आज का पंचाग आपका राशि फल, देहरादून हल्द्वानी दिल्ली बैठ कर पलायन और पहाड़ की पीड़ा पर ज्ञान देने का औचित्य है!, जोशीमठ भू धसांव कारण और उपाय

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻बुधवार, १८ जनवरी २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:१४
सूर्यास्त: 🌅 ०५:४४
चन्द्रोदय: 🌝 २८:३५
चन्द्रास्त: 🌜१३:५३
अयन 🌖 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🎄 शिशिर
शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)
मास 👉 माघ
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 एकादशी (१६:०३ से द्वादशी)
नक्षत्र 👉 अनुराधा (१७:२३ से ज्येष्ठा)
योग 👉 वृद्धि (२६:४७ से ध्रुव)
प्रथम करण 👉 बालव (१६:०३ तक)
द्वितीय करण 👉 कौलव (२६:४५ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर
चंद्र 🌟 वृश्चिक
मंगल 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 धनु (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मकर (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️
अमृत काल 👉 ०७:३५ से ०९:०५
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०७:१३ से १७:२३
अमृतसिद्धि योग 👉 ०७:१३ से १७:२३
विजय मुहूर्त 👉 १४:१२ से १४:५४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३९ से १८:०६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४१ से १९:०२
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०० से २४:५४
राहुकाल 👉 १२:२७ से १३:४६
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०८:३२ से ०९:५०
दुर्मुहूर्त 👉 १२:०६ से १२:४८
होमाहुति 👉 राहु (१७:२३ से केतु)
दिशाशूल 👉 उत्तर
नक्षत्र शूल 👉 पूर्व (१७:२३ से)
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्रवास 👉 उत्तर
शिववास 👉 कैलाश पर (१६:०३ से नन्दी पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत
३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग
७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ
३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल
७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
षटतिला एकादशी व्रत सभी के लिए उपनयन संस्कार+गृहप्रवेश+विधा एवं अक्षर आरम्भ+उद्योग मशीनरी आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:२१ से प्रातः ०९:५८ तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०७:२१ से ०९:५८ तक, बुध मार्गी १८:४२ से आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १७:२३ तक जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (नू, ने) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (नो, या, यी) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – ३१:०४ से ०८:४५
कुम्भ – ०८:४५ से १०:११
मीन – १०:११ से ११:३४
मेष – ११:३४ से १३:०८
वृषभ – १३:०८ से १५:०३
मिथुन – १५:०३ से १७:१८
कर्क – १७:१८ से १९:३९
सिंह – १९:३९ से २१:५८
कन्या – २१:५८ से २४:१६
तुला – २४:१६ से २६:३७
वृश्चिक – २६:३७ से २८:५६
धनु – २८:५६ से ३१:००
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०७:१३ से ०८:४५
रज पञ्चक – ०८:४५ से १०:११
शुभ मुहूर्त – १०:११ से ११:३४
शुभ मुहूर्त – ११:३४ से १३:०८
रज पञ्चक – १३:०८ से १५:०३
शुभ मुहूर्त – १५:०३ से १६:०३
चोर पञ्चक – १६:०३ से १७:१८
शुभ मुहूर्त – १७:१८ से १७:२३
रोग पञ्चक – १७:२३ से १९:३९
शुभ मुहूर्त – १९:३९ से २१:५८
मृत्यु पञ्चक – २१:५८ से २४:१६
अग्नि पञ्चक – २४:१६ से २६:३७
शुभ मुहूर्त – २६:३७ से २८:५६
रज पञ्चक – २८:५६ से ३१:००
शुभ मुहूर्त – ३१:०० से ३१:१३
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप अपने ही गैरजिम्मेदार व्यवहार के कारण कष्ट उठाएंगे। कार्यो में लापरवाही भी अधिक रहेगी। हर कार्य में शक करने के कारण परिवार अथवा कार्य क्षेत्र पर तनातनी हो सकती है। व्यवसाय आशा के विपरीत रहेगा। धन लाभ आज मुश्किल से ही हो पायेगा। किसी दूर रहने वाले रिश्तेदार से दुःखद समाचार मिलेगा। परिवार में किसी की बीमारी पर खर्च होगा। सरकारी कार्यो के पीछे व्यर्थ की भाग दौड़ करनी पड़ेगी। सेहत का विशेष ध्यान रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन कार्य क्षेत्र के साथ साथ घरेलु कार्य अधिक रहने से व्यस्तता बढ़ेगी। मध्यान का समय धन लाभ के अवसर भी मिलेंगे परन्तु आशा के अनुसार सफलता नहीं मिल पाएगी। घर में सजावट एवं बदलाव लाने के लिए समय एवं धन खर्च होगा। सन्तानो की जिद के चलते थोड़े असहज रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा कम रहने का पूरा लाभ मिल सकेगा। प्रतिष्ठा को लेकर आज आप अधिक संवेदनशील रहेंगे। अविवाहितो को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे। नौकरी पेशा जातको को थोड़ी परेशानी रहेगी। संध्या का समय एकांत वास में बिताना पसंद करेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज का दिन भी थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा। संबंधो में चाह कर भी मधुरता नहीं रख पाएंगे। परिजनों से बात-बात पर मतभेद बनेंगे। गलतफहमियां भी आज अधिक परेशान करेंगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से अधिक ध्यान देना पड़ेगा। आज आपके हिस्से का लाभ कोई अन्य व्यक्ति ले सकता है। संभावित अनुबंध निरस्त होने से मन भारी रहेगा। धन लाभ के लिए किसी की मान गुहार करनी पड़ेगी। लंबी यात्रा की योजना स्थगित करनी पड़ सकती है। पारिवारिक खर्च अधिक बढ़ने से परेशानी होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके अपने ही बनते कार्यो में अड़चन डाल सकते है जिससे नया विवाद खड़ा होगा। धन को लेकर किसी से मामूली विवाद गंभीर रूप धारण कर सकता है इसलिए धन सम्बंधित मामलो को प्राथमिकता से निपटाएं। कार्य व्यवसाय में धन लाभ होते होते आगे के लिए टलेगा। खर्च यथावत बने रहने से आर्थिक समस्या बनेगी। अनावश्यक विषयो की चर्चा से दूरी बना कर रखे अन्यथा हास्य के पात्र बन सकते है। सामाजिक क्षेत्र पर स्वयं को बड़ा दिखाना भविष्य में मुसीबत खड़ी करेगा। परिजनों के लिए समय निकालें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपको संयमित व्यवहार करने की सलाह है। स्वाभाव में उग्रता रहने से स्वयं जनों से मन दुःख के प्रसंग बन सकते है। आपके कार्य करने का तरीका किसी अन्य के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। बिना बात बोलने अथवा सलाह देने के कारण सम्मान में कमी आएगी। कार्य परिश्रम के बाद भी अधरे रहेंगे। धन आवश्यकता के समय नहीं मिलने पर निराशा होगी। भाग-दौड़ करने के बाद किसी से अल्प मात्रा में मदद मिल जायेगी। परिजनों के विपरीत व्यवहार की अनदेखी करना ही बेहतर रहेगा। आध्यात्म से जुड़े शांति मिलेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से बेहतर अनुभव करेंगे। दिन के आरम्भ में किसी इच्छित कार्य के बनने से मन में उत्साह बढेगा। व्यवहार में भी मधुरता रहने से आसानी से अपने कार्य निकाल सकेंगे। थोड़ी बहुत स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। घर में अथवा कार्य क्षेत्र पर बड़बोलापन व्यर्थ की समस्या खड़ी ना करे इसलिए सोच समझ कर ही अपनी बात रखे अथवा मौन ही रहें। दोपहर के बाद कार्यो में बाधा आने लगेगी। सरकारी अथवा पुरानी योजनाओं में धन फंस सकता है। लेन देन करते समय सावधानी रखें। परिवार में आपसी मतभेद उभर सकते है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपको मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में शारीरिक रूप से समर्थ रहेंगे फिर भी आलस्य अधिक रहने से उत्साह की कमी रहेगी। परिवार में भी गर्मागर्मी का वातावरण रहने से असहजता होगी। परन्तु मध्यान तक स्थिति सुधरने लगेगी अपना उत्तरदायित्व समझेंगे किसी विशिष्ट व्यक्ति के मार्गदर्शन से कार्य क्षेत्र पर लाभ के अनुबंध मिलेंगे। सेहत भी धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगी। सहकर्मियों का साथ मिलने से कार्य निश्चित अवधि में पूर्ण कर लेंगे। संध्या के समय धन लाभ होगा मनोरंजन पर खर्च भी रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपके मन के विचार थोड़ी-थोड़ी देर में बदलते रहेंगे जिससे कोई भी ठोस निर्णय लेने में दिक्कत आएगी। परन्तु फिर भी आज आपका ध्यान सुख के साधनों की हर हाल में वृद्धि करने में रहेगा। अनैतिक साधनो से लाभ पाने के प्रलोभन भी मिल सकते है परन्तु इनसे बच कर रहे भविष्य की हानि से भी बचेंगे। लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु अनिर्णय की स्थिति के कारण इनका पूर्ण लाभ नहीं ले पाएंगे। अधिकांश कार्य आगे के लिए टलेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर आपकी छवि धनवानों जैसी रहेगी फिर भी आडंबर से दूर रहें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपको किसी ना किसी कारण मानसिक क्लेश बना रहेगा। प्रत्येक कार्य को देख-भाल कर ही करेंगे फिर भी सफलता निश्चित नहीं रहेगी। सरकारी दखल बढ़ने से कार्य क्षेत्र पर दवाब रहेगा। हाथ लिए अनुबंध समय पर पूर्ण करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। आज आप किसी को भी खुश करने में असफल रहेंगे। काम का बोझ अधिक रहने के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ाहट रहेगी जिससे प्रियजनों से दूरी बढ़ना संभव है। आज आप पुराने कार्यो को पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दे इसके बाद ही नए कार्य हाथ लें। परिजनों की बात मानने में ही भलाई है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज घर एवं सामाजिक क्षेत्र पर आपके विचारों को पसंद किया जाएगा। अनजान लोग भी आपकी बातों से प्रभावित होंगे नए मित्र एवं जनसंपर्क बनेंगे। सेहत भी आज अच्छी रहेगी परन्तु मध्यान के बाद दर्द की शिकायत रह सकती है। कार्य क्षेत्र पर अपने बल पर कार्य करेंगे। आज किसी से मदद अथवा शिफारिश नहीं लेंगे। पुराने रुके हुए कार्यो में आश्चर्यजनक रूप से गति आएगी। धन लाभ भी आकस्मिक ही होगा। बीच-बीच में मनोरंजन के अवसर मिलने से मन हल्का रहेगा। परिजन सहयोग करेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आनंददायक रहेगा। आज आप लगभग प्रत्येक क्षेत्र पर सफल रहेंगे। सफलता के पीछे परिजनों का भी विशेष योगदान रहेगा फिर भी आज स्वार्थ की मनोवृत्ति अधिक रहने से किसी का अहसान नहीं मानेंगे। महिला मित्रो से ज्यादा नजदीकी के कारण समाज में निंदा हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहतर सिद्ध होगा। व्यापारियों के लिए आज का दिन कुछ ख़ास करेगा। मनोरंजन के साथ-साथ तामसी वृतियो में वृद्धि होगी। घर का वातावरण सामान्यतः शांत ही रहेगा फिर भी रंग में भंग ना पड़े इसका ध्यान रखे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपकी अपेक्षाओं के अनुसार रहेगा। सामाजिक एवं पारिवारिक क्षेत्र पर आज आप भाग्यशाली माने जाएंगे। आपके अधिकांश कार्य सरलता से बनते चले जाएंगे। जायदाद सम्बंधित कार्यो को आज करना शुभ रहेगा। सरकार की तरफ से लाभदायक समाचार मिल सकता है। विदेश सम्बंधित कार्यो में भी सफलता सुनिश्चित रहेगी। धार्मिक क्षेत्र पर योगदान के लिए सम्मानित किए जाएंगे। परिवार में भी आज आपको विशेष स्नेह एव सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। धन लाभ में थोड़ा विलम्ब हो सकता है।
—————————–🙏 राधे राधे 🙏

उत्तराखंड के लोंगो दिल्ली मे बैठे बैठे पलायन रोकना
#चंडीगढ़ मे फेसबुक चला कर उत्तराखंड का विकास करना या देहरादून मे बिस्तर मे पड़े पड़े सरकार से पूछना कि पहाड़ मे क्या विकास हुआ है
हम #हिमाचल से कंपेर करते है पर कभी ये नहीं सोचते कि हिमाचल के लोगों का अपने प्रदेश के विकास में कितना अधिक योगदान है l हिमाचल के गाँव मे उत्तराखंड से कम सड़के पहुंची है , उत्तराखंड से कम जगह पानी है , उत्तराखंड से जादा जंगली जानवर की दहसत है, परंतु वहाँ के लोग इस बहाने कभी अपना पहाड़ छोड़कर शहर नही आये वही रहे और टूरिज्म खेती फलों और जूस की ऐसी पैदावार की उन्हे अब कहीं शहर जाने की जरूरत नहीं होती l सरकार भी आपकी मदद तभी करती है जब आप खुद की करने को तैयार रहते है , , हमारे पहाड़ मे हर कोई कहता है पलायन रोको , पर वो रुकेगा कैसे , वो आप खुद ही रोक सकते हो
हम खुद की सारी जिंदगी पहाड़ मे रहकर , फौज मे भर्ती होते है और फिर #पहाड़ #छोड़कर कोटद्वार, रामनगर, देहरादून, ऋषिकेश बस जाते है l
हम खुद ही सारी जिंदगी पहाड़ मे रहकर शिक्षक बन जाते है और फिर पहाड़ छोड़ के रामनगर, कोटद्वार, देहरादून, ऋषिकेश बस जाते है
#चलिए मान लेते है , सबको अधिकार है अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का , शहरों मे जाने का
पर दिक्कत तब आती है जब हम रिटायर होने के बाद भी पहाड़ों मे जाना नही चाहते l
क्या हमने खुद से ये सवाल करा कि देहरादून जैसे शहरों मे सबसे जादा प्लॉट , घर बनाने वाले फौज , शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारि ही क्यों होते है , क्या वो जीवन मे सब काम खत्म करने के बाद पहाडों मे नही बस सकते थे पर हमने खुद से सवाल करना बंद करना सीख लिया और सरकार पर सारा ठीकरा फोड़ने की आदत बना ली
सरकार से सवाल करते रहना चाहिए , ये एक स्वास्थ्य लोकतंत्र मे बहुत जरूरी है , पर ये भी जरूरी है कि हम खुद अपनी भी जिम्मेदारी समझे l
हो सके तो पहाड़ मे रहकर #रोजगार के अवसर पैदा करे

और हम किसी मजबूरी से पलायन कर चुके है तो खुद से प्रण ले कि जिस दिन इस काबिल हो गए पहाड़ वापस लौटकर वहा रोजगार के अवसर जरूर पैदा कर सके तो भी करेंगे
आगे रिटायर होंगे तो देहरादून, कोटद्वार, हलद्वानी , रामनगर मे मकान ना बनाकर अपने गाँव को आबाद करेंगे। सरकार को भी देहरादून से गैरसैंण शिफ्ट करना ही होगा तभी पहाड़ का भला होगा अन्यथा देहरादून में बैठी सरकारों में दिल्ली में बैठे आकाओं के ही प्यादे हैं। 
यदि हम सबने पहाड़ संवारने की सोच विकसित कर ली तभी जाकर #उत्तराखंड का विकास संभव है , नहीं तो हम जिंदगी भर सरकारों को कोसते रहेंगे यही नियति है (साभार)

प्रश्न ये नहीं है कि बहुत पहले बता दिया था कि जोशीमठ ओलडलैंण्डस्लाईड डिपोजिट यानी पुराने हिमोढ़ भ्रंस पर बसा शहर है। प्रश्न ये है कि अब क्या उपचार करें!! अब जोशीमठ शहर का जो एक चौथाई भाग पूरी तरह रैपचर हो गया और जीवन भर की पूंजी लग कर बने लोगों के मकान दरारों से ध्वस्त हो रहे हैं उनका पुनर्वास कहां और कैसे करें त्वरित सहयोग सहायता कैसे करें। क्या फैब्रिकेटेड मकान बन सकते हैं या जोशीमठ के बेघर हो चुके लोगों को खाली हो चुके गांवों वीरान गांवों में शिफ्ट किया जा सकता है इस पर भी चर्चा हो। और बाकी बचे हुए शहर को सुरक्षित करने के लिए क्या उपचार करें!

जब से औली में झील बनी क्या झील और वहां की बर्फ के पानी का सीपेज भी जोशीमठ के नीचे से बजबजा रहा है? क्या जोशीमठ शहर के पिटों को बंद कर वहां सीवरेज सिस्टम बनाना चाहिए कि नहीं।

जोशीमठ में पेड़ों का अधिकाधिक रोपण किया जाना चाहिए जैसे चक्रधर तिवारी जी ने गोपेश्वर में कर रखा है। साथ ही जोशीमठ की नालियों व मोटर सडकें अतिक्रमण मुक्त करनी होंगी। 

अलकनंदा नदी के बायें भाग से हो रहे कटाव रोकने के लिए जोशीमठ की ओर पहाड़ियों पर चैकडैम बनाने होंगे।

जोशीमठ शहर पौराणिक धार्मिक ऐतिहासिक मठ मंदिर का शहर है और सीमावर्ती सामरिक महत्व की दृष्टि से भी अति संवेदनशील है। इसलिए इस शहर की बसासत वैज्ञानिक दृष्टि से हो प्लांड हो वहां दो मंजिल से अधिक ऊंचे मकान न बने। इसका विशेष अनुपालन हो। वहां फैब्रिकेटेड मकान बनाने पर फोकस होना चाहिए।

जोशीमठ शहर के नीचे सीपेज कौन सा पानी हो रहा है इस बात की जानकारी जोशीमठ के साठ सतर वर्ष के कोई सामान्य अनुभवी नागरिक भी बता देंगे। और वैज्ञानिक भी इन दिनों वहां हैं ही।

जोशीमठ के दस किमी नीचे भू गर्भ में टनल बन चुकी है। जो छति होनी थी हो चुकी है। वहां टनल लगभग पूरी बन चुकी है इसलिए अब परियोजना कार्य आगे रोकना कितना औचित्य पूर्ण होगा ये देखने वाली बात है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को अब मारवाड़ी बाईपास बनाना ठीक नहीं होगा इसलिए इस राजमार्ग को हेलंग से अलकनंदा नदी के दायीं ओर पल्ली पार सिफ्ट करना होगा जो जेपी हाईड्रो प्रोजेक्ट वाली रोड़ पर मिलाई जाय।

बस इतनी बात के लिए इन दिनों वहां इतने बड़े भू वैज्ञानिक वैज्ञानिक भूगर्भीय वैज्ञानिक अनेक तरह के पर्यवेक्षक भी लगे हुए हैं।

वहीं जोशीमठ आपदा पर विकास विरोधी गिद्ध भी मंडरा रहे हैं वे हर जगह झंडे डंडे लिए विकास कार्यों का विरोध करते हुए मिल जायेंगे विकास विरोध ही उनका रोजगार है वे आंदोलन जीवी हैं। उनके ऐसे कार्य से विकास की गति रूकती है और जोशीमठ का पर्यटन उद्योग समाप्त हो सकता है। इसलिए जोशीमठ के नागरिकों को उनकी चालों से बचते हुए इस आपदा में सरकार से अधिकाधिक लाभ लेने और भविष्य की सुदृढ़ कार्य योजना बनाने पर ध्यान देना होगा। ताकि यह शहर वर्तमान ज्वलंत समस्या से उबर कर पुनः नये रुप में विकसित हो। ✍️हरीश मैखुरी
breakinguttarakhand.com