अंतर्राष्ट्रीय बाजरा या मिलेट वर्ष 2023.
भारत सरकार की अनुशंसा पर यूएन ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया गया है। इसका कारण बाजरे से पैदा होने वाले फूड प्रॉडक्ट को बढ़ावा देना है ताकि वैश्विक बीमारियों पर नियन्त्रण किया जा सके.!
आज हम सबसे ज्यादा बाजरा पैदा करते हैं लेकिन खान पान में इसका प्रयोग कम करते जा रहे हैं.! जबकि खाने के मामले में सबसे ज्यादा फायदेमंद बाजरा है.!
जहां तक बाजरे के गुणों की बात है..? सभी खाने के अनाजों में सबसे गुणकारी है.! बाजरे में फाइबर्स पर्याप्त मात्रा में होते हैं जो हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं। प्रोटीन और अमीनो अम्ल भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं। बाजरे में कैंसर कारक टॉक्सिन भी नहीं बनते हैं जो दूसरे धानो में बनते हैं..!
बाजरे से शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है जिससे शरीर चुस्त और फुर्तिला बना रहता है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है जो स्वस्थ दिल के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है..!
बाजरा डायबिटीज में भी उपयोगी है.! ज्यादा वजन वालों के लिए यह रामबाण औषधि है क्योंकि हमारे वजन को नियंत्रित रखता है.! त्वचा और बालों के लिए भी यह खास उपयोगी है.! अस्थमा के रोगी को बाजरे का उपयोग करना चाहिए.! यह शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर शरीर को स्वस्थ रखता है..!
इतना गुणकारी होने के बाद भी हम बाजरे को भोजन से दूर करते जा रहे हैं। खाली कागजों में बाजरा वर्ष मनाने से कुछ नहीं होगा.! बाजरे से उत्पन होने वाले खाद्य पदार्थों को भोजन में शामिल करके ही स्वस्थ हो सकते हैं.!
*😡🤷♂️अजब-गजब खेल🤷♂️😡*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*😈 महान अर्थशास्त्री 😡मनमोहन सिंह की सरकार में, 😈लालू की लड़की 😡मीसा भारती दिल्ली में एक ही कमरे में 🤷🏻♂️21 कंपनी चलाती थी।*
*😡सिर्फ कागजों पर 6000 करोड़ की मालकिन बन गई। तब देश में अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत थी, 🇮🇳अब वो मोदी सरकार ने बंद करा दिया तो 😈मंदी आ गई? ??*
*जब अर्थशास्त्री जी ने 🇮🇳अटल जी से देश का चार्ज लिया, तब देश की GDP 8.4 %थी और जब 😡अर्थशास्त्री जी ने चार्ज छोड़ा तब GDP 4.2% , 😈फिर भी कुछ लोगों को महान अर्थशास्त्री लगते हैं जो 😡धृतराष्ट्र की भांति मुल्क लुटते देखता रहे *
*🤷🏻♂️चीन की सीमा से सटा अपना सिक्किम, जहाँ चीन के डर से ढंग की सड़कें 😈कांग्रेस नहीं बनवा पाती थी, 🇮🇳मोदीजी ने वहां एयरपोर्ट बनवा दिया…!!*
*🤷🏻♂️GDP पर ज्ञान पेलने वाले बन्धुओं :- पिछले 3 महीने से देश के 65% हिस्से में बाढ़ की स्थिति थी…!!! कॉमन सेंस की बात है!!! GDP घटेगी, बढ़ेगी नहीं!! पूरी दुनिया ये देखकर हैरान है कि विश्व महाशक्ति चीन से हांगकांग नहीं संभल रहा और भारत के कश्मीर में शांति है!!!*
*🤷🏻♂️किस किस को याद है??*
*😈जब मनमोहन सिंह ने एक साधु के कहने पर क़ि यहां 1000 टन सोना दबा हुआ है, खुदवाना शुरू कर दिया था??? 🤷🏻♂️गजब का अर्थशास्त्र??*
*🤷🏻♂️मूर्खता की हद…देखो!! जिस धारा 370 के कारण SC का आदेश कश्मीर में लागू नहीं होता था…!! 😈उसी धारा को बहाल करने की याचिका SC ने स्वीकार कर ली?? 😡है न, गजब न्याय प्रक्रिया?*
*🤷🏻♂️GDP गिरने को लेकर ज्यादा चिंता न करें, जो शख़्स 72 साल पुरानी बीमारी कश्मीर को एक झटके में ठीक कर सकता है, वो GDP भी संभाल ही लेगा!!!*
*🇮🇳उसकी नीयत साफ है।वो 😈चोरों को उनकी गर्दन से पकड़ रहा है, उनके हलक में हाथ डालके लूट का पैसा वापस ला रहा है।
*😈एक अर्थशास्त्री जब पीएम था शहर शहर आतंकवादियों के बम विस्फोट होते थे, और पाकिस्तान कश्मीर मांग रहा था, अब चाय वाला पीएम है आतंकवादियों को आल आउट किया जा रहा है और पाकिस्तान आटा मांग रहा है। इसलिए रवीश जैसे और द वायर जैसे मीडिया के प्रौपेगैण्डा को समझें।*
*😈काली कमाई बंद हो जाने से लोगों की क्रय शक्ति घटी है। इसी परिवर्तन को अर्थशास्त्र की भाषा में आर्थिक मंदी कहते हैं।*
*😈जिस जमाने में एक प्रधानमंत्री ने कहा था ” रुपये पेड़ पर नहीं उगते”…!! 😈उसी जमाने में उसका चहेता वित्त मंत्री गमलों में रुपये उगा रहा था…!!*
*🇮🇳देश केवल बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, देश का ट्रांसफॉरमेशन हो रहा है। चोरों डकैतों की बनाई कुव्यवस्था से बाहर निकल एक ईमानदार, पारदर्शी व्यवस्था को अपना रहा है।*
*😈काले धन की पोषित अर्थव्यवस्था को ठोकर मार देश 🇮🇳नये भारत के निर्माण की ओर अग्रसर है।*
*🤷🏻♂️थोड़ा सा कंपन स्वाभाविक है और ये थोड़ा सा कंपन ही अपने आप में दृढ़ अर्थव्यवस्था की आहट का द्योतक है।*
*👍धन्यवाद🙏* (साभार)