसे भगवान राम के पुत्र कुश और लव ने बसाया था जो दुर्भाग्य से आज कसूर और लाहौर में परिणत हो गया है।

जब ये सब सोचने जाता हूँ तो दिल भर आता है कि क्या कभी मैं इस जन्म में या अगले जन्मों में हिंगलाज भवानी के दर्शनों को जा सकूँगा? क्या कभी हिंगोल नदी के जल को स्पर्श कर सकूँगा? क्या कभी ढाकेश्वरी देवी की संतानों को ये सौभाग्य मिलेगा कि वो अपनी माँ के दर्शन बिना वीजा-पासपोर्ट के कर सकेंगे? क्या हममें कभी कोई आदि शंकराचार्य जन्म लेगा जो कटासराज और मुल्तान के सूर्य मंदिर का उद्धार करे? वो दिन कब आयेगा जब शारदा-पीठ जाने के लिये हमें किसी कॉरिडोर के एहसान का रास्ता नहीं लेना पड़ेगा? क्या कभी हम सिंधु सागर में विलीन होती पवित्र सिन्धु नदी का मनोरम दृश्य किसी शाम सिन्धु सागर के तट पर बैठकर हम देख पायेंगे? क्या कभी वो दिन आयेगा जब दुनिया को अभय और शांति का आश्वासन देती बुद्ध प्रतिमाएं उसी प्रतिष्ठा के साथ बामियान में दिखाई देंगी?

लालकृष्ण आडवाणी जी को एकबार लद्दाख जाने का अवसर मिला था, जिस गेस्ट हाउस में वो ठहराये गये थे उसके पीछे उन्हें किसी नदी के बहने की कलकल ध्वनि सुनाई दी, आडवाणी जी ने पूछा कि ये कौन सी नदी है? जबाब मिला – “सिन्धु”

ये शब्द सुनते ही बिना जूता-चप्पल पहले और सुरक्षा की चिंता किये आडवाणी जी नंगे पांव सिन्धु की ओर दौड़ पड़े और जाकर उसके जल को प्रणाम किया।

नंगे पांव पवित्र सिन्धु नदी के जल के आचमन का जो सौभाग्य आडवाणी जी को मिला था उसी सौभाग्य की आकांक्षा हर हिन्दू को अपने हर तीर्थ, हर नदी और अतीत के हर चिन्ह से हो यही इस पोस्ट का हेतू है।

~ अभिजीत#हिन्दू_वेदनाओं_की_अंतहीन_कथा

चीन का रोवर जनवरी 2019 से चांद पर चक्कर लगा रहा है और चीन के लिए वहां पर खोज कर रहा है जबकि हमारे रोवर को मात्र कुछ दिन ही हुए हैं और भारत के रोवर ने कई आश्चर्य जनक जानकारियां जुटा कर पूरे विश्व को दी है। सबसे बड़ी जानकारी यह है कि जहां रोवर विचरण कर रहा है वहां चांद की सतह पर 45 डिग्री टेंपरेचर है और जैसे ही रोवर ने ड्रिल करना शुरू किया तो प्रत्येक 1 सेंटीमीटर के बाद टेंपरेचर कम होना शुरू हो गया और 5-6 सेंटीमीटर नीचे जाते-जाते यह टेंपरेचर माइनस में आ गया। जिसका सीधा सीधा निष्कर्ष यह निकलता है कि चांद पर बर्फ है जो चांद के अंदरूनी भाग को ठंडा रखती है इसके साथ-साथ रोवर ने अन्य मिनरल्स के बारे में भी पता लगाया है जिनमें प्रमुख सल्फर और ऑक्सीजन है जो किसी भी ग्रह पर जीवन के लिए आवश्यक है। इसके अलावा हाइड्रोजन की खोज हमारा रोवर कर रहा है। इन सब खनिजों की खोज करने के लिए हमारा रोवर एक स्पेशल इंस्ट्रूमेंट जिसका नाम लिप लेजर होता है उसका इस्तेमाल कर रहा है और रोवर के द्वारा अभी तक ऑक्सीजन और सल्फर के अलावा अल्युमिनियम, कैल्शियम, मैगनीस, सोडियम, ओरगन, सिलिकॉन, टाइटेनियम आदि नौ धातुओं की तो खोज की जा चुकी है।

यहां मेरा यक्ष प्रश्न यह है कि चीन का कई वर्षों से घूम रहा रोवर क्या वहां पर घास छील रहा है या फिर उसने भी यह सब खोज कर ली है पर चीन ने विश्व को इसके बारे में भनक तक भी नहीं लगने दी।

शायद इसीलिए पूरा विश्व भारत पर विश्वास करता है और चीन को अव्वल दर्जे का दगाबाज मानता है।

दोस्तों आपका क्या ख्याल है इस बारे में?

. *जय श्री राम*

*रविवार, 24 सितम्बर 2023 के मुख्य समाचार*

🔸NIA ने जब्त की खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमृतसर और चंडीगढ़ की संपत्तियां

🔸’नीच को नीच नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे’, निशिकांत दुबे का दावा- दानिश अली ने प्रधानमंत्री को कहे अपशब्द

🔸भारतीय रेलवे के लिए आज बड़ा दिन, PM मोदी आज 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

🔸’मोदी मल्टीप्लेक्स है नई संसद’, कांग्रेस बोली- 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद भवन का इस्तेमाल भी बदलेगा

🔸दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, अध्यक्ष समेत तीन सीटों पर मिली जीत, NSUI को मिला उपाध्यक्ष पद

🔸Rajasthan: जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं प्रधानमंत्री मोदी, जयपुर से राहुल गांधी ने साधा निशाना

🔸मुख्यमंत्री गहलोत का दावा, हमारी सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं, बेमिसाल काम किया

🔸कनाडा को क्वाड से जोरदार झटका, भारत के पक्ष में खुलकर आया जापान, फेल हुआ ट्रूडो का प्लान

🔸निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के ‘सबूत’ इंटरनेट पर पहले से मौजूद, ब्रिटिश कोलंबिया के गवर्नर ने खोली पोल

🔸काशी में PM मोदी ने कहा- एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर, दूसरा यहां काशी में है

🔸 *खतरे ग्लोबल हों तो उनसे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिएः नरेंद्र मोदी*

🔸जस्टिन ट्रूडो ने भारत के बाद अब रूस से भी लिया पंगा, यूक्रेन को हथियार और पैसे देने का किया ऐलान

🔸आंधी और तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सेना को बुलाया गया, MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

🔸NIA ने गैंगस्टरों-आतंकियों का डेटा मांगा:फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागने वालों को डिपोर्ट करने की तैयारी; मदद करने वालों की भी तलाश

🔸एक देश, एक चुनाव पर आज का दिन अहम..दिल्ली में पहली बैठक

🔸सरकार भारतीय भाषाओं में सरल तरीके से कानून बनाने की कर रही कोशिश : अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन में PM मोदी

🔸सोमालिया में सुरक्षा जांच चौकी पर हमला, कम से कम 18 लोगों की मौत

🔸जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

🔹IND vs AUS दूसरे वनडे के लिए टीम में होगा फेरबदल, इस महत्वपूर्ण प्लेयर की होगी वापसी

🔹Ish Sodhi की फिरकी के आगे पस्त हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज, 39 रन 6 विकेट, ढाका में NZ ने मिटाया 15 साल का सूखा

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!* *जय हो 🙏🚩🚩*